ETV Bharat / state

मंडी लोकसभा सीट पर सुबह 11 बजे तक हुई सबसे ज्यादा वोटिंग, कंगना ने वोटिंग के बाद गिनाए अग्निवीर योजना के फायदे - Mandi Lok Sabha seat - MANDI LOK SABHA SEAT

33.2 percent vote Cast in Mandi: मंडी लोकसभा सीट पर मतदान को लेकर लोगों में खासा उत्साह है. यहां सब लोकसभा सीटों के मुकाबले सुबह 11 बजे तक सबसे अधित मतदान हुआ है.

33.2 percent vote Cast in Mand
मंडी लोकसभा सीट पर 33.2 प्रतिशत हुआ चुनाव (ETV Bharat GFX)
author img

By ETV Bharat Himachal Pradesh Team

Published : Jun 1, 2024, 12:46 PM IST

Updated : Jun 1, 2024, 1:04 PM IST

मंडी: संसदीय क्षेत्र मंडी में सुबह 11 बजे तक 33.2 प्रतिशत मतदान हो चुका है. प्रदेश में सुबह 11 बजे तक सबसे ज्यादा मतदान मंडी लोकसभा सीट पर हुआ है. इस सीट पर बीजेपी प्रत्याशी कंगना रनौत और कांग्रेस प्रत्याशी विक्रमादित्य के बीच कांटे की टक्कर है.

कंगना रनौत, बीजेपी प्रत्याशी (ANI)

संसदीय क्षेत्र में लोग सुबह से ही घरों से निकलकर वोट कर रहे हैं. मंडी संसदीय सीट से भाजपा प्रत्याशी कंगना रनौत ने भी मंडी के राजकीय प्राथमिक पाठशाला बस्सी में वोट डाला. प्रदेश में गर्मी के बीच वोटिंग जारी है. खासकर मंडी सीट पर लोगों में मतदान को लेकर खासा उत्साह देखा जा रहा है.

वहीं, कंगना रनौत ने वोटिंग के बाद अग्निवीर स्कीम को लेकर बयान दिया है. उन्होंने इजरायल देश का उदाहरण देते हुए कहा वहां पर आर्मी सेवा देना हर एक नागरिक के लिए जरूरी है. जैसे-जैसे जनसंख्या बढ़ रही है युवाओं में नौकरी के लिए कंपिटिशन बढ़ेगा. ऐसे में सरकार को युवाओं को रोजगार देने के लिए नई योजनाएं लानी पड़ रही हैं. उन्होंने कहा आज हिमाचल व पंजाब का युवा चिट्टे के नशे में फंसा हुआ है. ऐसे में युवाओं को नशे से बचाने के लिए अग्निवीर स्कीम का अच्छा योगदान रहेगा. यहां पर युवाओं को ट्रेनिंग मिलेगी. वहीं, 25 प्रतिशत अग्निवीरों को आर्मी में पक्की नौकरी मिलेगी. इसके अलावा अन्य युवाओं के लिए केंद्रीय सुरक्षा बलों में नौकरी के अवसर खुले रहेंगे.

बता दें कि कांग्रेस अपने घोषणा पत्र में सत्ता में आते ही अग्निवीर स्कीम को रद्द करने की बात कह रही है. उनका कहना है कि चार साल बाद अग्निवीर जवान बेरोजगार हो जाएंगे व उन्हें आर्मी की अन्य सुविधाओं का लाभ भी नहीं मिलेगा. इसके अलावा अगर कोई अग्निवीर जवान देश के लिए अपने प्राण देता है तो उसे शहीद का भी दर्जा नहीं मिलेगा.

ये भी पढ़ें: हिमाचल में 11 बजे तक 31.92% मतदान, मंडी टॉप पर

मंडी: संसदीय क्षेत्र मंडी में सुबह 11 बजे तक 33.2 प्रतिशत मतदान हो चुका है. प्रदेश में सुबह 11 बजे तक सबसे ज्यादा मतदान मंडी लोकसभा सीट पर हुआ है. इस सीट पर बीजेपी प्रत्याशी कंगना रनौत और कांग्रेस प्रत्याशी विक्रमादित्य के बीच कांटे की टक्कर है.

कंगना रनौत, बीजेपी प्रत्याशी (ANI)

संसदीय क्षेत्र में लोग सुबह से ही घरों से निकलकर वोट कर रहे हैं. मंडी संसदीय सीट से भाजपा प्रत्याशी कंगना रनौत ने भी मंडी के राजकीय प्राथमिक पाठशाला बस्सी में वोट डाला. प्रदेश में गर्मी के बीच वोटिंग जारी है. खासकर मंडी सीट पर लोगों में मतदान को लेकर खासा उत्साह देखा जा रहा है.

वहीं, कंगना रनौत ने वोटिंग के बाद अग्निवीर स्कीम को लेकर बयान दिया है. उन्होंने इजरायल देश का उदाहरण देते हुए कहा वहां पर आर्मी सेवा देना हर एक नागरिक के लिए जरूरी है. जैसे-जैसे जनसंख्या बढ़ रही है युवाओं में नौकरी के लिए कंपिटिशन बढ़ेगा. ऐसे में सरकार को युवाओं को रोजगार देने के लिए नई योजनाएं लानी पड़ रही हैं. उन्होंने कहा आज हिमाचल व पंजाब का युवा चिट्टे के नशे में फंसा हुआ है. ऐसे में युवाओं को नशे से बचाने के लिए अग्निवीर स्कीम का अच्छा योगदान रहेगा. यहां पर युवाओं को ट्रेनिंग मिलेगी. वहीं, 25 प्रतिशत अग्निवीरों को आर्मी में पक्की नौकरी मिलेगी. इसके अलावा अन्य युवाओं के लिए केंद्रीय सुरक्षा बलों में नौकरी के अवसर खुले रहेंगे.

बता दें कि कांग्रेस अपने घोषणा पत्र में सत्ता में आते ही अग्निवीर स्कीम को रद्द करने की बात कह रही है. उनका कहना है कि चार साल बाद अग्निवीर जवान बेरोजगार हो जाएंगे व उन्हें आर्मी की अन्य सुविधाओं का लाभ भी नहीं मिलेगा. इसके अलावा अगर कोई अग्निवीर जवान देश के लिए अपने प्राण देता है तो उसे शहीद का भी दर्जा नहीं मिलेगा.

ये भी पढ़ें: हिमाचल में 11 बजे तक 31.92% मतदान, मंडी टॉप पर

Last Updated : Jun 1, 2024, 1:04 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.