ETV Bharat / state

कांवड़ यात्रा की तैयारी में जुटा प्रशासन, हरिद्वार भेजी जाएगी 250 बसें; कावड़ मार्ग पर तैनात रहेगी एम्बुलेंस - Kanwar Yatra Preparation Ghaziabad

Kanwar Yatra Preparation Ghaziabad: गाजियाबाद जिला प्रशासन कांवड़ यात्रा की तैयारियों में जुट गया है. गाजियाबाद से हरिद्वार के बीच लगभग ढाई सौ बसों की व्यवस्था की जा रही है.

गाज़ियाबाद में कांवड़ यात्रा तैयारी
गाज़ियाबाद में कांवड़ यात्रा तैयारी (Etv Bharat)
author img

By ETV Bharat Delhi Team

Published : Jul 9, 2024, 5:59 PM IST

नई दिल्ली/गाज़ियाबाद: सावन की शुरुआत होने वाली है, ऐसे में गाज़ियाबाद में कावड़ यात्रा को लेकर तैयारियों का दौर शुरू हो गया है. लाखों की संख्या में शिवभक्त कावड़िए गाजियाबाद से होकर अपने गंतव्य तक पहुंचते हैं. कावड़ यात्रा के दौरान शिवभक्त कावड़ियों की सहूलियत के लिए गाजियाबाद में हर साल पुलिस प्रशासन द्वारा विशेष इंतजाम किए जाते हैं.

जिलाधिकारी इंद्र विक्रम सिंह ने एनएचएआई, पीडब्ल्यूडी, नगर निगम और कावड़ मार्ग पर टूटी और गड्ढायुक्त सड़कों को दुरुस्त करने के निर्देश दिए हैं. कावड़ मार्ग पर प्रकाश व्यवस्था करने के लिए बिजली विभाग को निर्देश दिया गया है.

गाज़ियाबाद कांवड़ यात्रा की तैयारी (Etv bharat)

ये भी पढ़ें: 2022 में कांवड़ यात्रा के लिए टेंट लगाने का ठेका देने में गड़बड़ी करने वाले अधिकारियों पर होगी कार्रवाई

कावड़िए जहां से होकर गुजरते हैं और ठहरते हैं वहां पर बिजली के तारों की बिजली विभाग द्वारा जांच करने के निर्देश दिए गए हैं ताकि किसी भी अप्रिय घटना होने से बचा जा सके. डीएम ने धरातल पर जांच करने के लिए एक टीम का भी गठन करने का निर्देश दिया है. हरिद्वार जाने वाले श्रद्धालुओं को किसी प्रकार की परेशानी से बचाने के लिए जिलाधिकारी ने परिवहन विभाग को गाजियाबाद से हरिद्वार के बीच लगभग ढाई सौ बसों की व्यवस्था करने का निर्देश दिया है.

जिलाधिकारी ने नगर निगम नगर पालिका और नगर पंचायत के अधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि कावड़ मार्गों पर किसी प्रकार की कोई गंदगी नहीं होनी चाहिए. आवश्यकता के अनुसार कावड़ मार्ग पर पेयजल की व्यवस्था भी की जाए. कावड़ यात्रा के दौरान शहर में ट्रैफिक व्यवस्था को दुरुस्त रखने के लिए पुलिस और आरटीओ को निर्देश दिए गए हैं. यात्रियों के साथ-साथ स्थानीय लोगों को किसी परेशानी से बचाने के लिए जिलाधिकारी ने रूट चार्ट तैयार करने के लिए कहा है. जिलाधिकारी ने कावड़ मार्ग पर स्वास्थ्य विभाग को विभिन्न स्थानों पर एंबुलेंस स्वास्थ्य कैंप आदि लगाने के निर्देश दिए हैं. कावड़ मार्ग पर चिकित्सा शिविर और एंबुलेंस भी मौजूद रहेगी.

जिलाधिकारी इंद्र विक्रम सिंह ने बताया कि गाजियाबाद एक ऐसा जनपद है जहां से दिल्ली, हरियाणा और राजस्थान आदि प्रदेशों के कावड़ यात्री गुजरते हैं. जिला प्रशासन को गाजियाबाद से गुजरने वाले कांवड़ियों को मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध करानी होती हैं. सभी विभागों के अधिकारियों को कावड़ यात्रा को लेकर निर्देशित किया जा चुका है. कावड़ यात्रा के शुरू होने से पहले ही तमाम तैयार यहां पूरी कर ली जाएंगी.

ये भी पढ़ें: दिल्ली में शिव भक्तों के लिए इस साल 200 कांवड़ शिविर लगाएगी सरकार

नई दिल्ली/गाज़ियाबाद: सावन की शुरुआत होने वाली है, ऐसे में गाज़ियाबाद में कावड़ यात्रा को लेकर तैयारियों का दौर शुरू हो गया है. लाखों की संख्या में शिवभक्त कावड़िए गाजियाबाद से होकर अपने गंतव्य तक पहुंचते हैं. कावड़ यात्रा के दौरान शिवभक्त कावड़ियों की सहूलियत के लिए गाजियाबाद में हर साल पुलिस प्रशासन द्वारा विशेष इंतजाम किए जाते हैं.

जिलाधिकारी इंद्र विक्रम सिंह ने एनएचएआई, पीडब्ल्यूडी, नगर निगम और कावड़ मार्ग पर टूटी और गड्ढायुक्त सड़कों को दुरुस्त करने के निर्देश दिए हैं. कावड़ मार्ग पर प्रकाश व्यवस्था करने के लिए बिजली विभाग को निर्देश दिया गया है.

गाज़ियाबाद कांवड़ यात्रा की तैयारी (Etv bharat)

ये भी पढ़ें: 2022 में कांवड़ यात्रा के लिए टेंट लगाने का ठेका देने में गड़बड़ी करने वाले अधिकारियों पर होगी कार्रवाई

कावड़िए जहां से होकर गुजरते हैं और ठहरते हैं वहां पर बिजली के तारों की बिजली विभाग द्वारा जांच करने के निर्देश दिए गए हैं ताकि किसी भी अप्रिय घटना होने से बचा जा सके. डीएम ने धरातल पर जांच करने के लिए एक टीम का भी गठन करने का निर्देश दिया है. हरिद्वार जाने वाले श्रद्धालुओं को किसी प्रकार की परेशानी से बचाने के लिए जिलाधिकारी ने परिवहन विभाग को गाजियाबाद से हरिद्वार के बीच लगभग ढाई सौ बसों की व्यवस्था करने का निर्देश दिया है.

जिलाधिकारी ने नगर निगम नगर पालिका और नगर पंचायत के अधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि कावड़ मार्गों पर किसी प्रकार की कोई गंदगी नहीं होनी चाहिए. आवश्यकता के अनुसार कावड़ मार्ग पर पेयजल की व्यवस्था भी की जाए. कावड़ यात्रा के दौरान शहर में ट्रैफिक व्यवस्था को दुरुस्त रखने के लिए पुलिस और आरटीओ को निर्देश दिए गए हैं. यात्रियों के साथ-साथ स्थानीय लोगों को किसी परेशानी से बचाने के लिए जिलाधिकारी ने रूट चार्ट तैयार करने के लिए कहा है. जिलाधिकारी ने कावड़ मार्ग पर स्वास्थ्य विभाग को विभिन्न स्थानों पर एंबुलेंस स्वास्थ्य कैंप आदि लगाने के निर्देश दिए हैं. कावड़ मार्ग पर चिकित्सा शिविर और एंबुलेंस भी मौजूद रहेगी.

जिलाधिकारी इंद्र विक्रम सिंह ने बताया कि गाजियाबाद एक ऐसा जनपद है जहां से दिल्ली, हरियाणा और राजस्थान आदि प्रदेशों के कावड़ यात्री गुजरते हैं. जिला प्रशासन को गाजियाबाद से गुजरने वाले कांवड़ियों को मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध करानी होती हैं. सभी विभागों के अधिकारियों को कावड़ यात्रा को लेकर निर्देशित किया जा चुका है. कावड़ यात्रा के शुरू होने से पहले ही तमाम तैयार यहां पूरी कर ली जाएंगी.

ये भी पढ़ें: दिल्ली में शिव भक्तों के लिए इस साल 200 कांवड़ शिविर लगाएगी सरकार

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.