नई दिल्ली: राजधानी दिल्ली में 18वीं लोकसभा के चुनाव में नामांकन करने की प्रक्रिया के पांचवें दिन शुक्रवार को सभी सात सीटों पर 33 प्रत्याशियों ने नामांकन किया. नामांकन करने वालों में प्रमुख रूप से दक्षिणी दिल्ली से भाजपा प्रत्याशी रामवीर सिंह बिधूड़ी और चांदनी चौक से प्रवीन खंडेलवाल शामिल रहे. इससे पहले गुरुवार को भी नामांकन के चौथे दिन छह सीटों पर 15 प्रत्याशियों ने नामांकन दाखिल किया था.
पांचवें दिन चांदनी चौक, नई दिल्ली और दक्षिणी दिल्ली सीट से छह-छह प्रत्याशियों ने नामांकन दाखिल किया. जबकि उत्तर पश्चिमी दिल्ली से और पूर्वी दिल्ली से पांच-पांच प्रत्याशियों ने नामांकन दाखिल किया. पश्चिमी दिल्ली पर दो और उत्तर पूर्वी दिल्ली पर तीन प्रत्याशियों ने नामांकन दाखिल किए. इस तरह सातों सीटों पर कुल 33 प्रत्याशियों ने 43 नामांकन पत्र दाखिल किए.
ये भी पढ़ें: पूर्वी दिल्ली से भाजपा प्रत्याशी हर्ष मल्होत्रा पर न कोई मुकदमा, न कोई लोन, इतने करोड़ की है संपत्ति
बता दें दिल्ली में 29 अप्रैल से नामांकन प्रक्रिया शुरू हुई है, जो छह मई तक चलेगी. इस तरह दिल्ली में अभी तक नामांकन करने वाले प्रत्याशियों की संख्या 89 हो गई है. चांदनी चौक पर नामांकन करने वालों में भाजपा प्रत्याशी प्रवीन खंडेलवाल, डमी प्रत्याशी के तौर पर उनकी पत्नी कनक खंडेलवाल ने भी नामांकन किया. इनके अलावा बहुजन समाज पार्टी से अबुल कलाम आजाद, भारतीय संपूर्ण क्रांतिकारी पार्टी से शिव नंदन सिंह, स्वराज भारतीय न्याय पार्टी से सौहर्ष गुलगुलिया जैन और अतुल्य भारत पार्टी से उमेश राठौर ने नामांकन किया.
पूर्वी दिल्ली से स्वराज भारतीय न्याय पार्टी से अजीत सिंह, निर्दलीय मनोज कुमार गुप्ता, राष्ट्र निर्माण पार्टी से मंजीत सिंह, समर्ग भारतवर्ष पार्टी से जगदीश प्रसाद और निर्दलीय विमल कुमार सक्सेना ने नामांकन दाखिल किया. उत्तर पूर्वी दिल्ली से आपकी अपनी पार्टी के प्रत्याशी सुशील चौधरी, राष्ट्रवादी जनलोक पार्टी (सत्य) से निवेदिता शर्मा और निर्दलीय अशोक कुमार मिश्र ने नामांकन किया. उत्तर पश्चिमी दिल्ली लोकसभा सीट से पूर्व सांसद व कांग्रेस व आप गठबंधन के प्रत्याशी डॉक्टर उदित राज, राष्ट्रीय समाज पक्ष के नरेश कुमार, अंबेडकराइट पार्टी ऑफ इंडिया के सतीश चंद और निर्दलीय अदिति ने नामांकन किया.
वहीं, नई दिल्ली सीट से बसपा प्रत्याशी सत्य प्रकाश गौतम, निर्दलीय हीरा लाल, राष्ट्रवादी लोकतांत्रिक पार्टी (इंडिया) से पूनम पांडेय, निर्दलीय विनायक टोकस, इंडिया ग्रींस पार्टी से सुरेश नौटियाल और निर्दलीय संजय रावत ने अपने-अपने नामांकन दाखिल किए. इसके अलावा पश्चिमी दिल्ली सीट से आपकी अपनी पार्टी से ओम प्रकाश नारायण और असंख्य समाज पार्टी से रणधीर कुमार ने नामांकन दाखिल किया है.
लोकसभा सीट | नामांकन की संख्या |
चांदनी चौक | छह |
उत्तर पूर्वी दिल्ली | तीन |
पूर्वी दिल्ली | पांच |
नई दिल्ली | छह |
उत्तर पश्चिम दिल्ली | पांच |
पश्चिम दिल्ली | दो |
दक्षिणी दिल्ली | छह |
दक्षिणी दिल्ली से भाजपा प्रत्याशी रामवीर सिंह बिधूड़ी, निर्दलीय राजन सिंह, अंबेडकराइट पार्टी ऑफ इंडिया के भीम सिंह, हमारा सही विकल्प पार्टी के नवीन कुमार और ऑल इंडिया फॉरवर्ड ब्लॉक के गौतम आनंद ने नामांकन किया. नामांकन के दो सेट दाखिल करने वालों में दक्षिणी दिल्ली से भाजपा की प्रत्याशी रामवीर सिंह बिधूड़ी, प्रवीन खंडेलवाल, उनकी पत्नी कनक खंडेलवाल, उत्तर पश्चिमी दिल्ली के कांग्रेस प्रत्याशी डॉक्टर उदित राज शामिल रहे. वहीं, चांदनी चौक से बसपा प्रत्याशी अबुल कलाम आजाद ने नामांकन के तीन सेट दाखिल किए.
ये भी पढ़ें: चांदनी चौक लोकसभा सीट से BJP प्रत्याशी प्रवीण खंडेलवाल ने दाखिल किया नामांकन