नई दिल्लीः राजधानी दिल्ली के सोनिया विहार इलाके में चौहान पट्टी के पास यमुना नदी में नहाने गए चार लड़के नदी में डूब गए. सूचना मिलते ही पुलिस और दमकल की टीम मौके पर पहुंची. रेस्क्यू के लिए बोर्ड क्लब की टीम को बुलाया गया. तकरीबन 2 घंटे की मशक्कत के बाद तीन लड़के की बॉडी को निकाला जा चुका है. जबकि, चौथे का भी पता नहीं चल पाया है. सभी लड़के दिल्ली से सटे यूपी के लोनी के रहने वाले हैं.
बोट क्लब इंचार्ज हरीश कुमार ने बताया कि मंगलवार शाम तकरीबन 6 बजे यमुना नदी में कुछ लड़कों के डूबने की सूचना मिली. सूचना मिलते ही बोर्ड क्लब की टीम गोताखोर के साथ मौके पर पहुंची. नदी में तलाशी अभियान शुरू किया गया. करीब 2 घंटे की मशक्कत के बाद तीन लड़के की डेड बॉडी बरामद हुई है.
बताया जा रहा है कि इनके साथ एक लड़का और डूबा था, जिसकी तलाश की जा रही है. शव को पुलिस को सौंप दिया गया है.
यह भी पढ़ेंः 'स्पेन' जाने के लिए 09 लाख में तैयार करवाया नकली दस्तावेज, IGI एयरपोर्ट पर पकड़ा गया
मृतक लड़के की पहचान 16 वर्षीय आदित्य रावत, 17 वर्षीय शिवम यादव और 16 वर्षीय रमन के तौर पर हुई है. जबकि, 16 वर्षीय उदय आर्य का अभी कुछ पता नहीं चला है. सभी लड़के 10वीं की पढ़ाई कर रहे थे. पुलिस का कहना है कि शव को पोस्टमार्टम के लिए मोर्चरी में सुरक्षित रखवा दिया गया है. एक और लड़के के डूबने की आशंका जताई जा रही है. उसकी तलाश की जा रही है. वहीं, हादसे की सूचना मिलते ही परिजन मौके पर पहुंच गए हैं. उनका रोरो कर बुरा हाल है.
बोट क्लब इंचार्ज हरीश कुमार ने बताया कि रात होने की वजह से रेस्क्यू ऑपरेशन रुक गया है. चौथे लड़के का अब तक कोई पता नहीं चल पाया है. सुबह एक बार फिर रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू किया गया जाएगा और डूबे हुए बच्चे को भी ढूंढा जाएगा.
यह भी पढ़ेंः डॉक्टर सुसाइड मामले पर कोर्ट ने फैसला टाला, 26 को होगी सुनवाई