इटावा: यूपी के इटावा जिले में इक दिल नहर के पास ट्रेन से महाराष्ट्र ट्रांजिट रिमांड पर ले जाए जा रहे तीन बदमाश फरार हो गए. सभी अपराधियों को पुलिस की कस्टडी में प्रतापगढ़ से महाराष्ट्र ट्रेन से ले जाया जा रहा था. तभी तीनों शातिर बदमाश पुलिस की गिरफ्त से भाग खड़े हुए. जिनकी तलाश में इटावा जिले की पुलिस जुटी हुई है. सघन तलाशी अभियान चलाया जा रहा है.
बताया जा रहा है कि, ट्रांजिट रिमांड पर तीनों शातिर बदमाशों को गाजीपुर बांद्रा मेल एक्सप्रेस ट्रेन (ट्रेन नंबर 20942) से महाराष्ट्र के नालासोपारा ले जाया जा रहा था. पुलिस गिरफ्त से फरार हुए तीनों अपराधियों के खिलाफ कई जनपदों में गंभीर धाराओं में मामला दर्ज हैं. ये सभी शातिर अपराधी जनपद इटावा के इकदिल स्टेशन के पास मौका पाकर सुबह 05:45 बजे ट्रेन से कूद कर भाग गए.
महाराष्ट्र पुलिस के दो उप निरीक्षक और दो सिपाही तीनों शातिर अपराधियों को प्रतापगढ़ से महाराष्ट्र ले जा रहे थे. घटना की सूचना इटावा जीआरपी को दी गई. जिसके बाद जीआरपी की ओर से कंट्रोल रूम में सूचना दी गई. और इटावा जिले के आसपास भरथना, सराय भूपत और इकदिल इलाके में तीनों फरार आरोपियों की खोजबीन की जा रही है.
इटावा के जीआरपी थाना अध्यक्ष की ओर से भी अपनी पूरी पुलिस टीम के साथ इटावा रेलवे स्टेशन पर आ रही इंटरसिटी कानपुर पैसेंजर और उधमपुर एक्सप्रेस को रोककर उनकी सघन तलाशी ली गई. इटावा से सटे दूसरे जिलों की पुलिस को भी अलर्ट कर दिया गया है.