ETV Bharat / state

सैपऊ-बाड़ी मार्ग की पार्वती रपट पर चली 2 फीट की चादर, पार्वती बांध के खोले 4 गेट - water on parvati Rapat

पार्वती बांध के कैचमेंट एरिया में पानी की अधिक आवक होने की वजह से चार गेट खोलकर पानी पार्वती नदी में रिलीज किया गया है, जिससे सैपऊ-बाड़ी मार्ग स्थित पार्वती रपट पर 2 फीट तक की पानी की चादर चलने लगी है.

WATER ON PARVATI RAPAT
पार्वती रपट पर चली चादर (Photo : ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Aug 22, 2024, 8:58 PM IST

पार्वती रपट पर चली चादर (Video : ETV Bharat)

धौलपुरः पार्वती डैम के चार गेट खोलकर जल संसाधन विभाग ने 4608 क्यूसेक पानी रिलीज किया है. पार्वती नदी में छोड़ा गया पानी सैपऊ-बाड़ी मार्ग स्थित पार्वती रपट पर पहुंच गया है. रपट पर करीब 2 फीट की पानी की चादर चल रही है. देर रात तक पानी मालोनी और सखवारा घाट की रपट पर पहुंच जाएगा. ऐसे में पुलिस और प्रशासन सतर्क हो गया है. प्रशासन ने संबंधित हल्का पटवारी, गिरदावर व सरपंचों को निगरानी रखने के लिए पाबंद किया है.

जल संसाधन विभाग के अधीक्षण अभियंता राजकुमार सिंघल ने बताया कि पार्वती बांध के कैचमेंट एरिया में पानी की अधिक आवक होने की वजह से चार गेट खोलकर पानी पार्वती नदी में रिलीज किया गया है. बांध की भराव क्षमता 223.41 मीटर से महज 6 सेंटीमीटर खाली है. उन्होंने बताया कि गेज मेंटेन करने के लिए चार गेट खोलकर पानी डिस्चार्ज किया गया है. पार्वती नदी में पानी रिलीज होने से दो दर्जन से अधिक गांव प्रभावित हो सकते हैं. गुरुवार शाम को पानी सैपऊ-बाड़ी मार्ग स्थित पार्वती नदी की रपट पर पहुंच गया है. देर रात तक पानी मालोनी और सखवारा घाट तक पहुंच जाएगा.

इसे भी पढ़ें : पार्वती बांध के फिर खोले चार गेट, चार दर्जन गांवों पर बाढ़ का संकट - Four gates of Parvati dam

बता दें कि धौलपुर जिले में अभी तक 670 एमएम रिकॉर्ड बारिश हो चुकी है. पूर्वी राजस्थान में मानसून अभी सक्रिय है. आगामी दिनों में और बारिश होने की संभावना दिखाई दे रही है. बारिश से सबसे अधिक किसानों का नुकसान हुआ है. करीब 75 फीसदी किसानों की खरीफ फसल पूरी तरह से चौपट हो चुकी है. बारिश से धौलपुर शहर की करीब 40 कॉलोनी प्रभावित हुई हैं. कॉलोनियों में जल भराव के हालात बन गए हैं. लोगों का जनजीवन बुरी तरह से प्रभावित हो रहा है.

पार्वती रपट पर चली चादर (Video : ETV Bharat)

धौलपुरः पार्वती डैम के चार गेट खोलकर जल संसाधन विभाग ने 4608 क्यूसेक पानी रिलीज किया है. पार्वती नदी में छोड़ा गया पानी सैपऊ-बाड़ी मार्ग स्थित पार्वती रपट पर पहुंच गया है. रपट पर करीब 2 फीट की पानी की चादर चल रही है. देर रात तक पानी मालोनी और सखवारा घाट की रपट पर पहुंच जाएगा. ऐसे में पुलिस और प्रशासन सतर्क हो गया है. प्रशासन ने संबंधित हल्का पटवारी, गिरदावर व सरपंचों को निगरानी रखने के लिए पाबंद किया है.

जल संसाधन विभाग के अधीक्षण अभियंता राजकुमार सिंघल ने बताया कि पार्वती बांध के कैचमेंट एरिया में पानी की अधिक आवक होने की वजह से चार गेट खोलकर पानी पार्वती नदी में रिलीज किया गया है. बांध की भराव क्षमता 223.41 मीटर से महज 6 सेंटीमीटर खाली है. उन्होंने बताया कि गेज मेंटेन करने के लिए चार गेट खोलकर पानी डिस्चार्ज किया गया है. पार्वती नदी में पानी रिलीज होने से दो दर्जन से अधिक गांव प्रभावित हो सकते हैं. गुरुवार शाम को पानी सैपऊ-बाड़ी मार्ग स्थित पार्वती नदी की रपट पर पहुंच गया है. देर रात तक पानी मालोनी और सखवारा घाट तक पहुंच जाएगा.

इसे भी पढ़ें : पार्वती बांध के फिर खोले चार गेट, चार दर्जन गांवों पर बाढ़ का संकट - Four gates of Parvati dam

बता दें कि धौलपुर जिले में अभी तक 670 एमएम रिकॉर्ड बारिश हो चुकी है. पूर्वी राजस्थान में मानसून अभी सक्रिय है. आगामी दिनों में और बारिश होने की संभावना दिखाई दे रही है. बारिश से सबसे अधिक किसानों का नुकसान हुआ है. करीब 75 फीसदी किसानों की खरीफ फसल पूरी तरह से चौपट हो चुकी है. बारिश से धौलपुर शहर की करीब 40 कॉलोनी प्रभावित हुई हैं. कॉलोनियों में जल भराव के हालात बन गए हैं. लोगों का जनजीवन बुरी तरह से प्रभावित हो रहा है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.