पटना: बिहार में लोकसभा की 40 सीटों में से पहले चरण में 19 अप्रैल को 4 सीटों पर मतदान होना है. पहले चरण में जमुई, औरंगाबाद, नवादा और गया में वोट डाले जाएंगे. नामांकन वापसी के बाद अब चारों सीटों पर कुल 38 प्रत्याशी बच गए हैं. सबसे अधिक प्रत्याशी गया सुरक्षित क्षेत्र में है. जहां 14 प्रत्याशी अब मैदान में रह गए हैं. उसके बाद 9 प्रत्याशी औरंगाबाद में, 8 प्रत्याशी नवादा में और 7 प्रत्याशी जमुई सुरक्षित लोकसभा क्षेत्र में बचे हैं. चुनाव आयोग की तरफ से उम्मीदवारों को चुनाव चिह्न भी आवंटित कर दिया गया है.
गया में 14 प्रत्याशी मैदान में: नामांकन वापसी के बाद प्रत्याशियों की अंतिम सूची जारी कर दी गई है. गया सुरक्षित लोकसभा क्षेत्र में जो 14 प्रत्याशी बचे हैं, उसमें जीतनराम मांझी (हिंदुस्तानी अवाम मोर्चा), कुमार सर्वजीत (राष्ट्रीय जनता दल), सुषमा कुमारी (बहुजन समाज पार्टी), गिरधर सपेरा (द नेशनल रोड मैप पार्टी ऑफ इंडिया), धीरेंद्र प्रसाद (लोकतांत्रिक समाजवादी पार्टी), शिव शंकर (भारतीय लोक चेतना पार्टी), सुरेंद्र माझी (राष्ट्रीय जन संभावना पार्टी), अमरेश कुमार (निर्दलीय), अरुण कुमार, (निर्दलीय), रानू कुमार चौधरी (निर्दलीय), अशोक कुमार पासवान, (निर्दलीय), रंजन कुमार, (निर्दलीय), देवेंद्र प्रताप (निर्दलीय) और आयुष कुमार (निर्दलीय) शामिल हैं.
औरंगाबाद सीट पर 9 उम्मीदवार: औरंगाबाद में 9 प्रत्याशी मैदान में हैं. इनमें बीजेपी से सुशील कुमार सिंह, आरजेडी से अभय सिंह कुशवाहा, बीएसपी से सुनेश कुमार, पीपुल्स पार्टी ऑफ इंडिया डेमोक्रेटिक से प्रतिभा रानी, राष्ट्रीय जन संभावना पार्टी से रामजीत सिंह, अखिल हिंद फॉरवर्ड ब्लॉक से शैलेश राही, निर्दलीय के रूप में मोहम्मद वलीउल्लाह खान, सुरेश प्रसाद वर्मा और राजबल्लभ सिंह शामिल हैं.
नवादा से 8 उम्मीदवार मैदान में: नवादा से 8 कैंडिडेट अब मैदान में बचे हैं. इनमें बीजेपी से विवेक ठाकुर, आरेजडी से श्रवण कुमार, बीएसपी से रंजीत कुमार, भागीदार पार्टी से गौतम कुमार बबलू, पीपुल्स पार्टी ऑफ इंडिया डेमोक्रेटिक से गनौरी पंडित, भारतीय जन जागरण दल से अनंत कुमार वर्मा, भारत भ्रष्टाचार मिटाओ पार्टी से संजय प्रसाद, निर्दलीय के तौर पर गुंजन कुमार और विनोद यादव शामिल हैं.
जमुई में 7 कैंडिडेट मैदान में बचे: जमुई सीट पर सबसे कम प्रत्याशी मैदान में हैं. इनमें आरजेडी से अर्चना कुमारी, एलजेपीआर से अरुण कुमार भारती, बीएसपी सकलदेव कुमार, लोकतांत्रिक सामाजिक न्याय पार्टी से जगदीश प्रसाद, एसयूसीए कम्युनिस्ट से संतोष कुमार दास, राज जन संभावना पार्टी से श्रवण कुमार और निर्दलीय के रूप में सुभाष पासवान उम्मीदवार हैं.
पहले फेज के तहत 4 सीटों पर चुनाव: पहले चरण में जिन चार लोकसभा सीटों पर मतदान 19 अप्रैल को होना है, उसमें से गया और जमुई सुरक्षित लोकसभा सीट है. चुनाव आयोग की तरफ से नवादा को छोड़कर शेष तीन लोकसभा सीटों के लिए उम्मीदवारों को चुनाव चिह्न भी आवंटित कर दिया गया है. पहले चरण में अब चुनाव प्रचार भी जोर पकड़ने वाला है. 4 अप्रैल को प्रधानमंत्री जमुई में जनसभा करेंगे तो वहीं 7 अप्रैल को नवादा में प्रधानमंत्री का कार्यक्रम होने वाला है.
ये भी पढ़ें: