सिरमौर: औद्योगिक क्षेत्र कालाअंब के खैरी के पास तेज बहाव में खड्ड के बीचों-बीच मंगलवार को तीन बच्चे फंस गए. ये बच्चे खड्ड के पास खेल रहे थे. बच्चे जब खड्ड के पास खेल रहे थे तो खड्ड में पानी नहीं था.
एकाएक खड्ड में पानी का तेज बहाव आ गया और बच्चों की जान पर बन आई. ऊपरी क्षेत्रों में हुई बारिश के बाद खड्ड में ये तेज बहाव आया जिसकी चपेट में ये बच्चे आ गए. खड्ड में पानी बढ़ता देख बच्चों ने चिल्लाना शुरू कर दिया.
इस बीच लोगों की नजर बच्चों पर पड़ी. स्थानीय लोगों ने इसकी सूचना पुलिस को दी. मौके पर पहुंची पुलिस ने स्थानीय लोगों की मदद से नदी में रस्सियां डालकर बच्चों को बाहर निकालने का प्रयास किया. इसके बाद बच्चों को निकालने के लिए मौके पर क्रेन को बुलाया गया.
बच्चों को कड़ी मशक्कत के बाद क्रेन की मदद से बाहर निकाला गया. बता दें कि मंगलवार सुबह नाहन और ऊपरी क्षेत्रों में भारी बारिश हुई. इससे निचले इलाकों में बहने वाली नदियों और खड्डों का जलस्तर अचानक बढ़ गया. बता दें कि हिमाचल प्रदेश में खासकर बरसात के दिनों में खड्ड या नालों में जाने से एहतियात बरतनी चाहिए.
मामूली से दिखने वाला नाले और खड्ड में कब पानी का जलस्तर बढ़ जाए इसका पता नहीं लगता. ऊपरी क्षेत्रों में बारिश होने के कारण अक्सर निचले क्षेत्रों में खड्डों और नालों में पानी का जलस्तर बढ़ता है और अक्सर लोगों के साथ हादसे पेश आते हैं.
ये भी पढ़ें: हिमाचल में हर साल डूबने से हो रही 500 लोगों की मौत, सबसे ज्यादा कांगड़ा और मंडी में हो रहे हादसे