उदयपुर. उदयपुर में तीन दोस्तों की दुबई में हुई मौत के बाद तीनों के शव उनके गांव पहुंचे, जहां गमगीन माहौल में उनका अंतिम संस्कार किया गया. अरब अमीरात के दुबई में तीन दोस्तों की एक साथ मौत होने के बाद पूरे गांव में शोक की लहर दौड़ पड़ी. बता दें कि 34 दिन पहले वल्लभनगर और मावली इलाके के तीन दोस्तों की मौत हो गई थी, जिसके बाद उनके शव शनिवार को उनके पैतृक गांव पहुंचे.
यह था पूरा मामला : उदयपुर के तीन युवकों की दुबई में जहरीली वस्तु खाने से 7 जुलाई को आकस्मिक मौत हो गई थी, जिसमें दो युवकों की कमरे में ही और एक की अस्पताल में उपचार के दौरान मौत हो गई थी. दुबई पुलिस ने फोरेंसिक रिपोर्ट में जहर से मौत की पुष्टि की थी. तीनों मृतक वल्लभनगर थाना क्षेत्र के अंतर्गत परसराम गुर्जर नाडियाखेड़ी (20), श्यामलाल गुर्जर पिपली तलाई (27) और रामचंद्र जणवा चायला का खेड़ा (32) हैं. तीनों एक ही कंपनी में काम करते थे और अल राफा में एक साथ रहते थे. 33 दिन बाद शुक्रवार देर रात 2 बजे तीनों के शव दुबई से अहमदाबाद एयरपोर्ट पहुंचे. जहां से एम्बुलेंस के माध्यम से युवक परसराम गुर्जर व रामचंद्र के पार्थिव देह शनिवार सुबह 11 बजे उनके पैतृक गांव पहुंचे. हर शव के साथ एक-एक व्यक्ति दुबई से साथ आया. तीसरे युवक श्यामलाल गुर्जर का शव दोपहर चार बजे उसके पैतृक गांव पहुंचा. रामचन्द्र जणवा व श्यामलाल गुर्जर विवाहित हैं और परसराम गुर्जर अविवाहित है.
चित्तौड़गढ़ सांसद सीपी जोशी और वल्लभनगर विधायक उदयलाल डांगी ने विदेश मंत्री एस. जयशंकर तक सूचना पहुंचाई थी. इस पर राज्य सरकार ने 12 जुलाई को इस मामले में उदयपुर जिला कलेक्टर अरविंद पोसवाल से तीनों मृत युवकों के बारे में जानकारी मांगी. इसके बाद इसकी प्रक्रिया शुरू हुई. तीनों के पार्थिव देह दुबई पुलिस ने परिजनों और भारतीय वाणिज्य दूतावास को ले जाने का अनुमति पत्र मिलने पर रवाना किए था.
इसे भी पढ़ें : बीजेपी विधायक अमृतलाल मीणा का निधन, सलूंबर से लगातार तीसरी बार बने थे विधायक, CM भजनलाल ने जताया दुख - MLA AMRITLAL DIED IN RAJASTHAN
शव को देख बेसुध हुए परिवारजन : नाड़ियाखेड़ी निवासी परसराम और चायलों का खेड़ा निवासी रामचंद्र का शव पहुंचा तो माहौल गमगीन हो गया. परसराम और रामचंद्र के शव पहुंचते ही परिवारजन बेसुध हो गए. इनके शवों का अंतिम संस्कार गया था. जबकि तीसरे श्यामलाल गुर्जर गोटीपा का शव देर शाम पहुंचा, जिसका अंतिम संस्कार रात सवा 8.30 बजे के करीब हुआ.