ETV Bharat / state

पाकुड़ में ट्रेन की चपेट में आकर शख्स की मौत, शव की नहीं हो पायी पहचान - MAN DIES AFTER BEING HIT BY TRAIN

पाकुड़ में एक शख्स की ट्रेन की चपेट में आने से दर्दनाक मौत हो गयी. उसकी उम्र लगभग 35 साल थी.

PAKUR RAILWAY STATION
पाकुड़ में ट्रेन की चपेट में आने से एक की मौत (ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Dec 2, 2024, 1:03 PM IST

पाकुड़: जिले तिलभीट्टा रेलखंड में ट्रेन की चपेट में आने से एक शख्स की दर्दनाक मौत हो गयी. सूचना मिलते ही रेल व मुफस्सिल थाने की पुलिस मौके पर पहुंची और शव को अपने कब्जे में लेकर उसको पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया.

मिली जानकारी के मुताबिक सदर प्रखंड के कुसमा फाटक के निकट सोमवार की सुबह एक 35 वर्षीय शख्स की ट्रेन से कट कर मौत गयी. ग्रामीणों की नजर जब शव पर पड़ी तो उन्होंने इस मामले की जानकारी पुलिस को दी. सूचना मिलते ही रेल व मुफस्सिल थाने की पुलिस पहुंची और शव की पहचान के लिए आसपास के ग्रामीणों से संपर्क किया परंतु शव की पहचान अभी तक नहीं हो पायी है.

पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया और तस्वीर सोशल मीडिया के अलावा गांव के लोगों को भी भेजी. शव की पहचान होने पर सूचना तुरंत स्थानीय पुलिस को देने की अपील की ताकि पोस्टमार्टम के बाद शव को उसके परिजनों के हवाले किया जा सके.

मुफस्सिल थाना प्रभारी संजीव कुमार झा ने बताया कि शव की पहचान नहीं हो पायी है. उन्होंने बताया कि प्रथम दृष्टया शव को देखने से उसकी उम्र लगभग 35 साल तक लग रही है. उन्होंने बताया कि वह लाल रंग की शर्ट और काले रंग की जींस पहने हुए है. थाना प्रभारी ने बताया कि शव की पहचान नहीं होने पर वरीय अधिकारियों से आदेश लेकर प्रशासन उसका अंतिम संस्कार कराएगा.

पाकुड़: जिले तिलभीट्टा रेलखंड में ट्रेन की चपेट में आने से एक शख्स की दर्दनाक मौत हो गयी. सूचना मिलते ही रेल व मुफस्सिल थाने की पुलिस मौके पर पहुंची और शव को अपने कब्जे में लेकर उसको पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया.

मिली जानकारी के मुताबिक सदर प्रखंड के कुसमा फाटक के निकट सोमवार की सुबह एक 35 वर्षीय शख्स की ट्रेन से कट कर मौत गयी. ग्रामीणों की नजर जब शव पर पड़ी तो उन्होंने इस मामले की जानकारी पुलिस को दी. सूचना मिलते ही रेल व मुफस्सिल थाने की पुलिस पहुंची और शव की पहचान के लिए आसपास के ग्रामीणों से संपर्क किया परंतु शव की पहचान अभी तक नहीं हो पायी है.

पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया और तस्वीर सोशल मीडिया के अलावा गांव के लोगों को भी भेजी. शव की पहचान होने पर सूचना तुरंत स्थानीय पुलिस को देने की अपील की ताकि पोस्टमार्टम के बाद शव को उसके परिजनों के हवाले किया जा सके.

मुफस्सिल थाना प्रभारी संजीव कुमार झा ने बताया कि शव की पहचान नहीं हो पायी है. उन्होंने बताया कि प्रथम दृष्टया शव को देखने से उसकी उम्र लगभग 35 साल तक लग रही है. उन्होंने बताया कि वह लाल रंग की शर्ट और काले रंग की जींस पहने हुए है. थाना प्रभारी ने बताया कि शव की पहचान नहीं होने पर वरीय अधिकारियों से आदेश लेकर प्रशासन उसका अंतिम संस्कार कराएगा.

ये भी पढ़ें-

ट्रेन से कटकर युवक की मौत! छानबीन में जुटी पुलिस, जा रहा था डाल्टनगंज से डेहरी - young man died

रेलवे ट्रैक पर पालतू कुत्ते को बचाने दौड़े, ट्रेन की चपेट में आने से वकील और डॉग की मौत - Lawyer dies trying to save dog

ट्रेन की चपेट में आने से पिता और दो बेटियों की दर्दनाक मौत, हादसा देख कांप गई रूह - Medchal Fatal Train Accident

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.