चितौडगढ़: मेवाड़ के सुप्रसिद्ध कृष्णधाम सांवलियाजी में भगवान श्रीसांवलिया सेठ के मंदिर के भंडार से निकली राशि की गणना पूरी हो गई. पांच चरणों में हुई गणना में 25 करोड़ 47 लाख 74 हजार 500 का चढ़ावा निकला. फिलहाल सिक्कों की गणना जारी है.
गत कृष्ण पक्ष चतुर्दशी को दो दिवसीय मासिक मेले के पहले दिन ठाकुरजी का भंडार खोला गया था. अंतिम चरण में 3 करोड़ 51 लाख 29 हजार 500 रुपए की राशि प्राप्त हुई थी. साथ ही भंडार से प्राप्त सोना तथा चांदी का वजन करना शेष था. इधर, श्री सांवलियाजी मंदिर मंडल भेंट कक्ष कार्यालय में नगद व मनीऑर्डर के रूप में प्राप्त राशि की गणना तथा भेंट स्वरूप प्राप्त सोना तथा चांदी का वजन करना भी शेष रहा.
पढ़ें: सांवलिया सेठ के भंडार में नकदी की बरसात, भक्तों ने दिल खोलकर चढ़ाया चढ़ावा
प्रशासनिक अधिकारी नन्दकिशोर टेलर ने बताया कि पांचवें चरण की गणना करने के दौरान सांवलियाजी मंदिर मंडल बोर्ड के अध्यक्ष भैंरुलाल गुर्जर, बोर्ड सदस्य संजय कुमार मण्डोवरा, ममतेश शर्मा, अशोक कुमार शर्मा, भैंरुलाल सोनी और प्रशासनिक अधिकारी प्रथम व नायब तहसीलदार शिवशंकर पारीक, प्रशासनिक अधिकारी द्वितीय नन्दकिशोर टेलर, मंदिर व्यवस्था प्रभारी राजेंद्र शर्मा, संपदा व सुरक्षा प्रभारी भैंरुगिरि गोस्वामी सहित मंदिर मंडल तथा क्षेत्रीय बैंकों के कर्मचारी मौजूद थे. गुरुवार को गणना करने के बाद भी सिक्कों की गणना शुक्रवार को छठे चरण के रूप में की जाएगी. बता दें कि यह राशि मंदिर के विस्तार और मेंटेनेंस के साथ आसपास की 16 गांव के विकास कार्यों पर खर्च की जाती है. इस बार 2 महीने बाद भंडारा खोला गया, क्योंकि दीपावली पर भंडार नहीं खोलने की परंपरा है.