पटना : मंगलवार को मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की अध्यक्षता में कैबिनेट की बैठक हुई. इसमें 25 एजेंडों पर मुहर लगी है. इस बार की दीपावली सरकारी कर्मचारियों को DA का गिफ्ट नहीं मिला है.
नीतीश कैबिनेट के फैसले : बिहार स्थानीय क्षेत्र अभियंतन सेवा संशोधन नियमावली 2024 की स्वीकृति. बिहार कृषि विभागीय लिपिक संवर्ग भर्ती प्रोन्नति एवं सेवा शर्त नियमावली 2024 के गठन की स्वीकृति दी गई है. वहीं स्वास्थ्य विभाग बिहार पटना के अंतर्गत बिहार परिधापक संवर्ग के मूल कोटी एवं प्रोन्नति के पदों पर नियुक्ति एवं उनकी सेवा शर्तों के निर्धारण हेतु बिहार परिधापक संवर्ग नियमावली 2024 के गठन की मंजूरी मिली है. वित्त विभाग के अंतर्गत वित्तीय विशेषज्ञ एवं बजट सलाहकार के एक-एक पद का दो वर्षों के लिए अवधि विस्तार की स्वीकृति दी गई है.
मोइनुल हक स्टेडियम को चमकाएगी सरकार : मोइनुल हक स्टेडियम राजेंद्र नगर पटना के पुनर्निर्माण के लिए बड़ा फैसला लिया गया है. भारतीय क्रिकेट नियंत्रण बोर्ड के द्वारा बिहार राज्य हेतु संबंधता प्राप्त संस्था को दीर्घकालीन लीज पर सौंपने के निमित्त MOU किए जाने की स्वीकृति ₹1 पर 7 वर्षों के लिए बीसीसीआई को दिया जाएगा. स्टेडियम के बगल में फाइव स्टार होटल के समकक्ष होटल का निर्माण भी किया जाएगा. 40000 क्षमता का स्टेडियम बनाया जाएगा. सारा खर्चा बीसीसीआई करेगी.
इन परियोजनाओं को नीतीश कैबिनेट से मंजूरी : लखीसराय में 15 किलोमीटर पथ के चौड़ीकरण और मजबूतीकरण कार्य के लिए 59 करोड़ 56 लाख 50 हजार रुपए की स्वीकृति दी गई है. लखीसराय-जमुई-बांका एवं अररिया जिले के चार कुल परियोजनाओं के निर्माण के लिए 175 करोड़ 28 लाख 91 हजार रुपए की मंजूरी दी गई है. सारण तटबंध के 40 किलोमीटर से 72 किलोमीटर के बीच तटबंध के मजबूतीकारण के लिए 60 करोड़ 92 लाख 38000 का प्रावधान को अनुमति दी गई है. तिरहुत मुख नहर के 223.11 किलोमीटर से 240.85 किलोमीटर तक नहर का पुनर्स्थापना एवं लाइनिंग कार्य के लिए 181 करोड़ 76 लख रुपए की स्वीकृति दी गई है.
ये भी पढ़ें-