जयपुर: नए साल में राजस्थान के 30 IFS और 50 से ज्यादा आईपीएस अधिकारियों को प्रमोशन का तोहफा मिलने जा रहा है. इसके लिए मुख्य सचिव सुधांश पंत की अध्यक्षता में स्क्रीनिंग कमेटी की बैठक हो चुकी है. कार्मिक विभाग ने कवायद पूरी कर ली है. सब कुछ ठीक रहा तो 1 जनवरी 2025 को ये अधिकारी अपने उसी पद पर प्रमोशन के साथ काम करते दिखेंगे.
मुख्य सचिव सुधांश पंत की अध्यक्षता में हुई स्क्रीनिंग कमेटी की बैठक में करीब 30 IFS के प्रमोशन के रास्ता साफ हुआ है. कार्मिक विभाग के अनुसार 2009 बैच के 5 आईएफएस का वन संरक्षक से मुख्य वन संरक्षक वेतन श्रंखला में प्रमोशन प्रस्तावित है. इसमें हरिणी वी बेंगलुरू में, शशि शंकर रांची और बालाजी करी तेलंगाना में केन्द्रीय प्रतिनियुक्ति पर होने से उन्हें प्रोफार्मा प्रमोशन मिलेगा, जबकि सुनील और मोहन राज वन संरक्षक से मुख्य वन संरक्षक वेतन श्रृंखला में प्रमोट होंगे.
पढ़ें: नए साल में प्रमोशन का तोहफा! ऑल इंडिया सेवा के 32 IAS अधिकारियों को मिलेगी पदोन्नति
7 आईएफएस का वन संरक्षक वेतन श्रंखला में प्रमोशन होगा. इसमें 2011 बैच के IFS सुगना राम जाट, आशुतोष राणा, मोनाली सेन, उपकार बोराणा और गणेश कुमार को पदोन्नति मिलेगी. उधर, 2012 बैच के 12 आईएफएस कनिष्ठ प्रशासनिक से चयनित वेतन श्रंखला में प्रमोट होंगे. इसमें कविता सिंह,अजय चित्तौड़ा, एस.शरथ बाबू, अशोक कुमार, हरिकिशन सारस्वत, देवेन्द्र प्रताप जगावत, संजय प्रकाश भादू, रमेश कुमार मालपाणी, राजेन्द्र कुमार हुड्डा, महेन्द्र कुमार शर्मा, सुदर्शन शर्मा और मुकेश सैनी हैं. इसी तरह से 2016 बैच के 6 आईएफएस का वरिष्ठ वेतन शृंखला से कनिष्ठ प्रशासनिक वेतन श्रंखला में प्रमोशन होगा, जिसमें विजय शंकर पांडे, श्रवण कुमार आर, वेंकदोथ चेतन कुमार, सुरेश कुमार आबूसरिया, वीरेन्द्र सिंह जोरा और जिग्नेश शर्मा शामिल हैं.
इन IPS को मिलेगा प्रमोशन: इस बार नए साल में पचास से ज्यादा आईपीएस को प्रमोशन का तोहफा मिल सकता है. 2000 बैच के 3 आईपीएस आईजी से एडीजी बनेंगे. इनमें केन्द्र में होने से जहां उमेशचंद्र दत्ता और नवज्योति गोगोई को प्रोफार्मा प्रमोशन मिलेगा. वहीं लता मनोज कुमार आईजी से एडीजी बनेंगी. इसी तरह से 2007 बैच के 7 आईपीएस का उप महानिरीक्षक से महा निरीक्षक पुलिस वेतन श्रंखला में प्रमोशन होगा. इनमें से ममता राहुल, डॉ.अमनदीप सिंह कपूर, बारहट राहुल मानहर्दन और सत्येन्द्र कुमार केन्द्रीय और अन्य प्रतिनियुक्ति पर होने से प्रोफार्मा प्रमोशन मिलेगा. वहीं इस बैच के डॉ.रवि, कैलाशचंद्र बिश्नोई, रणधीर सिंह उप महानिरीक्षक से महानिरीक्षक बनेंगे. 2011 बैच के 11 आईपीएस का चयन से उप महानिरीक्षक वेतन श्रंखला में प्रमोशन होगा. इसमें नंद शर्मा, गौरव यादव, भुवन भूषण यादव, प्रहलाद सिंह कृष्णिया, राजन दुष्यंत, शंकर दत्त शर्मा, राजकुमार गुप्ता, राममूर्ति जोशी, अरशद अली आलोक श्रीवास्तव का चयन से लेकर उप महानिरीक्षक वेतन श्रृंखला में प्रमोशन होगा.
यह भी पढ़ें:दिवाली से पहले कर्मचारियों के लिए अच्छी खबर, प्रमोशन में आड़े नहीं आएगा यह दंड
इनका भी होगा प्रमोशन: 2012 बैच के 13 आईपीएस का कनिष्ठ प्रशासनिक वेतन शृंखला से चयनित वेतन श्रंखला में प्रमोशन होगा, जिसमें राशि डोगरा डूडी, ममता गुप्ता, पूजा अवाना, जय यादव, अभिजीत सिंह, शांतनु कुमार सिंह, देवेन्द्र कुमार बिश्नोई, मारूति जोशी, विनीत कुमार बंसल, श्याम सिंह और नारायण टोगस शामिल है. इनमें आदर्श सिद्धू और किरण कंग सिद्धू केन्द्रीय प्रतिनियुक्ति पर होने से उन्हें प्रोफार्मा प्रमोशन मिलेगा.
इसी प्रकार 2016 बैच के 5 आईपीएस का वरिष्ठ वेतन शृंखला से कनिष्ठ प्रशासनिक वेतन श्रंखला में प्रमोशन होगा. हर्षवर्द्धन, अमृता दुहन, राजेश कुमार मीणा, रिचा तोमर, दिगंत आनंद प्रमोट होंगे. इसके अलावा 2021 बैच के 6 आईपीएस का कनिष्ठ से वरिष्ठ वेतन श्रंखला में प्रमोशन होगा. इसमें निश्चय प्रसाद एम, प्रशांत किरण, हेमंत कलाल, बी.आदित्य, अभिषेक और मनीष कुमार शामिल हैं. वहीं आयुषी जैन,कांबले शरण गोपीनाथ, रोशन मीणा अभी अंडर ट्रेनिंग हैं, लेकिन इसी वेतन शृंखला में प्रमोशन के दावेदार है, यदि वे भी प्रमोट हुए तो 2021 बैच में 9 आईपीएस का होगा प्रमोशन. इसके साथ ही इस बार 1994 बैच के 5 आईपीएस एडीजी से डीजी बनाए जा सकते हैं.