पटना : नीतीश कैबिनेट से 38 एजेंडों पर मुहर लगाई है. बिहार के सरकारी कर्मियों पर नीतीश सरकार ने बड़ी सौगात दी है. सरकारी कर्मचारी और पेंशन भोगियों के डीए में 3 प्रतिशत बढ़ोतरी को मंजूरी दी गई है. 1 जुलाई 2024 से बढ़ा हुआ महंगाई भत्ता देय होगा.
नीतीश कैबिनेट की कर्मचारियों को सौगात : बता दें कि नीतीश सरकार की घोषणा से महंगाई भत्ता 50% से बढ़ाकर 53 फीसदी कर दिया गया है. इसके अलावा भी अन्य फैसले आज की कैबिनेट बैठक में लिए गए हैं.
नीतीश कैबिनेट के फैसले : इसके अलावा वित्त रहित महाविद्यालयों को 207 करोड़ 49 लाख अनुदान की स्वीकृति दी गई है. पटना शहरी प्रबंधन इकाई के गठन की स्वीकृति, बिहार प्रशासनिक सेवा का अपर समाहर्ता अस्तर का अपर जिला दंडाधिकारी पटना का एक पद तथा बिहार समाहरणालय लिपिकीय संवर्ग के 19 पद को मंजूरी दी गई है. बिहार वाहन चालक संवर्ग के आठ पद तथा बिहार कार्यालय परिचारी संवर्ग के 19 पदों के सृजन की स्वीकृति मिली है.
पटना पुलिस में153 पदों के सृजन की स्वीकृति : पटना में शहरी क्षेत्र के अंतर्गत शहरी व्यवस्था को ठीक करने के लिए डीएसपी के तीन पद, इंस्पेक्टर के तीन पद, दारोगा के 9 पद, सहायक पुलिस अवर निरीक्षक के 18 एवं सिपाही के 120 पद समेत कुल 153 पदों के सृजन की स्वीकृति दी गई है.
पटना शहरी प्रबंधन इकाई के गठन की स्वीकृति : पटना शहरी क्षेत्र में व्यवस्था को ठीक करने के लिए पटना जिलाधिकारी के नियंत्रण में शहरी प्रबंधन इकाई के गठन की स्वीकृति दी गई है. साथ ही बिहार प्रशासनिक सेवा के अपर समाहर्ता स्तर के अपर जिला दंडाधिकारी का एक पद तथा बिहार समाहरणालय लिपिकीय संवर्ग के 19 पद, बिहार वाहन चालक संवर्ग के आठ पद तथा बिहार कार्यालय परिचारी संवर्ग के 14 पदों के सृजन की स्वीकृति दी गई है.
नगर विकास विभाग में पदों की स्वीकृति : नगर विकास विभाग के तहत नगर पंचायत स्तर के 48 पदों को प्रत्यर्पित करते हुए नगरीय प्रशासन को सशक्त एवं सुदृढ़ करने के लिए नगर पालिका के अंतर्गत विभिन्न स्तर के कुल 210 अतिरिक्त पदों के सृजन की स्वीकृति दी गई है, जिस पर प्रतिवर्ष 9 करोड़ 74 लाख 36472 रुपए का व्यय होगा.
पुनौरा धाम पर विशेष जोर : बिहार स्टेट हाईवे चार प्रोजेक्ट के अंतर्गत बागमती नदी पर उच्च स्तरीय पुल एवं बाईपास निर्माण के लिये 814 करोड़ 22 लाख 18 हजार की स्वीकृति दी गई है. पुनौरा धाम मंदिर के आसपास नए पर्यटकीय विकास एवं आधारभूत संरचना के निर्माण के लिए 120 करोड़ 58 लाख 67175 की प्रशासनिक स्वीकृति दी गई है.
पटना सदर अंचल को चार भागों में बांटा गया है. जिसमें पटना सदर अंचल, पाटलिपुत्र अंचल, पटना सिटी अंचल एवं दीदारगंज अंचल हैं. इन अंचलों के सृजन के बाद इनके कार्यालय के लिए विभिन्न कोटि के कुल 60 नए पदों के सृजन की स्वीकृति दी गई है. लोक स्वास्थ्य अभियंत्रण विभाग के तहत एक मुख्य अभियंता (अनुश्रवण) मुख्यालय पटना एवं एक उड़नदस्ता अंचल, तथा दो उड़न दस्ता प्रमंडलों के गठन करते हुए कुल 21 पदों के सृजन की स्वीकृति दी गई है. दी गई है.
ऑनलाइन मीडिया नियमावली 2024 की स्वीकृति : शौर्य पुरस्कार विजेताओं एवं मरणोपरांत उनके आश्रितों को दी जा रही नगद पुरस्कार की राशि में बढ़ोतरी की गई है. नीतीश सरकार ने सोशल मीडिया पर शिकंजा कसने के लिए बिहार सोशल मीडिया एवं अन्य ऑनलाइन मीडिया नियमावली 2024 की स्वीकृति दी है.
दीपू कुमार को अनिवार्य सेवानिवृत्ति प्रदान की गई : भागलपुर के पिरपैंती अंचल के तत्कालीन प्रभारी अंचल अधिकारी निर्मल कुमार राय को अनिवार्य सेवा निवृत्ति का दंड दिया गया है. बिहार प्रशासनिक सेवा संवर्ग में कार्यरत 50 वर्ष से अधिक आयु वाले पदाधिकारी दीपू कुमार को अनिवार्य सेवानिवृत्ति प्रदान की गई है .
मुख्यमंत्री गृह स्थल क्रय सहायता योजना 2024 से राज्य के ग्रामीण क्षेत्रों में वास भूमि विहीन सुयोग्य श्रेणी के परिवारों को वास हेतु न्यूनतम 03 डिसमिल भूमि आवंटित किए जाने की नीति के तहत सरकारी भूमि उपलब्ध रहने की स्थिति में इस योजना के तहत सर्वेक्षित प्रत्येक लाभुक परिवार को रैयती भूमि क्रय हेतु एक मुश्त ₹100000 सहायता राशि देने की स्वीकृति दी गयी है.
पटना मेट्रो रेल के लिए 115.10 करोड़ रुपये : पटना मेट्रो रेल परियोजना के तहत राज्य योजना मद से 115.10 करोड़ राशि पटना मेट्रो रेल कॉरपोरेशन लिमिटेड को देने की स्वीकृति दी गयी है. बिहार स्वास्थ्य सेवा नियुक्ति एवं सेवा शर्त संशोधन नियमावली 2024 तथा बिहार दंत चिकित्सा सेवा संशोधन नियमावली 2024 की स्वीकृति दी गयी है.
ये भी पढ़ें :-
बिहार पुलिस के सभी IO को दिया जाएगा लैपटॉप और स्मार्टफोन, कैबिनेट में 22 एजेंडों पर मुहर
पुरानी पेंशन स्कीम को लेकर नीतीश सरकार का बड़ा फैसला, 45 एजेंडों पर लगी मुहर
खुशखबरी! अब बिहार में गाड़ियां होंगी सस्ती, नीतीश सरकार ने घटाया रजिस्ट्रेशन शुल्क, जानें कितना