ETV Bharat / state

बिहार में 9322 बूथों पर कंट्रोल रूम से रखी जा निगरानी, निर्वाचन आयोग को मतदान प्रतिशत बढ़ने की उम्मीद - Voting in bihar

2nd Phase Of Lok Sabha Election: लोकसभा चुनाव के दूसरे चरण का मतदान शुरू होते ही मतदाता, मतदान केंद्रों पर पहुंचने लगे हैं. बिहार में 5 सीटों पर वोटिंग के लिए 9322 मतदान केंद्र बनाए गए हैं, जिनपर कंट्रोल रूम के जरिए राज्य निर्वाचन आयोग के अधिकारी नजर बनाए हुए हैं.

लोकसभा चुनाव 2024
लोकसभा चुनाव 2024
author img

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Apr 26, 2024, 8:34 AM IST

देखें वीडियो

पटना: लोकतंत्र के महापर्व का आज दूसरा चरण का मतदान शुरू हो गया है. लोकसभा चुनाव के दूसरे चरण में बिहार के पांच संसदीय सीट पर सुबह 7 बजे से मतदाता मतदान कर रहे हैं. निर्वाचन आयोग के चेंबर में कंट्रोल रूम बनाया गया है, जिसके माध्यम से मतदान केंद्रों की मॉनिटरिंग की जा रही है.

मतदान केंद्रों पर लगे कैमरे से निगरानी: मतदान के दौरान किसी प्रकार की कोई परेशानी ना हो इसके लिए निर्वाचन आयोग के तरफ से बूथ पर कैमरे भी लगाए गए हैं. बिहार राज्य निर्वाचन एडिशनल सीईओ आनंद शर्मा ने ईटीवी भारत से बातचीत के दौरान कहा कि '26 अप्रैल को दूसरे चरण में किशनगंज, पूर्णिया, कटिहार, भागलपुर और बांका लोकसभा सीट पर सुबह 7 बजे से मतदान की प्रक्रिया शुरू हो गई है.'

दूसरे चरण के लिए मतदान केंद्रों की संख्या: उन्होंने बताया कि पांच सीटों के लिए 9322 मतदान केंद्र बनाए गए हैं. ऑल वुमेन मैनेज्ड बूथ 29 हैं, 37 मॉडल पोलिंग स्टेशन भी बनाए गए हैं, पीडब्लूडी मैनेज्ड बूथ 29 हैं. आगे उन्होंने कहा कि 4821 बूथ यानी लगभग 50% बूथ पर 100% वेब कास्टिंग की जारही है.

'मतदान प्रतिशत बढ़ने की उम्मीद': पहले चरण में मतदाता उत्सुक नहीं दिखे थे, जिससे मतदान प्रतिशत में कमी आई थी, इस सवाल पर उन्होंने कहा कि निर्वाचन आयोग की गाइडलाइन के तहत मतदाताओं को जारी जानकारी दी गई है. सारी टीम ने हर दस्तक प्रोग्राम चलाकर लोगों को जागरुक किया गया है. मतदान केंद्रों पर किए गए इंतजाम की जानकारी दी गई है. ऐसे में इस बार वीटीआर(वोटर्स टर्न आउट रेट) बढ़ने की उम्मीद है.

"अभी लास्ट में 4 से 5 दिन, बहुत एग्रेसिवली, एक्टिवली तरीके से पूरी टीम ने काम किया है. हर घर दस्तक प्रोग्राम चलाया गया है, जिसमें हाउस टू हाउस जाकर मतदाता कर्मियों ने लोगों से मतदान में शामिल होने के लिए रिक्वेस्ट किया है. ऐसे में पहले चरण से ज्यादा मतदान होने की उम्मीद है."- आनंद शर्मा, एडिशनल सीईओ, बिहार राज्य निर्वाचन

लोकसभा के दूसरे चरण का चुनाव: बता दें कि राज्य के पांच लोकसभा सीट पर मतदान चल रहा है. 7:00 से मतदान की प्रक्रिया शुरू हो गई है जो शाम 6:00 बजे तक चलेगी. कुल मतदाता 93 लाख 96298 हैं. मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग कर प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला करेंगे. सभी पांच लोकसभा क्षेत्र में 50 प्रत्याशी भाग्य आजमा रहे हैं जिसमें की तीन महिला है और 47 पुरुष है. 16 प्रत्याशी निर्दलीय उम्मीदवार के रूप में मैदान में है.

ये भी पढ़ें:

Bihar Lok Sabha 2nd Phase Voting LIVE: बिहार की 5 सीटों पर मतदान, कड़ी सुरक्षा के बीच वोटिंग जारी - Voting In Bihar

लोकसभा चुनाव के दूसरे चरण का मतदान, 88 सीटों पर 1202 उम्मीदवार आजमा रहे किस्मत - Lok Sabha Election 2024

देखें वीडियो

पटना: लोकतंत्र के महापर्व का आज दूसरा चरण का मतदान शुरू हो गया है. लोकसभा चुनाव के दूसरे चरण में बिहार के पांच संसदीय सीट पर सुबह 7 बजे से मतदाता मतदान कर रहे हैं. निर्वाचन आयोग के चेंबर में कंट्रोल रूम बनाया गया है, जिसके माध्यम से मतदान केंद्रों की मॉनिटरिंग की जा रही है.

मतदान केंद्रों पर लगे कैमरे से निगरानी: मतदान के दौरान किसी प्रकार की कोई परेशानी ना हो इसके लिए निर्वाचन आयोग के तरफ से बूथ पर कैमरे भी लगाए गए हैं. बिहार राज्य निर्वाचन एडिशनल सीईओ आनंद शर्मा ने ईटीवी भारत से बातचीत के दौरान कहा कि '26 अप्रैल को दूसरे चरण में किशनगंज, पूर्णिया, कटिहार, भागलपुर और बांका लोकसभा सीट पर सुबह 7 बजे से मतदान की प्रक्रिया शुरू हो गई है.'

दूसरे चरण के लिए मतदान केंद्रों की संख्या: उन्होंने बताया कि पांच सीटों के लिए 9322 मतदान केंद्र बनाए गए हैं. ऑल वुमेन मैनेज्ड बूथ 29 हैं, 37 मॉडल पोलिंग स्टेशन भी बनाए गए हैं, पीडब्लूडी मैनेज्ड बूथ 29 हैं. आगे उन्होंने कहा कि 4821 बूथ यानी लगभग 50% बूथ पर 100% वेब कास्टिंग की जारही है.

'मतदान प्रतिशत बढ़ने की उम्मीद': पहले चरण में मतदाता उत्सुक नहीं दिखे थे, जिससे मतदान प्रतिशत में कमी आई थी, इस सवाल पर उन्होंने कहा कि निर्वाचन आयोग की गाइडलाइन के तहत मतदाताओं को जारी जानकारी दी गई है. सारी टीम ने हर दस्तक प्रोग्राम चलाकर लोगों को जागरुक किया गया है. मतदान केंद्रों पर किए गए इंतजाम की जानकारी दी गई है. ऐसे में इस बार वीटीआर(वोटर्स टर्न आउट रेट) बढ़ने की उम्मीद है.

"अभी लास्ट में 4 से 5 दिन, बहुत एग्रेसिवली, एक्टिवली तरीके से पूरी टीम ने काम किया है. हर घर दस्तक प्रोग्राम चलाया गया है, जिसमें हाउस टू हाउस जाकर मतदाता कर्मियों ने लोगों से मतदान में शामिल होने के लिए रिक्वेस्ट किया है. ऐसे में पहले चरण से ज्यादा मतदान होने की उम्मीद है."- आनंद शर्मा, एडिशनल सीईओ, बिहार राज्य निर्वाचन

लोकसभा के दूसरे चरण का चुनाव: बता दें कि राज्य के पांच लोकसभा सीट पर मतदान चल रहा है. 7:00 से मतदान की प्रक्रिया शुरू हो गई है जो शाम 6:00 बजे तक चलेगी. कुल मतदाता 93 लाख 96298 हैं. मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग कर प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला करेंगे. सभी पांच लोकसभा क्षेत्र में 50 प्रत्याशी भाग्य आजमा रहे हैं जिसमें की तीन महिला है और 47 पुरुष है. 16 प्रत्याशी निर्दलीय उम्मीदवार के रूप में मैदान में है.

ये भी पढ़ें:

Bihar Lok Sabha 2nd Phase Voting LIVE: बिहार की 5 सीटों पर मतदान, कड़ी सुरक्षा के बीच वोटिंग जारी - Voting In Bihar

लोकसभा चुनाव के दूसरे चरण का मतदान, 88 सीटों पर 1202 उम्मीदवार आजमा रहे किस्मत - Lok Sabha Election 2024

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.