गिरिडीह: कोरोना काल खत्म हो जाने के बाद अब कोरोना के नाम पर लोगों से ठगी करने का काम किया जा रहा है. शातिर अपराधियों द्वारा कोरोना के नाम पर डरा कर और लालच का जाल बिछा कर लोगों को फंसाया जा रहा है. झांसे में आने वाले लोगों से ठगी की जा रही है और उनकी गाढ़ी कमाई लूट ली जा रही है. ऐसे ही तीन शातिरों को गिरिडीह साइबर पुलिस की टीम ने गिरफ्तार किया है.
गिरफ्तार साइबर ठग लोगों को यह बोलकर झांसे में लेने का काम करते हैं कि जो लोग कोरोना का टीका ले चुके हैं उन्हें 10 हजार रुपया मिलेगा. पैसे का प्रलोभन देकर साइबर ठग लोगों से उनका बैंक डिटेल्स ले कर उनके खाते से रुपए उड़ाने का काम करते थे. इस संबंध में जानकारी देते हुए साइबर डीएसपी आबिद खान ने बताया कि पकड़े गए तीनों साइबर ठगों ने पूछताछ में बताया कि कोरोना के नाम पर ठगी करने के साथ ये लोग पंजाब नेशनल बैंक की केवाईसी करने के नाम पर भी लोगों को अपने झांसे में लेकर ठगी करते थे.
डीएसपी ने बताया कि तीनों ठगों की गिरफ्तारी गुरुवार को बेंगाबाद थाना क्षेत्र के खंडोली के समीप से की गई है. यह पूरी कार्रवाई जिला के एसपी डॉक्टर बिमल कुमार को प्रतिबिंब पोर्टल से प्राप्त जानकारी के आधार पर की गई है. तीनों अपराधी खंडोली के पास बैठकर ठगी कर रहे थे. इसी दौरान छापेमारी कर उन्हें गिरफ्तार किया गया है.
डीएसपी ने बताया कि गिरफ्तार अपराधियों में गांडेय थाना क्षेत्र के पंदनाटांड़ के रहने वाले साहिल अंसारी और नजमुल अंसारी के साथ बेंगाबाद थाना क्षेत्र के पुररी का रहने वाला प्रमोद यादव शामिल है. गिरफ्तार आपराधियों के पास से 4 मोबाइल, 7 सिमकार्ड और एक मोटरसाइकिल जब्त किया गया है. तीनों ठगों को शुक्रवार को प्रेस वार्ता के बाद न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया. छापेमारी दल में साइबर सीएसपी आबिद खान के साथ इंस्पेक्टर सह साइबर थाना प्रभारी अजय कुमार, एसआई पुनीत कुमार गौतम, गुंजन कुमार, एएसआई गजेंद्र कुमार दल बल के साथ मौजूद थे.
ये भी पढ़ें- गिरिडीह में चार साइबर अपराधी गिरफ्तार, बैंक अधिकारी बनकर लोगों के खाते में लगाते थे सेंध
जामताड़ा पुलिस ने की छापेमारी, एक नाबालिग समेत चार साइबर अपराधी गिरफ्तार
तीन साइबर अपराधी गिरफ्तार, बिजली विभाग का फर्जी अधिकारी बनकर करते थे ठगी