सिरमौर: औद्योगिक क्षेत्र कालाअंब में एक बेकाबू ट्राला 4 बाइकों को रौंदते हुए निकल गया. यह हादसा पुलिस थाना कालाअंब के तहत जोहड़ो में बस स्टैंड के पास हुआ. इस हादसे का सीसीटीवी फुटेज भी सामने आया है.
सीसीटीवी फुटेज में साफ दिख रहा है कि ट्राला चालक अपने आगे चल रही बाइकों को घसीटता हुआ ले गया. हादसे में चार लोगों के घायल होने की जानकारी है. यह हादसा शुक्रवार को पेश आया. फिलहाल घायल लोगों का उपचार चल रहा है, जिसमें से एक की हालत गंभीर बताई जा रही है.
सभी घायल औद्योगिक इकाइयों में काम करते हैं. जानकारी के मुताबिक कालाअंब से एक ट्राला त्रिलोकपुर की ओर जा रहा था. इसी बीच जोहड़ो के पास पहुंचते ही ट्राला बाइक सवारों को रौंदते हुए आगे निकल गया. आगे जाकर यही ट्राला नाले में जा गिरा और अपने साथ बाइकों को भी ले गया.
इस हादसे के बाद मौके पर अफरा-तफरी मच गई और लोग एकत्रित हो गए. इस हादसे की जानकारी पुलिस को दी गई. जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची. वहीं, घायलों की पहचान रजत उम्र 25 साल निवासी शाहबाद कुरुक्षेत्र हरियाणा, सुभाष उम्र 21 साल निवासी राजस्थान, सुनील उम्र 27 साल निवासी कांगड़ा और अमित चौहान उम्र 48 साल निवासी नाहन के रूप में हुई है.
कालाअंब पुलिस ने ट्रक चालक अभिनंदन निवासी चंबा के खिलाफ केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. कालाअंब पुलिस थाने के प्रभारी भागीरथ शर्मा ने जानकारी देते हुए कहा "पुलिस हादसे के कारणों की जांच में जुट गई है. वहीं, घायलों का उपचार अस्पताल में जारी है."
ये भी पढ़ें: हिमाचल में इस दिन हटेगी पानी के नए कनेक्शनों पर लगी रोक, जलस्तर गिरने पर लिया था फैसला