ETV Bharat / state

IB जवान हत्या मामले में तीन और गिरफ्तार, अब तक 4 गिरफ्तारियां - IB Jawan Murder Case - IB JAWAN MURDER CASE

IB Jawan Murder Case in Kihar: जिला चंबा के किहार में आईबी जवान की हत्या मामले में अब तक पुलिस ने चार गिरफ्तारियां कर ली हैं. मामले में शामिल सभी हत्या आरोपी स्थानीय निवासी हैं.

IB Jawan Murder Case in Kihar
चंबा आईबी जवान हत्याकांड (File Photo)
author img

By ETV Bharat Himachal Pradesh Team

Published : Jun 16, 2024, 2:37 PM IST

चंबा: जिला चंबा के किहार में आईबी जवान अरुण कुमार की हत्या मामले में पुलिस ने तीन और लोगों को गिरफ्तार किया है. पुलिस रिमांड पर चल रहे आरोपी से हुई पूछताछ के बाद ये तीन गिरफ्तारियां की गई हैं. इसी के साथ मामले में अब तक चार गिरफ्तारियां हो चुकी हैं. मामले की छानबीन में जुटी पुलिस हर पहलू की गहनता के साथ जांच कर रही है. पुलिस द्वारा गिरफ्तार किए तीन आरोपियों में अनिल कुमार किहार के गांव दिघी का रहने वाला है. जबकि आरोपी प्रवीण कुमार और प्रभात मिन्हास किहार के अल्स गांव के रहने वाले हैं.

बता दें कि किहार थाना से महज 80 मीटर दूरी पर बीते मंगलवार को इंटेलिजेंस ब्यूरो के एएसआई की हत्या कर दी गई थी. एएसआई का शव सड़क किनारे से बरामद किया गया था. पुलिस के अनुसार आरोपी राजू और आईबी में एएसआई अरुण कुमार मंगलवार शाम को किहार बाजार में चिकन की एक दुकान में बैठे थे. दोनों के बीच किसी बात को लेकर बहस हो गई. ये बहस दो-तीन घंटे तक चली. रात करीब 11 बजे आरोपी राजू ने गुस्से में अरुण कुमार के सिर पर डंडे से वार कर दिया. जिससे उनकी मौके पर ही मौत हो गई.

मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस ने फोरेंसिक टीम को बुलाकर मौके से साक्ष्य जुटाए थे. इसके बाद पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए मेडिकल कॉलेज चंबा पहुंचाया. यहां पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंपा गया. मामले में एक आरोपी पहले ही पुलिस रिमांड पर चल रहा है. मामले में बीते शुक्रवार को दो लोगाें को पूछताछ के लिए थाने में तलब किया गया था. अब इस मामले में तीन अन्य लोगों को गिरफ्तार कर लिया गया है. हत्या के इस मामले में अब तक चार गिरफ्तारियां हो गई हैं.

"आईबी एएसआई की हत्या के मामले में हत्यारोपी समेत तीन अन्य लोगों को गिरफ्तार किया गया है. ये सभी स्थानीय निवासी हैं. उन्होंने कहा कि पुलिस मामले की गहनता से छानबीन में जुटी है." - अभिषेक यादव, एसपी चंबा

ये भी पढ़ें: चंबा के किहार में IB जवान की हत्या, सड़क किनारे मिला शव

ये भी पढ़ें: IB जवान की हत्या के आरोप में ढाबा संचालक गिरफ्तार, 3 दिन के पुलिस रिमांड पर भेजा

चंबा: जिला चंबा के किहार में आईबी जवान अरुण कुमार की हत्या मामले में पुलिस ने तीन और लोगों को गिरफ्तार किया है. पुलिस रिमांड पर चल रहे आरोपी से हुई पूछताछ के बाद ये तीन गिरफ्तारियां की गई हैं. इसी के साथ मामले में अब तक चार गिरफ्तारियां हो चुकी हैं. मामले की छानबीन में जुटी पुलिस हर पहलू की गहनता के साथ जांच कर रही है. पुलिस द्वारा गिरफ्तार किए तीन आरोपियों में अनिल कुमार किहार के गांव दिघी का रहने वाला है. जबकि आरोपी प्रवीण कुमार और प्रभात मिन्हास किहार के अल्स गांव के रहने वाले हैं.

बता दें कि किहार थाना से महज 80 मीटर दूरी पर बीते मंगलवार को इंटेलिजेंस ब्यूरो के एएसआई की हत्या कर दी गई थी. एएसआई का शव सड़क किनारे से बरामद किया गया था. पुलिस के अनुसार आरोपी राजू और आईबी में एएसआई अरुण कुमार मंगलवार शाम को किहार बाजार में चिकन की एक दुकान में बैठे थे. दोनों के बीच किसी बात को लेकर बहस हो गई. ये बहस दो-तीन घंटे तक चली. रात करीब 11 बजे आरोपी राजू ने गुस्से में अरुण कुमार के सिर पर डंडे से वार कर दिया. जिससे उनकी मौके पर ही मौत हो गई.

मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस ने फोरेंसिक टीम को बुलाकर मौके से साक्ष्य जुटाए थे. इसके बाद पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए मेडिकल कॉलेज चंबा पहुंचाया. यहां पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंपा गया. मामले में एक आरोपी पहले ही पुलिस रिमांड पर चल रहा है. मामले में बीते शुक्रवार को दो लोगाें को पूछताछ के लिए थाने में तलब किया गया था. अब इस मामले में तीन अन्य लोगों को गिरफ्तार कर लिया गया है. हत्या के इस मामले में अब तक चार गिरफ्तारियां हो गई हैं.

"आईबी एएसआई की हत्या के मामले में हत्यारोपी समेत तीन अन्य लोगों को गिरफ्तार किया गया है. ये सभी स्थानीय निवासी हैं. उन्होंने कहा कि पुलिस मामले की गहनता से छानबीन में जुटी है." - अभिषेक यादव, एसपी चंबा

ये भी पढ़ें: चंबा के किहार में IB जवान की हत्या, सड़क किनारे मिला शव

ये भी पढ़ें: IB जवान की हत्या के आरोप में ढाबा संचालक गिरफ्तार, 3 दिन के पुलिस रिमांड पर भेजा

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.