रांची: झारखंड कर्मचारी चयन आयोग के माध्यम से होने वाली नियुक्ति को लेकर गुरुवार को मुख्यमंत्री चंपाई सोरेन काफी गंभीर दिखे. झारखंड मंत्रालय में जेएसएससी अध्यक्ष के साथ हुई हाई लेवल बैठक में हर हाल में सितंबर तक लंबित सभी नियुक्ति परीक्षा को पूरा कर लेने का निर्देश मुख्यमंत्री ने दिया है.
उच्च स्तरीय बैठक में मुख्यमंत्री ने जेएसएससी को प्रतियोगिता परीक्षाओं के आयोजन में पूरी तरह से गोपनीयता और पारदर्शिता बरतने के निर्देश देते हुए कहा कि प्रतियोगिता परीक्षाओं के आयोजन में अनियमितता और पेपर लीक का मामला सामने आने पर जो भी दोषी होंगे उनके खिलाफ कड़ी कार्रवाई होगी. मुख्यमंत्री ने झारखंड कर्मचारी चयन आयोग के अध्यक्ष को प्रतियोगिता परीक्षा को लेकर कैलेंडर जारी करने का निर्देश भी दिया है.
इन प्रतियोगिता परीक्षा की नियुक्ति प्रक्रिया हुई तेज
- स्नातकोत्तर प्रशिक्षित शिक्षक प्रतियोगिता परीक्षा- 1868 पद
- झारखंड नगर पालिका सेवा संवर्ग संयुक्त प्रतियोगिता परीक्षा- 921 पद
- झारखंड डिप्लोमा स्तर संयुक्त प्रतियोगिता परीक्षा- 153 पद
- झारखंड औद्योगिक प्रशिक्षण सेवा के विभिन्न व्यवसायों में प्रशिक्षण अधिकारी प्रतियोगिता परीक्षा - 904 पद
- सहायक आचार्य संयुक्त प्रतियोगिता परीक्षा इंटरमीडिएट स्तर- 11000 पद
- झारखंड प्रारंभिक विद्यालय प्रशिक्षित सहायक आचार्य संयुक्त प्रतियोगिता परीक्षा इंटरमीडिएट स्तर -11000 पद
- झारखंड प्रारंभिक विद्यालय प्रशिक्षित सहायक आचार्य संयुक्त प्रतियोगिता परीक्षा स्नातक स्तर-15001
- महिला पर्यवेक्षिका प्रतियोगिता परीक्षा - 488 पद
- झारखंड सामान्य स्नातक योग्यताधारी संयुक्त प्रतियोगिता परीक्षा- 2025 पद
- झारखंड पारा मेडिकल संयुक्त प्रतियोगिता परीक्षा- 2532 पद
जेएसएससी के माध्यम से होने हैं 35 हजार नियुक्ति
झारखंड कर्मचारी चयन आयोग के द्वारा आने वाले समय में करीब 35000 नियुक्तियां होनी है इसके लिए विभिन्न पदों पर अलग-अलग प्रतियोगिता परीक्षा आयोजित किए जाएंगे. जेएसएससी के अध्यक्ष प्रशांत कुमार ने बताया कि आयोग की ओर से लगभग 35000 पदों के लिए नियुक्ति प्रक्रिया चल रही है. समीक्षा बैठक के दौरान मुख्यमंत्री को पुलिस महानिदेशक ने बताया कि झारखंड उत्पाद सिपाही प्रतियोगिता परीक्षा 2023 के अभ्यर्थियों के लिए शारीरिक दक्षता परीक्षा इसी माह से शुरू की जाएगी.
गौरतलब है कि इस प्रतियोगिता परीक्षा के जरिए झारखंड उत्पाद आरक्षी के 580 पद और झारखंड आरक्षी प्रतियोगिता परीक्षा के 4919 पदों पर बहाली होनी है. गौरतलब है कि ईटीवी भारत ने हाल ही में राज्य में जेपीएससी और जेएसएससी के माध्यम से अगले तीन महीने के अंदर 50 हजार भर्ती होने की खबर प्रकाशित की थी जिसके लिए चंपाई सोरेन सरकार द्वारा मास्टर प्लान बनाने की बात कही गई थी वह सच निकला. जाहिर तौर पर मुख्यमंत्री की इस गंभीरता का फायदा वैसे युवाओं को जरूर मिलेगा जो नियुक्ति की आस में बैठे हैं.
ये भी पढ़ें-