चंडीगढ़: लोकसभा चुनाव को लेकर हरियाणा में नामांकन प्रक्रिया 6 मई यानी सोमवार को पूरी हो गई है. इस बीच राज्य की 10 लोकसभा सीटों पर 29 अप्रैल से अब तक कुल 297 उम्मीदवारों ने नामांकन भरा. हालांकि कई उम्मीदवारों ने दो बार नामांकन भरा. जिसकी वजह से कुल आंकड़ा 370 पर पहुंचा है.
नामांकन पत्रों की होगी जांच: सभी उम्मीदवारों के नामांकन पत्रों की जांच प्रक्रिया आज यानी मंगलवार को होगी. जबकि नामांकन पत्र वापसी की प्रक्रिया 9 मई से शुरू होगी. इसके उपरांत योग्य प्रत्याशियों को चुनाव चिन्ह अलॉट किए जाएंगे.
वर्तमान और तत्कालीन सीएम ने भरे नामांकन: नामांकन के अंतिम दिन हरियाणा के तत्कालीन सीएम एवं भाजपा प्रत्याशी मनोहर लाल खट्टर ने करनाल लोकसभा सीट से अपना नामांकन पत्र भरा. जबकि मौजूदा सीएम एवं करनाल विधानसभा सीट से उपचुनाव के लिए भाजपा प्रत्याशी नायब सैनी ने भी अपना नामांकन दाखिल किया. नामांकन भरने से पहले दोनों नेताओं ने जनसभा कर रोड शो भी निकाला.
करनाल विधानसभा उपचुनाव के लिए 12 नामांकन: करनाल विधानसभा सीट पर होने वाले उपचुनाव के लिए कुल 12 उम्मीदवारों ने नामांकन दाखिल किया है. भाजपा इस उप चुनाव को प्रदेश के तत्कालीन सीएम और वर्तमान सीएम के कॉम्बिनेशन के बूते जीतना चाहती है. क्योंकि करनाल विधानसभा सीट पर होने वाले उपचुनाव को हरियाणा के वर्तमान मुख्यमंत्री नायब सैनी लड़ रहे हैं.
आज नूंह में इनेलो की रैली: गुरुग्राम लोकसभा क्षेत्र से इंडियन नेशनल लोकदल (इनेलो) के प्रत्याशी हाजी सोहराब खान खेड़ली कंकर ने भी अंतिम दिन नामांकन पत्र दाखिल किया. यहां लोकसभा क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले नूंह में पार्टी 7 मई को रैली करेगी, जिसमें पार्टी प्रधान महासचिव अभय चौटाला शामिल होंगे
फरीदाबाद से कृष्णपाल गुर्जर ने किया नामांकन: फरीदाबाद लोकसभा सीट से नामांकन के आखिरी दिन बीजेपी प्रत्याशी कृष्णपाल गुर्जर ने पर्चा भरा. इस मौके पर उनके साथ केंद्रीय लोकसभा चुनाव समिति की सदस्य सुधा यादव, कैबिनेट मंत्री मूलचंद शर्मा समेत तमाम विधायक गण मौजूद रहे. नामांकन के बाद कृष्ण पाल गुर्जर कांग्रेस पर जमकर निशाना साधा. कृष्ण पाल ने कहा कि कांग्रेस के पास कोई चेहरा नहीं है. इसलिए बीजेपी सूबे की सभी 10 सीटों पर जीतेगी.
गुरुग्राम सीट से इनेलो उम्मीदवार ने किया नामांकन: गुरुग्राम लोकसभा सीट से इंडियन नेशनल लोकदल उम्मीदवार हाजी सोहराब ने सोमवार को नामांकन दाखिल किया. इस मौके पर हाजी सोहराब खान ने कहा कि इनेलो नेता विधायक अभय सिंह चौटाला नामांकन में व्यस्त होने के कारण नहीं आ पाए थे, लेकिन मंगलवार को नामांकन के बाद एक बड़ी रैली रखी गई है. जिसको संबोधित करने के लिए अभय सिंह चौटाला आ रहे हैं. इस रैली में जनसैलाब उमड़ेगा.
10 लोकसभा सीटों का वोटिंग शेड्यूल: गजट नोटिफिकेशन: 29 अप्रैल नामांकन की शुरुआत: 29 अप्रैल. नामांकन की अंतिम तिथि: 6 मई नामांकन जांच: 7 मई. नामांकन वापसी: 9 मई. वोटिंग: 25 मई. काउंटिंग: 4 जून