ETV Bharat / state

फाइलेरिया की दवा खाने से 28 बीमार, फुरसतगंज अस्पताल में चल रहा इलाज, सभी बच्चे खतरे से बाहर - 28 children sick

अमेठी (Amethi) के उरवा जूनियर हाई स्कूल (Urwa Junior High School) उस वक्त सनसनी फैल गई . जब फाइलेरिया की दवा खाने से 28 बच्चे बीमार (28 fell ill after consuming filariasis medicine )पड़ गए. परिजनों से लेकर प्रशासनिक अमले तक में अफरा तफरी मच गई.

28 fell ill after consuming filariasis medicine
फाइलेरिया की दवा खाने से 28 बीमार
author img

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Feb 28, 2024, 4:50 PM IST

Updated : Feb 28, 2024, 6:45 PM IST

अमेठी में 2 दर्जन से ज्यादा बच्चे बीमार.

अमेठी: जिले में फाइलेरिया की दवा खाने से 28 बच्चे बीमार हो गए. बच्चों के बीमार होने की खबर फैलते ही परिजनों और प्रशासनिक महकमें में हड़कंप मच गया. तुरंत सभी बच्चों को पास के अस्पताल में भर्ती कराया गया. जहां उनका इलाज चल रहा है. फिलहाल सभी की हालत सामान्य बताई जा रही है.

स्कूल में खिलाई गई दवा: जानकारी के अनुसार, जायस थाना क्षेत्र के उरवा जूनियर हाई स्कूल में मंगलवार को फाइलेरिया उन्मूलन कार्यक्रम का आयोजन किया गया. जिसके तहत स्कूल में बच्चों को दवा खिलाई गई . दवा खाने के अगले दिन बुधवार को 28 बच्चों की हालत बिगड़ने लगी. जिसके बाद शिक्षकों ने 108 एंबुलेंस की मदद से सभी बच्चो को इलाज के लिए फुरसतगंज सीएचसी में भर्ती कराया गया. डॉक्टरों की निगरानी में सभी बच्चों का इलाज चल रहा है. छात्रों के बीमार होने की खबर से जहां उनके घर वाले हैरान परेशान है. वहीं, प्रशासनिक अमले भी एक्टिव नजर आ रहा है. आनन-फानन में सीएमओ भी हॉस्पिटल पहुंच गए और बीमार बच्चों का हालचल जाना. फिलहाल बच्चों का इलाज अस्पताल में चल रहा है.

सीएमओ ने घटना को बताया सामान्य : पूरे मामले पर सीएमओ अंशुमान सिंह का कहना था कि मामला संज्ञान में है. जूनियर हाई स्कूल उर्वा के बच्चे हैं. जहां के 28 स्टूडेंट बीमार हुए थे. फाइलेरिया की दवाई खाने के बाद किसी के सिर में दर्द हो रहा है, तो किसी को बुखार हो रहा है. किसी को सूजन आ रही है. आमतौर पर इस दवा को खाने के बाद ऐसा हो जाता है. सारे बच्चे स्वस्थ हैं. सबको दवा दे दी गई है. घबराने की कोई जरूरत नहीं है. यह सामान्य बात है.

यह भी पढ़ें : नामी स्कूल में बच्चे का दाखिला कराने के लिए महिला टीचर बनी फर्जी IAS, फोन कर अफसरों पर दिखाया रौब

अमेठी में 2 दर्जन से ज्यादा बच्चे बीमार.

अमेठी: जिले में फाइलेरिया की दवा खाने से 28 बच्चे बीमार हो गए. बच्चों के बीमार होने की खबर फैलते ही परिजनों और प्रशासनिक महकमें में हड़कंप मच गया. तुरंत सभी बच्चों को पास के अस्पताल में भर्ती कराया गया. जहां उनका इलाज चल रहा है. फिलहाल सभी की हालत सामान्य बताई जा रही है.

स्कूल में खिलाई गई दवा: जानकारी के अनुसार, जायस थाना क्षेत्र के उरवा जूनियर हाई स्कूल में मंगलवार को फाइलेरिया उन्मूलन कार्यक्रम का आयोजन किया गया. जिसके तहत स्कूल में बच्चों को दवा खिलाई गई . दवा खाने के अगले दिन बुधवार को 28 बच्चों की हालत बिगड़ने लगी. जिसके बाद शिक्षकों ने 108 एंबुलेंस की मदद से सभी बच्चो को इलाज के लिए फुरसतगंज सीएचसी में भर्ती कराया गया. डॉक्टरों की निगरानी में सभी बच्चों का इलाज चल रहा है. छात्रों के बीमार होने की खबर से जहां उनके घर वाले हैरान परेशान है. वहीं, प्रशासनिक अमले भी एक्टिव नजर आ रहा है. आनन-फानन में सीएमओ भी हॉस्पिटल पहुंच गए और बीमार बच्चों का हालचल जाना. फिलहाल बच्चों का इलाज अस्पताल में चल रहा है.

सीएमओ ने घटना को बताया सामान्य : पूरे मामले पर सीएमओ अंशुमान सिंह का कहना था कि मामला संज्ञान में है. जूनियर हाई स्कूल उर्वा के बच्चे हैं. जहां के 28 स्टूडेंट बीमार हुए थे. फाइलेरिया की दवाई खाने के बाद किसी के सिर में दर्द हो रहा है, तो किसी को बुखार हो रहा है. किसी को सूजन आ रही है. आमतौर पर इस दवा को खाने के बाद ऐसा हो जाता है. सारे बच्चे स्वस्थ हैं. सबको दवा दे दी गई है. घबराने की कोई जरूरत नहीं है. यह सामान्य बात है.

यह भी पढ़ें : नामी स्कूल में बच्चे का दाखिला कराने के लिए महिला टीचर बनी फर्जी IAS, फोन कर अफसरों पर दिखाया रौब

Last Updated : Feb 28, 2024, 6:45 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.