ETV Bharat / state

'शरीर नश्वर, कभी मरता नहीं'... परमात्मा से मिलने की चिट्ठी छोड़ बिहार से निकलीं 13-15 साल की 3 सहेलियां, मथुरा में ट्रेन से कटीं - Bihar Girls Suicide in Mathura

author img

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : May 29, 2024, 5:02 PM IST

Updated : May 29, 2024, 6:44 PM IST

24 मई को मथुरा में हाईवे थाना क्षेत्र बजाना पुल के पास तीन महिलाओं के मिले शव का शिनाख्त होने के साथ साथ मौत के कारणों का भी खुलासा हो गया. तीनों सहेली एक ही कोचिंग में पढ़ती थी और परमात्मा से मिलने की बात लिखकर घर से निकल गई थी.

Girls who set out to meet God gave up their lives
भगवान से मिलने निकली लड़कियों ने दी जान (Photo Credit ETV BHARAT)
तीन लड़कियों के सुसाइड केस का खुलासा (VIDEO Credit ETV BHARAT)

मथुरा: मथुरा जिले में चार दिन पहले मालगाड़ी से कटकर तीन लड़कियों की मौत के मामले का खुलासा हो गया. मृतक की शिनाख्त में जुटी पुलिस को मंगलवार की देर रात सफलता मिली, तीन मृतकों की पहचान बिहार के मुजफ्फरपुर की रहने वाली से तीन सहेलियों के रूप में हुई. ये सभी लड़कियां परमात्मा से मिलने के लिए घर छोड़कर यहां आई थी. लड़कियों ने घर में छोड़ी चिट्ठी बरामद की गई. बिहार के मुजफ्फरपुर में तीनों की गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज हुई थी.

बिहार के मुजफ्फरपुर की रहने वाली तीन सहेलियां माही, गौरी और माया ने घर पर छोड़ी चिट्ठी में लिखा कि, हम घर से निकलकर परमात्मा से मिलने के लिए जा रहे हैं. जल्द ही घर वापसी हो जाएगी और कोई भी हमें तलाश ना करें. तीनों सहेलियां घूमते हुए बिहार से मथुरा आ पहुंची. और इधर-उधर परमात्मा की तलाश कर रही थी.

24 मई को दोपहर 1:00 बजे हाईवे थाना क्षेत्र बजाना पुल के पास मालगाड़ी के सामने कूदकर माही, गौरी और माया ने खुदकुशी कर ली. तीनों सहेलियों की मौके पर मौत हो गई. घटना की सूचना मिलने के बाद पुलिस और जीआरपी मौके पर पहुंची तीनों के शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया गया.

हादसे की सूचना के बाद पुलिस और जीआरपी ने मृतकों के शव को कब्जे में लेकर शिनाख्त करने के लिए टीमें में लगा दी गई. सुसाइड करने वाली लड़कियों की एक एक शर्ट पर ग्लोब टेलर मुजफ्फरपुर का स्टीकर लगा हुआ था. हाईवे थाना पुलिस ने जांच करते हुए बिहार के मुजफ्फरपुर पहुंची और वहां की पुलिस से जानकारी मिली. जिसके बाद परिजनों को तस्वीर दिखाई गई, जिसके बाद तीन सहेलियां के रूप में शिनाख्त की गई. माही की उम्र 15 साल, गौरी 13 साल और माया की उम्र 13 साल बताई गई है.

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक शैलेश कुमार पांडेय ने पूरी घटना पर बताया कि, हाईवे थाना क्षेत्र में 24 मई को तीन लड़कियों ने मालगाड़ी ट्रेन के सामने कूदकर आत्महत्या कर ली. हाईवे पुलिस की टीम ने मृतक तीनों सहेलियां जो कि बिहार के मुजफ्फरपुर की रहने वाली है. मुजफ्फरपुर में भी इन तीनों सहेलियों की गुमशुदा की रिपोर्ट दर्ज है.

etvbharat की पहल: सुसाइड किसी भी समस्या का हल नहीं, जीतता वही है जो आखिरी तक लड़ता रहता है. अगर आपको भी आत्महत्या जैसा बुरा ख्याल आता है या डिप्रेशन फील करते हैं तो इस हेल्पलाइन नंबर 044-24640050 पर कॉल करके सलाह ले सकते हैं. आप इस पर 24 घंटे में कभी भी फोन लगा सकते हैं, एक्सपर्ट्स आपकी पूरी मदद करेंगे.

ये भी पढ़ें: पति के सुसाइड के बाद पत्नी ने भी जान देने की कोशिश की, देवर ने लगाया हत्या का आरोप

तीन लड़कियों के सुसाइड केस का खुलासा (VIDEO Credit ETV BHARAT)

मथुरा: मथुरा जिले में चार दिन पहले मालगाड़ी से कटकर तीन लड़कियों की मौत के मामले का खुलासा हो गया. मृतक की शिनाख्त में जुटी पुलिस को मंगलवार की देर रात सफलता मिली, तीन मृतकों की पहचान बिहार के मुजफ्फरपुर की रहने वाली से तीन सहेलियों के रूप में हुई. ये सभी लड़कियां परमात्मा से मिलने के लिए घर छोड़कर यहां आई थी. लड़कियों ने घर में छोड़ी चिट्ठी बरामद की गई. बिहार के मुजफ्फरपुर में तीनों की गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज हुई थी.

बिहार के मुजफ्फरपुर की रहने वाली तीन सहेलियां माही, गौरी और माया ने घर पर छोड़ी चिट्ठी में लिखा कि, हम घर से निकलकर परमात्मा से मिलने के लिए जा रहे हैं. जल्द ही घर वापसी हो जाएगी और कोई भी हमें तलाश ना करें. तीनों सहेलियां घूमते हुए बिहार से मथुरा आ पहुंची. और इधर-उधर परमात्मा की तलाश कर रही थी.

24 मई को दोपहर 1:00 बजे हाईवे थाना क्षेत्र बजाना पुल के पास मालगाड़ी के सामने कूदकर माही, गौरी और माया ने खुदकुशी कर ली. तीनों सहेलियों की मौके पर मौत हो गई. घटना की सूचना मिलने के बाद पुलिस और जीआरपी मौके पर पहुंची तीनों के शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया गया.

हादसे की सूचना के बाद पुलिस और जीआरपी ने मृतकों के शव को कब्जे में लेकर शिनाख्त करने के लिए टीमें में लगा दी गई. सुसाइड करने वाली लड़कियों की एक एक शर्ट पर ग्लोब टेलर मुजफ्फरपुर का स्टीकर लगा हुआ था. हाईवे थाना पुलिस ने जांच करते हुए बिहार के मुजफ्फरपुर पहुंची और वहां की पुलिस से जानकारी मिली. जिसके बाद परिजनों को तस्वीर दिखाई गई, जिसके बाद तीन सहेलियां के रूप में शिनाख्त की गई. माही की उम्र 15 साल, गौरी 13 साल और माया की उम्र 13 साल बताई गई है.

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक शैलेश कुमार पांडेय ने पूरी घटना पर बताया कि, हाईवे थाना क्षेत्र में 24 मई को तीन लड़कियों ने मालगाड़ी ट्रेन के सामने कूदकर आत्महत्या कर ली. हाईवे पुलिस की टीम ने मृतक तीनों सहेलियां जो कि बिहार के मुजफ्फरपुर की रहने वाली है. मुजफ्फरपुर में भी इन तीनों सहेलियों की गुमशुदा की रिपोर्ट दर्ज है.

etvbharat की पहल: सुसाइड किसी भी समस्या का हल नहीं, जीतता वही है जो आखिरी तक लड़ता रहता है. अगर आपको भी आत्महत्या जैसा बुरा ख्याल आता है या डिप्रेशन फील करते हैं तो इस हेल्पलाइन नंबर 044-24640050 पर कॉल करके सलाह ले सकते हैं. आप इस पर 24 घंटे में कभी भी फोन लगा सकते हैं, एक्सपर्ट्स आपकी पूरी मदद करेंगे.

ये भी पढ़ें: पति के सुसाइड के बाद पत्नी ने भी जान देने की कोशिश की, देवर ने लगाया हत्या का आरोप

Last Updated : May 29, 2024, 6:44 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.