झांसी : पुलिस ने नकली नोट छापने वाले चार शातिरों को गिरफ्तार किया है. उनके कब्जे से नोट छापने की मशीन और ढाई लाख रुपये की नकली करेंसी बरामद की है. पकड़े गए युवकों में तीन स्टूडेंट हैं. बताया जा रहा है कि ये नकली नोट खुद छापते थे और लोकसभा चुनाव में इन नोटों को खपाने की फिराक में थे. नकली नोट पकड़े जाने की सूचना पर एटीएस सहित कई एजेंसियां ने युवकों से पूछताछ शुरू कर दी है. पकड़े गए युवकों में से एक का भाई मध्यप्रदेश पुलिस में तैनात बताया जा रहा है. पुलिस टीम ने इनके कब्जे से नकली नोट छापने के उपकरण भी बरामद किए हैं. पकड़े गए युवकों ने बताया कि यह लोग खुद नकली नोट छापकर चलाते थे और अपने एजेंटों को भी देते थे.
एसपी सिटी ज्ञानेंद्र कुमार सिंह ने बताया कि लोकसभा चुनाव के मद्देनजर लगातार चलाए जा रहे चेकिंग अभियान के तहत बीती रात सीपरी बाजार थाना पुलिस और स्वाट टीम बूढ़ा पुल पर चेकिंग कर रही थी. तभी संदिग्ध दशा में चार युवक दिखाई दिए. इन्हें रोककर तलाशी ली गई तो बैग से ढाई लाख रुपये की करेंसी बरामद हुई. जांच पड़ताल के दौरान पता चला कि यह नोट नकली हैं. पूछताछ में पकड़े गए युवकों ने बताया कि वे मध्य प्रदेश के रहने वाले हैं. इसमें पंकज कुमार मल्होत्रा (24) ग्वालियर से बीटेक कर रहा है. इसके अलावा अन्य तीन के नाम आशीष उर्फ आशिक जाटव (20), मनीष जाटव (30) और कमलकांत शिवहरे है. पुलिस की पूछताछ में इन चारों ने बताया कि यह काम करते हुए अभी ज्यादा दिन नहीं हुए थे. फरवरी से ही नकली नोट ठापने की शुरुआत की थी. पूछताछ में इन्होंने कुछ लोगों के शामिल होने की बात कही है. जिनकी गिरफ्तारी करने का प्रयास किया जा रहा है.
एसपी सिटी के मुताबिक इन चारों ने जिस शख्स से नकली नोट छापना सीखा था, उसके बारे में जानकारी हो गई है. उसे भी जल्द गिरफ्तार कर लिया जाएगा. बरामद नकली नोटों को लोकसभा चुनाव में खपाने की तैयारी थी.