ETV Bharat / state

मोबाइल के लॉक और IMEI नंबर क्रेक करने वाले 4 दुकानदार गिरफ्तार, 250 से ज्यादा मोबाइल जब्त - 4 IMEI number crackers arrested - 4 IMEI NUMBER CRACKERS ARRESTED

जयपुर की कोतवाली थाना पुलिस और डीएसटी नॉर्थ की टीम ने रायसर प्लाजा में 4 दुकानदारों को मोबाइल लॉक और आईएमईआई नंबर क्रेक करने के आरोप में गिरफ्तार किया गया है. इनके सॉफ्टवेयर डिवाइस समेत 250 से अधिक मोबाइल जब्त किए गए हैं.

4 IMEI number crackers arrested
IMEI नंबर क्रेक करने वाले 4 गिरफ्तार (ETV Bharat Jaipur)
author img

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Jul 2, 2024, 4:38 PM IST

Updated : Jul 2, 2024, 9:11 PM IST

पुराने IMEI नंबर क्रेक कर नए मोबाइल में इंस्टॉल करने वाले 4 दुकानदार गिरफ्तार (ETV Bharat Jaipur)

जयपुर. राजधानी की कोतवाली थाना पुलिस और डीएसटी नॉर्थ की टीम ने रायसर प्लाजा में बड़ी सर्च की कार्रवाई को अंजाम दिया है. पुलिस ने मोबाइलों के लॉक और IMEI नंबर क्रेक करने वाले 4 दुकानदारों को गिरफ्तार किया है. आरोपियों के कब्जे से कंप्यूटर, डेस्कटॉप, लॉक तोड़ने और IMEI नंबर क्रेक करने वाले सॉफ्टवेयर डिवाइस समेत 250 से अधिक मोबाइल जब्त किए गए हैं. करीब 100 से अधिक बदले गए मोबाइल के IMEI नंबर का रिकॉर्ड भी ट्रेस आउट किया गया है.

डीसीपी नॉर्थ राशि डोगरा के मुताबिक मोबाइल के लॉक अनलॉक करने और आईएमईआई (IMEI) नंबर क्रेक करने वालों के खिलाफ विशेष अभियान चलाकर कार्रवाई को अंजाम दिया गया है. पुलिस की टीम ने रायसर प्लाजा में निगरानी रखते हुए सूचना संकलन कर परंपरागत पुलिसिंग, सूचना तंत्र और तकनीकी रूप से जानकारी प्राप्त करके बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया है. रायसर प्लाजा में आधा दर्जन से अधिक दुकानदारों के खिलाफ कार्रवाई करते हुए मोबाइल के लॉक अनलॉक करने और आईएमईआई नंबर तोड़ने वाले दुकानदारों को गिरफ्तार किया गया है. मामले में 4 आरोपियों को गिरफ्तार करके उनके पास कंप्यूटर, डेस्कटॉप, सॉफ्टवेयर डिवाइस समेत 250 से अधिक पुराने मोबाइल जब्त किए गए हैं.

पढ़ें: तीन थानों की पुलिस ने गिरफ्तार किए 16 साइबर ठग, 29 मोबाइल, कई सिम और फर्जी एटीएम कार्ड जब्त - 16 cyber thugs arrested

पुलिस के मुताबिक सभी आरोपी एक जैसी कार्य प्रणाली को अपनाकर मोबाइल फोन का लॉक तोड़ने और आईएमइआई नंबर क्रेक करने का काम करते थे. आरोपी अपने कंप्यूटर सिस्टम में सॉफ्टवेयर इंस्टॉल करके रखते थे. 20 से 25 हजार रुपए की कीमत के सॉफ्टवेयर डिवाइस का उपयोग कर रहे थे. जिस मोबाइल का लॉक अनलॉक करना होता था या आईएमइआई नंबर क्रेक करना होता था, उस मोबाइल को सॉफ्टवेयर डिवाइस से केबल के माध्यम से कनेक्ट करते थे. डिवाइस को कंप्यूटर से कनेक्ट करके कंप्यूटर में इंस्टॉल सॉफ्टवेयर के माध्यम से मोबाइल का लॉक अनलॉक कर देते थे.

पढ़ें: जल्द ही सिम कार्ड और आईएमईआई नंबर बदलने के बावजूद लग जाएगा चोरी के मोबाइल का पता

आईएमईआई नंबर इस प्रक्रिया के माध्यम से क्रैक करके सॉफ्टवेयर के माध्यम से दूसरे मोबाइल के आईएमइआई नंबर मोबाइल हैंडसेट में इंस्टॉल कर देते थे. आरोपियों की ओर से पुराने कीपैड या स्मार्टफोन जो की डेड हो चुके होते हैं, उनके आईएमइआई नंबर सॉफ्टवेयर के माध्यम से दूसरे मोबाइल हैंडसेट में रन कर देते थे. आरोपियों की ओर से जयपुर में मानसरोवर, मालवीय नगर, जगतपुरा, चार दरवाजा, झोटवाड़ा, राजा पार्क समेत अन्य स्थानों के ग्राहकों के मोबाइलों के लॉक अनलॉक और आईएमइआई नंबर क्रैक करना सामने आया है. जयपुर शहर के अलावा ग्रामीण क्षेत्र के आसपास के इलाकों के भी ग्राहक बनाकर यह काम किया जा रहा था.

पढ़ें: अनचाही वाणिज्यिक कॉल व एसएमएस पर ₹10,000 जुर्माना लगाने का प्रस्ताव

पुलिस के मुताबिक इंदिरा बाजार स्थित रायसर प्लाजा में कोतवाली थाना और डीएसटी नॉर्थ टीम ने संयुक्त रूप से करवाई करते हुए आधा दर्जन से अधिक दुकानों में छापेमारी की. दुकानों से कंप्यूटर सामग्री डेस्कटॉप, सॉफ्टवेयर डिवाइस बरामद करके कंप्यूटर सिस्टम चेक किए गए. चेक करने पर कंप्यूटर और सॉफ्टवेयर डिवाइस के माध्यम से मोबाइल फोन के लॉक तोड़ने और आईएमइआई नंबर क्रैक करने के प्रमाण कंप्यूटर सिस्टम में पाए गए. इसके बाद पुलिस ने 4 दुकानदारों के खिलाफ मामला दर्ज करके गिरफ्तार किया है. पुलिस ने आरोपी अतुल गुप्ता, लोकेश गर्ग, गौतम सैनी और महेश मूरजानी को गिरफ्तार किया है. कार्रवाई में हेड कांस्टेबल जगदीश और कांस्टेबल सोनू सिंह की विशेष भूमिका रही है.

पुराने IMEI नंबर क्रेक कर नए मोबाइल में इंस्टॉल करने वाले 4 दुकानदार गिरफ्तार (ETV Bharat Jaipur)

जयपुर. राजधानी की कोतवाली थाना पुलिस और डीएसटी नॉर्थ की टीम ने रायसर प्लाजा में बड़ी सर्च की कार्रवाई को अंजाम दिया है. पुलिस ने मोबाइलों के लॉक और IMEI नंबर क्रेक करने वाले 4 दुकानदारों को गिरफ्तार किया है. आरोपियों के कब्जे से कंप्यूटर, डेस्कटॉप, लॉक तोड़ने और IMEI नंबर क्रेक करने वाले सॉफ्टवेयर डिवाइस समेत 250 से अधिक मोबाइल जब्त किए गए हैं. करीब 100 से अधिक बदले गए मोबाइल के IMEI नंबर का रिकॉर्ड भी ट्रेस आउट किया गया है.

डीसीपी नॉर्थ राशि डोगरा के मुताबिक मोबाइल के लॉक अनलॉक करने और आईएमईआई (IMEI) नंबर क्रेक करने वालों के खिलाफ विशेष अभियान चलाकर कार्रवाई को अंजाम दिया गया है. पुलिस की टीम ने रायसर प्लाजा में निगरानी रखते हुए सूचना संकलन कर परंपरागत पुलिसिंग, सूचना तंत्र और तकनीकी रूप से जानकारी प्राप्त करके बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया है. रायसर प्लाजा में आधा दर्जन से अधिक दुकानदारों के खिलाफ कार्रवाई करते हुए मोबाइल के लॉक अनलॉक करने और आईएमईआई नंबर तोड़ने वाले दुकानदारों को गिरफ्तार किया गया है. मामले में 4 आरोपियों को गिरफ्तार करके उनके पास कंप्यूटर, डेस्कटॉप, सॉफ्टवेयर डिवाइस समेत 250 से अधिक पुराने मोबाइल जब्त किए गए हैं.

पढ़ें: तीन थानों की पुलिस ने गिरफ्तार किए 16 साइबर ठग, 29 मोबाइल, कई सिम और फर्जी एटीएम कार्ड जब्त - 16 cyber thugs arrested

पुलिस के मुताबिक सभी आरोपी एक जैसी कार्य प्रणाली को अपनाकर मोबाइल फोन का लॉक तोड़ने और आईएमइआई नंबर क्रेक करने का काम करते थे. आरोपी अपने कंप्यूटर सिस्टम में सॉफ्टवेयर इंस्टॉल करके रखते थे. 20 से 25 हजार रुपए की कीमत के सॉफ्टवेयर डिवाइस का उपयोग कर रहे थे. जिस मोबाइल का लॉक अनलॉक करना होता था या आईएमइआई नंबर क्रेक करना होता था, उस मोबाइल को सॉफ्टवेयर डिवाइस से केबल के माध्यम से कनेक्ट करते थे. डिवाइस को कंप्यूटर से कनेक्ट करके कंप्यूटर में इंस्टॉल सॉफ्टवेयर के माध्यम से मोबाइल का लॉक अनलॉक कर देते थे.

पढ़ें: जल्द ही सिम कार्ड और आईएमईआई नंबर बदलने के बावजूद लग जाएगा चोरी के मोबाइल का पता

आईएमईआई नंबर इस प्रक्रिया के माध्यम से क्रैक करके सॉफ्टवेयर के माध्यम से दूसरे मोबाइल के आईएमइआई नंबर मोबाइल हैंडसेट में इंस्टॉल कर देते थे. आरोपियों की ओर से पुराने कीपैड या स्मार्टफोन जो की डेड हो चुके होते हैं, उनके आईएमइआई नंबर सॉफ्टवेयर के माध्यम से दूसरे मोबाइल हैंडसेट में रन कर देते थे. आरोपियों की ओर से जयपुर में मानसरोवर, मालवीय नगर, जगतपुरा, चार दरवाजा, झोटवाड़ा, राजा पार्क समेत अन्य स्थानों के ग्राहकों के मोबाइलों के लॉक अनलॉक और आईएमइआई नंबर क्रैक करना सामने आया है. जयपुर शहर के अलावा ग्रामीण क्षेत्र के आसपास के इलाकों के भी ग्राहक बनाकर यह काम किया जा रहा था.

पढ़ें: अनचाही वाणिज्यिक कॉल व एसएमएस पर ₹10,000 जुर्माना लगाने का प्रस्ताव

पुलिस के मुताबिक इंदिरा बाजार स्थित रायसर प्लाजा में कोतवाली थाना और डीएसटी नॉर्थ टीम ने संयुक्त रूप से करवाई करते हुए आधा दर्जन से अधिक दुकानों में छापेमारी की. दुकानों से कंप्यूटर सामग्री डेस्कटॉप, सॉफ्टवेयर डिवाइस बरामद करके कंप्यूटर सिस्टम चेक किए गए. चेक करने पर कंप्यूटर और सॉफ्टवेयर डिवाइस के माध्यम से मोबाइल फोन के लॉक तोड़ने और आईएमइआई नंबर क्रैक करने के प्रमाण कंप्यूटर सिस्टम में पाए गए. इसके बाद पुलिस ने 4 दुकानदारों के खिलाफ मामला दर्ज करके गिरफ्तार किया है. पुलिस ने आरोपी अतुल गुप्ता, लोकेश गर्ग, गौतम सैनी और महेश मूरजानी को गिरफ्तार किया है. कार्रवाई में हेड कांस्टेबल जगदीश और कांस्टेबल सोनू सिंह की विशेष भूमिका रही है.

Last Updated : Jul 2, 2024, 9:11 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.