ETV Bharat / state

24 घंटे में बिलासपुर पुलिस ने सुलझाई डबल मर्डर मिस्ट्री, 3 युवकों को किया गिरफ्तार - Murder case Chandpur village

Chandpur village Murder case: चांदपुर गांव में बुजुर्ग पति-पत्नी की बीते दिन रविवार को हुई हत्या मामले में तीन आरोपियों को बिलासपुर पुलिस ने गिरफ्तार किया है. लूटपाट की वारदात को अंजाम देने के इरादे से घर में घुसे तीन आरोपियों ने चोरी के साथ बुजुर्ग पति-पत्नी की हत्या की थी.

3 accused arrested in Murder case
दंपति हत्या मामले में 3 आरोपी गिरफ्तार (ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Himachal Pradesh Team

Published : Jun 10, 2024, 10:15 PM IST

मदन धीमान, डीएसपी बिलासपुर (ETV Bharat)

बिलासपुर: बरमाणा थाना के तहत आने वाली ग्राम पंचायत सिकरोहा के चांदपुर गांव में बुजुर्ग पति-पत्नी की हत्या मामले में तीन आरोपियों को बिलासपुर पुलिस ने पकड़ लिया है. लूटपाट की वारदात को अंजाम देने के इरादे से घर में घुसे तीन आरोपियों ने चोरी के साथ बुजुर्ग पति-पत्नी की भी हत्या कर दी.

जांच के दौरान बिलासपुर पुलिस की टीम ने पूरी सतर्कता के साथ जांच पड़ताल की और मुख्य आरोपियों तक 24 घंटे के अंदर पहुंच गई. वहीं, हैरान करने की बात यह है कि पकड़े गए आरोपी दो बिलासपुर और एक अर्की उपमंडल का रहने वाला है. वह यहां पर लूटपाट करने की वारदात को अंजाम देने का काफी समय से प्लान तैयार कर रहे थे. इसी के साथ जानकारी यह भी मिली है कि हत्या करने के बाद दो आरोपी चंडीगढ़ फरार हो गए थे और एक बिलासपुर में ही था. ऐसे में पुलिस विभाग की विशेष टीम जांच कर आरोपियों तक पहुंची. पुलिस की एक टीम ने दो आरोपियों को चंडीगढ़ से गिरफ्तार किया है.

गौरतलब है कि जिला बिलासपुर के बरमाणा थाना के तहत आने वाली ग्राम पंचायत सिकरोहा के चांदपुर गांव में बुजुर्ग पति-पत्नी की हत्या का मामला सामने आया था. वहीं, दोनों के शव घर के पास गौशाला में मिले थे. प्राप्त जानकारी के मुताबिक चांदपुर गांव के रूप लाल उम्र करीब 73 साल और उनकी पत्नी कमला देवी उम्र करीब 62 साल अपने घर में रहते थे. दंपति के दोनों बेटे शिमला में नौकरी करते हैं. बीते रविवार की सुबह जब इनको बुलाने एक महिला आई तो इस बात का पता चला. महिला दूध लेने आई थी उसके बुलाने पर घर से कोई भी बाहर नहीं निकला फिर उसने स्थानीय लोगों को सूचित किया तो कुछ लोग उनके घर गए लेकिन वहां ना तो रूपलाल मिले और ना ही उनकी पत्नी कमला देवी दिखाई दी.

ग्रामीणों ने घर के पास ही बनी गौशाला में जाकर देखा तो बुजुर्ग दंपति खून से लथपथ मृत पड़े हुए थे. इस घटना की सूचना पुलिस को दी गई जिसके बाद पुलिस की और अधिकारी भी मौके पर पहुंचे और मामले की जांच शुरू कर दी थी.

स्थानीय पंचायत के प्रधान देशराज ने पुलिस को सूचित किया था. रूपलाल के घर से कुछ सामान भी चोरी हुआ है क्योंकि पुलिस के अनुसार उनका घर अस्त-व्यस्त देखा गया. बताया जा रहा कि कुछ गहने लोगों को रास्ते में मिले थे. पकड़े गए आरोपियों की पहचान भूराराम पुत्र छोटा राम गांव सुई सुरहाड़ तहसील सदर जिला बिलासपुर उम्र 37 वर्ष, सुमन कुमार पुत्र चमारू राम गांव बोही बेरल तहसील अर्की जिला सोलन उम्र 22 वर्ष व मनोज कुमार पुत्र कृष्ण चंद गांव खारसी साई खारसी तहसील सदर जिला बिलासपुर उम्र 34 वर्ष के रूप में हुई है.

पुलिस ने इन तीनों युवकों को पकड़ कर गिरफतार कर लिया है और मामला दर्ज कर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है. बिलासपुर एसपी विवेक चहल का कहना है कि इस हत्या मामले में तीन आरोपियों को पुलिस ने पकड़ लिया है. तीनों आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है. पुलिस ने यह मामला 24 घंटे के भीतर सुलझाया है. इन आरोपियों के खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई अमल में लाई जा रही है. पुलिस ने तीन आरोपियों के खिलाफ 452, 302, 34 धारा के तहत मामला दर्ज किया है.

डीएसपी मदन धीमान ने निभाई अहम भूमिका:

इस सारे मामले की जांच डीएसपी बिलासपुर मदन धीमान कर रहे थे. उन्होंने नम्होल चौकी और बरमाणा थाना की टीम के साथ पूरी प्लानिंग तैयार करके आरोपियों को पकड़ा है. दिन-रात जांच में जुटी टीम ने 24 घंटे के भीतर आरोपियों को पकड़ लिया.

ये भी पढ़ें: हत्या कर सड़क किनारे फेंका शव, मृतक के चेहरे पर पत्थरों से किए गए थे वार

मदन धीमान, डीएसपी बिलासपुर (ETV Bharat)

बिलासपुर: बरमाणा थाना के तहत आने वाली ग्राम पंचायत सिकरोहा के चांदपुर गांव में बुजुर्ग पति-पत्नी की हत्या मामले में तीन आरोपियों को बिलासपुर पुलिस ने पकड़ लिया है. लूटपाट की वारदात को अंजाम देने के इरादे से घर में घुसे तीन आरोपियों ने चोरी के साथ बुजुर्ग पति-पत्नी की भी हत्या कर दी.

जांच के दौरान बिलासपुर पुलिस की टीम ने पूरी सतर्कता के साथ जांच पड़ताल की और मुख्य आरोपियों तक 24 घंटे के अंदर पहुंच गई. वहीं, हैरान करने की बात यह है कि पकड़े गए आरोपी दो बिलासपुर और एक अर्की उपमंडल का रहने वाला है. वह यहां पर लूटपाट करने की वारदात को अंजाम देने का काफी समय से प्लान तैयार कर रहे थे. इसी के साथ जानकारी यह भी मिली है कि हत्या करने के बाद दो आरोपी चंडीगढ़ फरार हो गए थे और एक बिलासपुर में ही था. ऐसे में पुलिस विभाग की विशेष टीम जांच कर आरोपियों तक पहुंची. पुलिस की एक टीम ने दो आरोपियों को चंडीगढ़ से गिरफ्तार किया है.

गौरतलब है कि जिला बिलासपुर के बरमाणा थाना के तहत आने वाली ग्राम पंचायत सिकरोहा के चांदपुर गांव में बुजुर्ग पति-पत्नी की हत्या का मामला सामने आया था. वहीं, दोनों के शव घर के पास गौशाला में मिले थे. प्राप्त जानकारी के मुताबिक चांदपुर गांव के रूप लाल उम्र करीब 73 साल और उनकी पत्नी कमला देवी उम्र करीब 62 साल अपने घर में रहते थे. दंपति के दोनों बेटे शिमला में नौकरी करते हैं. बीते रविवार की सुबह जब इनको बुलाने एक महिला आई तो इस बात का पता चला. महिला दूध लेने आई थी उसके बुलाने पर घर से कोई भी बाहर नहीं निकला फिर उसने स्थानीय लोगों को सूचित किया तो कुछ लोग उनके घर गए लेकिन वहां ना तो रूपलाल मिले और ना ही उनकी पत्नी कमला देवी दिखाई दी.

ग्रामीणों ने घर के पास ही बनी गौशाला में जाकर देखा तो बुजुर्ग दंपति खून से लथपथ मृत पड़े हुए थे. इस घटना की सूचना पुलिस को दी गई जिसके बाद पुलिस की और अधिकारी भी मौके पर पहुंचे और मामले की जांच शुरू कर दी थी.

स्थानीय पंचायत के प्रधान देशराज ने पुलिस को सूचित किया था. रूपलाल के घर से कुछ सामान भी चोरी हुआ है क्योंकि पुलिस के अनुसार उनका घर अस्त-व्यस्त देखा गया. बताया जा रहा कि कुछ गहने लोगों को रास्ते में मिले थे. पकड़े गए आरोपियों की पहचान भूराराम पुत्र छोटा राम गांव सुई सुरहाड़ तहसील सदर जिला बिलासपुर उम्र 37 वर्ष, सुमन कुमार पुत्र चमारू राम गांव बोही बेरल तहसील अर्की जिला सोलन उम्र 22 वर्ष व मनोज कुमार पुत्र कृष्ण चंद गांव खारसी साई खारसी तहसील सदर जिला बिलासपुर उम्र 34 वर्ष के रूप में हुई है.

पुलिस ने इन तीनों युवकों को पकड़ कर गिरफतार कर लिया है और मामला दर्ज कर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है. बिलासपुर एसपी विवेक चहल का कहना है कि इस हत्या मामले में तीन आरोपियों को पुलिस ने पकड़ लिया है. तीनों आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है. पुलिस ने यह मामला 24 घंटे के भीतर सुलझाया है. इन आरोपियों के खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई अमल में लाई जा रही है. पुलिस ने तीन आरोपियों के खिलाफ 452, 302, 34 धारा के तहत मामला दर्ज किया है.

डीएसपी मदन धीमान ने निभाई अहम भूमिका:

इस सारे मामले की जांच डीएसपी बिलासपुर मदन धीमान कर रहे थे. उन्होंने नम्होल चौकी और बरमाणा थाना की टीम के साथ पूरी प्लानिंग तैयार करके आरोपियों को पकड़ा है. दिन-रात जांच में जुटी टीम ने 24 घंटे के भीतर आरोपियों को पकड़ लिया.

ये भी पढ़ें: हत्या कर सड़क किनारे फेंका शव, मृतक के चेहरे पर पत्थरों से किए गए थे वार

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.