उदयपुर: राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू 3 अक्टूबर को मेवाड़ के दौरे पर रहेंगी. राष्ट्रपति के दौरे को लेकर उदयपुर शासन प्रशासन द्वारा सभी तैयारियां को अंतिम रूप दिया जा रहा है. राष्ट्रपति द्रोपदी मुर्मू गुरुवार और शुक्रवार को उदयपुर, सिरोही और बांसवाड़ा की यात्रा पर आएंगी. जिला कलेक्टर अरविंद पोसवाल ने बताया कि राष्ट्रपति 3 अक्टूबर की सुबह वायुयान से उदयपुर एयरपोर्ट पहुंचेंगी.
राष्ट्रपति के दौरे को लेकर तैयारी: राष्ट्रपति यहां से मोहनलाल सुखाड़िया विश्वविद्यालय आएंगी और विश्वविद्यालय के 32वें दीक्षांत समारोह में बतौर मुख्य अतिथि भाग लेंगीं. राष्ट्रपति मुर्मू इसी दिन अपराह्न एयरपोर्ट पहुंचकर वायुमार्ग से मानपुर आबूरोड़ के लिए प्रस्थान कर जाएंगी. वहां विविध कार्यक्रमों में भाग लेने के पश्चात रात्रि विश्राम माउंट आबू में रहेगा. अगले दिन दोपहर मानगढ़ धाम बांसवाड़ा पहुंच कर विविध कार्यक्रमों में भाग लेंगी. वहां से शाम को उदयपुर पहुंच कर दिल्ली के लिए प्रस्थान करेंगी.
एयरपोर्ट पर हुई एएसएल बैठक: राष्ट्रपति के प्रस्तावित कार्यक्रमों को लेकर मंगलवार को डबोक एयरपोर्ट स्थित सभागार में एडवांस सिक्यूरिटी लाइजनिंग बैठक हुई. जिला कलेक्टर के निर्देश पर अतिरिक्त जिला कलेक्टर शहर राजीव द्विवेदी की उपस्थिति में हुई बैठक में एयरफोर्स के अधिकारियों ने राष्ट्रपति के यात्रा कार्यक्रम के दौरान आगमन और प्रस्थान के दौरान सुनिश्चित किए जाने वाले प्रोटोकॉल, सुरक्षा बंदोबस्त आदि की संपूर्ण जानकारी लेते हुए दिशा-निर्देश दिए. बैठक में सीआईएसएफ, सीआईडी आईबी, पुलिस, सार्वजनिक निर्माण, रसद, चिकित्सा, जनसंपर्क, परिवहन, अग्निशमन आदि विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे.
मोहनलाल सुखाड़िया विश्वविद्यालय का 32वां दीक्षांत समारोह गुरुवार को राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू के मुख्य आतिथ्य में विवेकानंद ऑडिटोरियम में आयोजित होगा. विश्वविद्यालय के प्रवक्ता डॉ कुंजन आचार्य ने बताया कि दीक्षांत समारोह सुबह 11 बजे शुरू होगा, जिसमें विद्यार्थियों को गोल्ड मेडल और पीएचडी की डिग्रियां प्रदान की जाएगी. कार्यक्रम में राष्ट्रपति के साथ ही राज्यपाल एवं कुलाधिपति हरीभाऊ किसनराव बागडे विद्यार्थियों को दीक्षा प्रदान करेंगे. कार्यक्रम में पंजाब के राज्यपाल और चंडीगढ़ के प्रशासक गुलाबचंद कटारिया, मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा, उपमुख्यमंत्री और उच्च शिक्षा मंत्री डॉ प्रेमचंद बैरवा अतिथि के तौर पर उपस्थित रहेंगे. इस अवसर पर राष्ट्रपति भूविज्ञान विभाग के संस्थापक केपी रोडे की प्रतिमा का अनावरण भी करेंगी.
डिग्रियां वितरण: दीक्षांत समारोह में कुल 85 विद्यार्थियों को 102 गोल्ड मेडल दिए जाएंगे, जिसमें 16 छात्र तथा 69 छात्राएं शामिल हैं. इन गोल्ड मेडल में 8 चांसलर मेडल भी शामिल हैं, जिसमें 2 छात्र व 6 छात्राएं हैं. इसके अलावा कुल 68 विद्यार्थियों को पीएचडी की उपाधि प्रदान की जाएगी. इसमें 35 छात्राएं और 33 छात्र शामिल रहेंगे. उक्त पीएचडी डिग्रियों में विज्ञान और सामाजिक विज्ञान संकाय में 16-16, वाणिज्य में 14 संकाय में 16 प्रबंधन और विधि में 1-1, मानविकी संकाय में 10, पृथ्वी विज्ञान संकाय में 3 और शिक्षा संकाय में 7 विद्यार्थी शामिल है.