ETV Bharat / state

हिमाचल में श्रद्धालुओं से भरी ट्रैक्टर ट्रॉली पलटी, करीब 25 लोग हुए घायल - Una tractor trolley accident - UNA TRACTOR TROLLEY ACCIDENT

Road accident at Una: पीर निगाह के पास गुरुवार को दर्दनाक सड़क हादसे में पंजाब के मानसा जिले के करीब 25 श्रद्धालु बुरी तरह घायल हो गए जिन्हें 108 एंबुलेंस की मदद से उपचार के लिए रीजनल अस्पताल ऊना पहुंचाया गया. डिटेल में पढ़ें खबर...

UNA TRACTOR TROLLEY ACCIDENT
ट्रैक्टर ट्रॉली पलटी (ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Himachal Pradesh Team

Published : Aug 8, 2024, 8:19 PM IST

Updated : Aug 8, 2024, 9:15 PM IST

हिमाचल में श्रद्धालुओं से भरी ट्रैक्टर ट्रॉली पलटी (ETV Bharat)

ऊना: उत्तर भारत के प्रसिद्ध धार्मिक स्थल पीर निगाह के पास गुरुवार को दर्दनाक सड़क हादसे में पंजाब के मानसा जिले के करीब 25 श्रद्धालु बुरी तरह घायल हो गए जिन्हें 108 एंबुलेंस की मदद से उपचार के लिए रीजनल अस्पताल ऊना पहुंचाया गया.

पुलिस ने घटनास्थल पर पहुंचकर हादसे की जांच शुरू कर दी है. प्रशासन की तरफ से घायलों को फौरी राहत प्रदान करने के लिए तहसीलदार शिखा राणा क्षेत्रीय अस्पताल पहुंची. बताया जा रहा है कि तीखी उतराई पर चालक ट्रैक्टर पर काबू नहीं रख सका जिसके चलते ट्रैक्टर ट्रॉली पलट गई और ट्रैक्टर में सवार सभी श्रद्धालु बुरी तरह से घायल हो गए.

घायलों में महिलाओं और बच्चों की संख्या ज्यादा बताई जा रही है. हादसे में तीन की हालत नाजुक है. जानकारी के मुताबिक पंजाब के मानसा जिला के वोहा निवासी श्रद्धालु मंगलवार को नैना देवी पहुंचे थे और वहां से माथा टेकने के बाद बुधवार पीर निगाह पहुंचे. पीर निगाह में गुरुवार सुबह माथा टेकने के बाद सभी श्रद्धालु वापस मानसा के लिए निकले थे. इस दौरान मंदिर परिसर से कुछ दूरी पर ट्राली बेकाबू होने से यह हादसा हो गया.

हादसे के दौरान किसी भी प्रकार का जानी नुकसान नहीं हुआ लेकिन करीब दो दर्जन श्रद्धालु बुरी तरह घायल हो गए जिनमें महिलाएं और बच्चे ज्यादा हैं. सभी घायलों को एंबुलेंस की मदद से क्षेत्रीय अस्पताल पहुंचाया गया जहां स्वास्थ्य विभाग के चिकित्सा अधिकारियों और पैरामेडिकल स्टाफ ने इनका उपचार शुरू कर दिया है.

स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी भी खुद श्रद्धालुओं के उपचार के लिए इमरजेंसी वॉर्ड में पहुंचे. तहसीलदार शिखा राणा ने बताया "फील्ड कानूनगो से उन्हें इस हादसे की सूचना मिली थी जिसके बाद मैं तुरंत मौके पर पहुंची. सभी घायलों का उपचार रीजनल अस्पताल में जारी है अभी किसी श्रद्धालु को बड़े स्वास्थ्य संस्थान भेजने की कोई भी रिपोर्ट हासिल नहीं हुई है. यदि किसी श्रद्धालु को रेफर करने की नौबत आती है तो उसे प्रशासन की तरफ से फौरी राहत प्रदान करते हुए इलाज के लिए रेफर किया जाएगा"

ये लोग हुए सड़क हादसे में घायल

सड़क हादसे में रंजीत सिंह, गगनदीप कौर, जातो देवी, कुलविंदर, रमन सिंह, सतवीर, सुखदेव, संदीप सिंह, जगतार, अमनदीप, कुलदीप, प्रीत, प्रीत कौर, चरण सिंह, गुरप्रीत, रंजीत सिंह, हैरी, स्वराज, बलविंद्र, लवप्रीत, संदीप, पुनीत, मनप्रीत, कुलदीप, विक्की व रविंद्र सभी निवासी ठवोहा, जिला मानसा पंजाब घायल हुए हैं. इनमें से रमन सिंह को गंभीर हालत में पीजीआई चंडीगढ़ रेफर किया गया है.

ये भी पढ़ें: खेत में छिपा रखी थी नशीली दवाओं की खेप, पुलिस ने की बरामद

हिमाचल में श्रद्धालुओं से भरी ट्रैक्टर ट्रॉली पलटी (ETV Bharat)

ऊना: उत्तर भारत के प्रसिद्ध धार्मिक स्थल पीर निगाह के पास गुरुवार को दर्दनाक सड़क हादसे में पंजाब के मानसा जिले के करीब 25 श्रद्धालु बुरी तरह घायल हो गए जिन्हें 108 एंबुलेंस की मदद से उपचार के लिए रीजनल अस्पताल ऊना पहुंचाया गया.

पुलिस ने घटनास्थल पर पहुंचकर हादसे की जांच शुरू कर दी है. प्रशासन की तरफ से घायलों को फौरी राहत प्रदान करने के लिए तहसीलदार शिखा राणा क्षेत्रीय अस्पताल पहुंची. बताया जा रहा है कि तीखी उतराई पर चालक ट्रैक्टर पर काबू नहीं रख सका जिसके चलते ट्रैक्टर ट्रॉली पलट गई और ट्रैक्टर में सवार सभी श्रद्धालु बुरी तरह से घायल हो गए.

घायलों में महिलाओं और बच्चों की संख्या ज्यादा बताई जा रही है. हादसे में तीन की हालत नाजुक है. जानकारी के मुताबिक पंजाब के मानसा जिला के वोहा निवासी श्रद्धालु मंगलवार को नैना देवी पहुंचे थे और वहां से माथा टेकने के बाद बुधवार पीर निगाह पहुंचे. पीर निगाह में गुरुवार सुबह माथा टेकने के बाद सभी श्रद्धालु वापस मानसा के लिए निकले थे. इस दौरान मंदिर परिसर से कुछ दूरी पर ट्राली बेकाबू होने से यह हादसा हो गया.

हादसे के दौरान किसी भी प्रकार का जानी नुकसान नहीं हुआ लेकिन करीब दो दर्जन श्रद्धालु बुरी तरह घायल हो गए जिनमें महिलाएं और बच्चे ज्यादा हैं. सभी घायलों को एंबुलेंस की मदद से क्षेत्रीय अस्पताल पहुंचाया गया जहां स्वास्थ्य विभाग के चिकित्सा अधिकारियों और पैरामेडिकल स्टाफ ने इनका उपचार शुरू कर दिया है.

स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी भी खुद श्रद्धालुओं के उपचार के लिए इमरजेंसी वॉर्ड में पहुंचे. तहसीलदार शिखा राणा ने बताया "फील्ड कानूनगो से उन्हें इस हादसे की सूचना मिली थी जिसके बाद मैं तुरंत मौके पर पहुंची. सभी घायलों का उपचार रीजनल अस्पताल में जारी है अभी किसी श्रद्धालु को बड़े स्वास्थ्य संस्थान भेजने की कोई भी रिपोर्ट हासिल नहीं हुई है. यदि किसी श्रद्धालु को रेफर करने की नौबत आती है तो उसे प्रशासन की तरफ से फौरी राहत प्रदान करते हुए इलाज के लिए रेफर किया जाएगा"

ये लोग हुए सड़क हादसे में घायल

सड़क हादसे में रंजीत सिंह, गगनदीप कौर, जातो देवी, कुलविंदर, रमन सिंह, सतवीर, सुखदेव, संदीप सिंह, जगतार, अमनदीप, कुलदीप, प्रीत, प्रीत कौर, चरण सिंह, गुरप्रीत, रंजीत सिंह, हैरी, स्वराज, बलविंद्र, लवप्रीत, संदीप, पुनीत, मनप्रीत, कुलदीप, विक्की व रविंद्र सभी निवासी ठवोहा, जिला मानसा पंजाब घायल हुए हैं. इनमें से रमन सिंह को गंभीर हालत में पीजीआई चंडीगढ़ रेफर किया गया है.

ये भी पढ़ें: खेत में छिपा रखी थी नशीली दवाओं की खेप, पुलिस ने की बरामद

Last Updated : Aug 8, 2024, 9:15 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.