राजाखेड़ा (धौलपुर). जिले के राजाखेड़ा उपखंड के चम्बल तटवर्ती गांव गढ़ी जाफर में मंगलवार सुबह एक 28 वर्षीय युवक की बिजली के करंट की चपेट में आने से मौत का मामला सामने आया है. परिजन युवक को अचेत अवस्था में इलाज के लिए राजाखेड़ा उप जिला चिकित्सालय लेकर पहुंचे. जहां ड्यूटी डॉक्टर ने युवक का स्वास्थ्य परीक्षण कर उसे मृत घोषित कर दिया. मृतक युवक के शव को परिजनों द्वारा राजाखेड़ा के शहीद राघवेन्द्र सिंह सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र की मोर्चरी में रखवाया गया.
जानकारी के मुताबिक राजाखेड़ा उपखंड के चंबल तटवर्ती गांव गढ़ी जाफर में मंगलवार सुबह युवक कुलदीप (28) पुत्र रामअवतार अपने घर पर इन्वर्टर सही करते समय बिजली के करंट की चपेट में आ गया. करंट लगने से युवक अचेत होकर जमीन पर गिर गया. युवक को परिजन इलाज के लिए राजाखेड़ा के सरकारी अस्पताल लेकर पहुंचे. यहां युवक को मृत घोषित कर दिया.
पढ़ें: करंट की चपेट में आने से युवक की मौत, तड़के शौच के लिए जाते समय हुआ हादसा - Electric Shock In Dholpur
राजाखेड़ा थाने के सहायक पुलिस उप निरीक्षक दीनदयाल ने बताया कि थाना क्षेत्र के गांव गढ़ी जाफर में इन्वर्टर सही करते समय युवक कुलदीप बिजली के करंट की चपेट में आ गया, जिससे उसकी मौत हो गई. मृतक युवक के शव का पोस्टमार्टम करा शव परिजनों को सुपुर्द कर दिया है. मामले में जांच जारी है.