मनेन्द्रगढ़ चिरमिरी भरतपुर: पूरे देश में 15 जनवरी 2024 से 15 फरवरी 2024 तक 34वां राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह मनाया गया. इस कड़ी में जिला मुख्यालय मनेंद्रगढ़ में 34वां सड़क सुरक्षा सप्ताह का आयोजन किया गया. कार्यक्रम में मुख्य रूप से कलेक्टर डी राहुल वेंकट और एसपी चंद्रमोहन सिंह भी उपस्थित रहे. इस दौरान कलेक्टर एमसीबी व एसपी के द्वारा हेलमेट का उपयोग करने वालो को सम्मानित भी किया गया.
पुलिस ने बाइक रैली निकालकर दिया संदेश: सड़क सुरक्षा सप्ताह के दौरान एमसीबी पुलिस ने बाइक रैली का आयोजन किया, जिसमें सभी पुलिसकर्मी हेलमेट पहन कर बाइक पर सवार होकर शहर में निकले. इस दौरान पुलिस ने पूरे शहर में ट्रैफिक नियम का पालन करने सभी लोगों को समझाईस दी.
स्वास्थ्य शिविर का किया आयोजन: मनेंद्रगढ़ के दीनदयाल चौक पर स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया. शिविर में लोगों की आंख की जांच, शुगर और बीपी की जाच और जरूरतमंदों को फ्री दवा वितरित किया गया. साथ ही कलेक्टर एमसीबी व एसपी के द्वारा जरूरतमंदों को निःशुल्क हेलमेट वितरित किया गया. कलेक्टर सभी को दो पहिया गाडी चलाते समय हेलमेट लगाने. चार पहिया वाहन वालों को सीट बेल्ट लगाने की समझाईस दी गई.
नियम तोड़ने वालों पर होगी चलानी कार्रवाई: इस मौके पर एसपी चंद्रमोहन सिंह ने कहा, "आने वाले समय में शहर के अंदर सफेद पट्टी लगाया जायेगा. सभी दुकानदारों और ग्राहकों को सफेद पट्टी के भीतर अपनी गाड़ी खड़ी करनी होगी. समझाईस के बाद भी सड़क पर गाड़ी खड़े करने वालों के खिलाफ चलानी कार्रवाई की जायेगी."
यह एक माह के लिए नहीं है, बल्कि पूरे साल भर के लिए एक जागरूकता अभियान है. आप यातायात नियमों का पालन करें, जिससे आप भी सुरक्षित रहो, आपका परिवार भी पूरा सुरक्षित रहे. जितने भी स्कूली बच्चे हैं, जो नाबालिक हैं और जिनके पास 16 साल में लर्निंग लाइसेंस है, वो नियमों का पालन करें. जिनके पास लाइसेंस नहीं हैं तो बिना लाइसेंस की गाड़ी नहीं चलाएं. पकड़े जाने पर उनके अभिभावक का ड्राइविंग लाइसेंस निरस्त किया जाएगा. - चंद्रमोहन सिंह, एसपी, एमसीबी
पूरे देश में 34वां राष्ट्रीय सुरक्षा माह मनाया जा रहा है. इस पखवाड़े में सभी लोगों को सड़क सुरक्षा और यातायात नियमों के प्रति जागरूक किया जाता है. इस सप्ताह भर में पुलिस द्वारा तरह तरह के कार्यक्रम के जरिए सड़क सुरक्षा के प्रति लोगों को जागरूक किया जाता है.