ETV Bharat / state

बाजपुर पुलिस के हाथ लगा 25 हजार का इनामी, नकदी और चांदी के सिक्कों पर हाथ किया था साफ - THIEF ARRESTED IN RUDRAPUR

बाजपुर कोतवाली पुलिस ने आठ माह से फरार चल रहे 25 हजार के इनामी को गिरफ्तार किया है.

THIEF ARRESTED IN RUDRAPUR
पुलिस की गिरफ्त में आरोपी (photo- ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Uttarakhand Team

Published : Nov 9, 2024, 7:43 PM IST

रुद्रपुर: दुकान से नकदी और चांदी के सिक्के चोरी करने के मामले में 8 माह से फरार चल रहे 25 हजार के इनामी आरोपी को बाजपुर पुलिस ने गिरफ्तार किया है. आरोपी पिछले आठ माह से ठिकाने बदलकर गिरफ्तारी से बच रहा था. इससे पहले भी कोतवाली पुलिस ने चोरी की वारदात में शामिल अन्य दो आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया था. बहरहाल आरोपी को कोर्ट में पेश कर जेल भेजने की कार्रवाई की गई है.

पुलिस के मुताबिक 10 फरवरी 2024 को वादी मनुप्रताप शर्मा ने कोतवाली बाजपुर में तहरीर दी थी, जिसमें बताया गया था कि कुछ अज्ञात चोरों द्वारा उसकी दुकान का ताला तोड़कर दुकान में रखे दो लाख रुपए और चांदी के सिक्के चोरी किए गए थे. तहरीर के आधार पर मुकदमा पंजीकृत कर आरोपियों की धरपकड़ के लिए टीम गठित की गई.

19 फरवरी को पुलिस ने दुकान में चोरी की वारदात को अंजाम देने वाले दो आरोपी परमजीत सिंह उर्फ पम्मा और गजेंद्र सिंह उर्फ गज्जन को गिरफ्तार किया था. आरोपियों से पुलिस ने नकदी और चोरी किए गए चांदी के सिक्के बरामद किए थे, जबकि घटना में शामिल तीसरा आरोपी जसविंदर सिंह उर्फ बिट्टू फरार था. जिसके बाद आरोपी की धरपकड़ के लिए टीम द्वारा प्रयास किया गया, लेकिन आरोपी लगातार अपने ठिकाने बदल रहा था.

विवेचक द्वारा आरोपी के खिलाफ न्यायालय से धारा 82 और 83 (कुर्की)की कार्रवाई की गई, जिसके बाद आरोपी पर 25 हजार का इनाम रखा गया. कल देर शाम कोतवाली पुलिस ने 25 हजार के फरार इनामी जसविंदर सिंह उर्फ बिट्टू को जाफरपुर मोड दिनेशपुर रोड से गिरफ्तार किया.

ये भी पढ़ें-

रुद्रपुर: दुकान से नकदी और चांदी के सिक्के चोरी करने के मामले में 8 माह से फरार चल रहे 25 हजार के इनामी आरोपी को बाजपुर पुलिस ने गिरफ्तार किया है. आरोपी पिछले आठ माह से ठिकाने बदलकर गिरफ्तारी से बच रहा था. इससे पहले भी कोतवाली पुलिस ने चोरी की वारदात में शामिल अन्य दो आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया था. बहरहाल आरोपी को कोर्ट में पेश कर जेल भेजने की कार्रवाई की गई है.

पुलिस के मुताबिक 10 फरवरी 2024 को वादी मनुप्रताप शर्मा ने कोतवाली बाजपुर में तहरीर दी थी, जिसमें बताया गया था कि कुछ अज्ञात चोरों द्वारा उसकी दुकान का ताला तोड़कर दुकान में रखे दो लाख रुपए और चांदी के सिक्के चोरी किए गए थे. तहरीर के आधार पर मुकदमा पंजीकृत कर आरोपियों की धरपकड़ के लिए टीम गठित की गई.

19 फरवरी को पुलिस ने दुकान में चोरी की वारदात को अंजाम देने वाले दो आरोपी परमजीत सिंह उर्फ पम्मा और गजेंद्र सिंह उर्फ गज्जन को गिरफ्तार किया था. आरोपियों से पुलिस ने नकदी और चोरी किए गए चांदी के सिक्के बरामद किए थे, जबकि घटना में शामिल तीसरा आरोपी जसविंदर सिंह उर्फ बिट्टू फरार था. जिसके बाद आरोपी की धरपकड़ के लिए टीम द्वारा प्रयास किया गया, लेकिन आरोपी लगातार अपने ठिकाने बदल रहा था.

विवेचक द्वारा आरोपी के खिलाफ न्यायालय से धारा 82 और 83 (कुर्की)की कार्रवाई की गई, जिसके बाद आरोपी पर 25 हजार का इनाम रखा गया. कल देर शाम कोतवाली पुलिस ने 25 हजार के फरार इनामी जसविंदर सिंह उर्फ बिट्टू को जाफरपुर मोड दिनेशपुर रोड से गिरफ्तार किया.

ये भी पढ़ें-

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.