अजमेर. जिले के बांदार सिंदरी स्थित राजस्थान केंद्रीय विश्वविद्यालय में बुधवार को उस समय हड़कंप मच गया जब नाश्ते के लिए लाइन में लगे तीन छात्र चाय से झुलस गए. तीनों छात्रों को किशनगढ़ के मार्बल सिटी अस्पताल पहुंचाया गया, जहां एक छात्र की हालत गंभीर बताई गई है. वहीं दो छात्रों को प्राथमिक उपचार के बाद छुट्टी दे दी गई. घटना के बाद सेंट्रल यूनिवर्सिटी के छात्रों ने मेगा मेंस संचालक व कर्मचारियों पर लापरवाही का आरोप लगाया.
घटना की जानकारी मिलते ही बड़ी संख्या में सेंट्रल यूनिवर्सिटी के छात्र मेगा मेस पहुंचे और मेगा मेंस संचालक और कर्मचारियों को आड़े हाथ लेते हुए लापरवाही के आरोप लगाए. इस दौरान छात्रों ने समय पर खाना व नाश्ता नहीं देने की भी बात कही. घटना के बाद विरोध में उतरे छात्रों ने मेगा मेस चलाने वाली कंपनी पर आरोप लगाते हुए कंपनी के मैनेजर पर अपनी भड़ास निकाली. सेंट्रल यूनिवर्सिटी के विद्यार्थियों ने घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया.
जानकारी के राजस्थान केंद्रीय विश्वविद्यालय बांदरसिंदरी में नाश्ता लेते समय चाय से भरा पतीला गिरने से तीन छात्र झुलस गए. इसमें एक छात्र दौड़ता हुआ डिस्पेंसरी पहुंचा, जिसे एंबुलेंस की मदद से किशनगढ़ के मार्बल सिटी अस्पताल में पहुंचाया गया, जबकि अन्य दो छात्रों का सीयूआर में प्राथमिक उपचार किया गया. घटना के बाद विद्यार्थियों ने नाराजगी जताते हुए मैस संचालक पर आरोप लगाया कि आए दिन मेगा मेस के खाने में खामियां सामने आ रही है, लेकिन विश्वविद्यालय प्रशासन ध्यान नहीं दे रहा है. कुछ देर बाद अरोड़ा कंपनी के मैनेजर रामहर्ष मौके पर पहुंचे और खाने में सुधार करने का आश्वासन दिया, तब जाकर मामला शांत हुआ. घायल छात्र को डिस्पेंसरी नहीं पहुंचाने को लेकर भी नाराजगी