ETV Bharat / state

24वीं राष्ट्रीय वनवासी क्रीड़ा प्रतियोगिता का समापन कल, मंत्री केदार कश्यप ने खिलाड़ियों का बढ़ाया हौसला - VANVASI SPORTS COMPETITION

मंगलवार को विजेता टीमों के बीच प्राइज बांटा जाएगा. फुटबाल का फाइनल मुकाबला कल कोटा स्टेडियम में होगा.

24th National Vanvasi Sports
मंत्री केदार कश्यप ने खिलाड़ियों का बढ़ाया हौसला (ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Chhattisgarh Team

Published : Dec 30, 2024, 8:14 PM IST

रायपुर: 24वीं राष्ट्रीय वनवासी क्रीड़ा प्रतियोगिता के तीसरे दिन सोमवार को फुटबाल के कुल 9 मैच खेले गए. जिसमें दो सेमीफाइनल के मैच भी शामिल हैं. छत्तीसगढ़ के वन मंत्री एवं स्वागत समिति के अध्यक्ष केदार कश्यप ने कोटा स्टेडियम और तीरंदाजी खेल परिसर में पहुंचकर खिलाड़ियों का हौसला बढ़ाया. केदार कश्यप ने सभी खिलाड़ियों से मुलाकात कर कहा कि वो भविष्य में भी अपना बेहतर प्रदर्शन करते रहें. खेल हमारे जीवन के लिए जरुरी है.

कल राष्ट्रीय वनवासी क्रीड़ा प्रतियोगिता का समापन: पंडित रविशंकर शुक्ल यूनिवर्सिटी के खेल मैदान में आयोजित फुटबॉल मैच में केरल का दबदबा रहा. केरल ने आज के अपने तीनों मैच जीते और फाइनल में जगह बनाई. सेमी फाइनल में केरल का मुकाबला मिजोरम से हुआ जहां केरल ने मिजोरम को मात देकर फाइनल में स्थान बनाया. पहले केरल ने दक्षिण बंगाल के साथ हुए मैच को टाई ब्रेकर तक खींचा और उसके बाद टाई ब्रेकर में दक्षिण बंगाल को एक गोल से हराया.

केरल और नागालैंड ने जीते मैच: दूसरे मैच में मध्य भारत और नागालैंड के बीच बेहद रोमांचक मैच हुआ. जिसमें नागालैंड के विनाश ने एकमात्र गोलकर अपनी टीम को विजय दिलाई. जशपुर और मिजोरम के मैच में टोपजी राम ने 2 गोल कर जशपुर को 2-1 से हराया और सेमीफाइनल में अपनी जगह बनाई. केरल और नागालैंड के मैच में भारी गहमा गहमी रही. केरल ने मैच को 2-1 से जीत कर सेमीफाइनल में प्रवेश किया. कोटा स्टेडियम पर आज 5 मैच खेले गए.

झारखंड की टीम पहुंची सेमीफाइनल में: झारखंड और उत्तर बंगाल के मैच में झारखंड में एक गोल से जीत हासिल की. मैच में उत्तर बंगाल की टीम कोई गोल नहीं कर सकी. गोवा की टीम ने राजस्थान को 4-0 से शिकस्त दी. वही झारखंड और महाकौशल के बीच हुए मैच में झारखंड ने 3 गोल किए महाकौशल केवल एक ही गोल कर पाया. झारखंड ने मैच जीत कर सेमीफाइनल में जगह बनाई. गोवा और संथाल परगना का मैच काफी रोमांचक रहा मैच टाई ब्रेकर तक पहुंचा. टाई ब्रेकर में संथाल परगना ने गोवा को 4 - 2 से शिकस्त दी और सेमीफाइनल में प्रवेश किया.

केरल और मिजोरम की टक्कर: पहले सेमीफाइनल में केरल और मिजोरम के बीच हुए मैच में दोनों टीमें छाई रही. दोनों टीमों के खिलाड़ी निर्धारित समय तक कोई गोल नहीं कर सके. टाई ब्रेकर में केरल के खिलाड़ियों ने अपना वर्चस्व बनाए रखा और 4 गोल किए. मिजोरम की टीम केवल 3 गोली कर सकी. इस प्रकार केरल ने 4 - 3 से मैच जीत कर फाइनल में जगह बनाई. दूसरे सेमीफाइनल मैच में संथाल परगना और झारखंड के बीच हाई वोल्टेज मैच हुआ. मैच में कोई भी टीम निर्धारित समय में गोल नहीं कर सकी. सडन डेथ में झारखंड ने 4 गोल किए लेकिन संथाल परगना ने बेहतर खेल दिखाया और 5 गोलकर फाइनल में प्रवेश किया. फुटबॉल प्रतियोगिता का फाइनल मैच मंगलवार की सुबह 9:00 बजे से कोटा स्टेडियम में केरल और संथाल परगना के बीच खेला जाएगा.

तीरंदाजी में ओडिशा ने दिखाया दम: राज्य तीरंदाजी अकादमी मैदान पर आज 24वीं राष्ट्रीय वनवासी क्रीड़ा प्रतियोगिता के तहत तीरंदाजी के जूनियर और बालक / बालिका के 40 और 30 मीटर के मैच खेले गए. तीरंदाजी के बालिका जूनियर वर्ग में ओडिशा के तीरंदाजों का दबदबा रहा. ओडिशा की मंजू लता ने 563 अंक प्राप्त कर पहला स्थान प्राप्त किया. छत्तीसगढ़ की रामशिला नेताम ने 493 अंकों के साथ दूसरे स्थान पर रही. ओडिशा की मीना त्रिया 460 अंक लेकर तीसरे स्थान पर रही. जूनियर बालक वर्ग में पूर्वी उत्तर प्रदेश के तीरंदाजों ने कमाल दिखाया दूसरे और तीसरे स्थान पर पूर्वी उत्तर प्रदेश के तीरंदाज रहे. राजस्थान के हिमेश बरांडा ने 643 अंकों के साथ पहला स्थान प्राप्त किया. पूर्वी उत्तर प्रदेश के आदित्य सिंह ने 637 अंकों के साथ दूसरा और हीरा सिंह ने 626 अंकों के साथ तीसरा स्थान प्राप्त किया.

24वीं राष्ट्रीय वनवासी क्रीड़ा प्रतियोगिता, फुटबाल और तीरंदाजी में खिलाड़ियों का जलवा
24वीं राष्ट्रीय वनवासी क्रीड़ा प्रतियोगिता शुरू, रायपुर पहुंची 30 टीमें, नेपाल से भी आए खिलाड़ी
24वें राष्ट्रीय वनवासी क्रीड़ा प्रतियोगिता, देशभर के हजारों खिलाड़ी होंगे शामिल

रायपुर: 24वीं राष्ट्रीय वनवासी क्रीड़ा प्रतियोगिता के तीसरे दिन सोमवार को फुटबाल के कुल 9 मैच खेले गए. जिसमें दो सेमीफाइनल के मैच भी शामिल हैं. छत्तीसगढ़ के वन मंत्री एवं स्वागत समिति के अध्यक्ष केदार कश्यप ने कोटा स्टेडियम और तीरंदाजी खेल परिसर में पहुंचकर खिलाड़ियों का हौसला बढ़ाया. केदार कश्यप ने सभी खिलाड़ियों से मुलाकात कर कहा कि वो भविष्य में भी अपना बेहतर प्रदर्शन करते रहें. खेल हमारे जीवन के लिए जरुरी है.

कल राष्ट्रीय वनवासी क्रीड़ा प्रतियोगिता का समापन: पंडित रविशंकर शुक्ल यूनिवर्सिटी के खेल मैदान में आयोजित फुटबॉल मैच में केरल का दबदबा रहा. केरल ने आज के अपने तीनों मैच जीते और फाइनल में जगह बनाई. सेमी फाइनल में केरल का मुकाबला मिजोरम से हुआ जहां केरल ने मिजोरम को मात देकर फाइनल में स्थान बनाया. पहले केरल ने दक्षिण बंगाल के साथ हुए मैच को टाई ब्रेकर तक खींचा और उसके बाद टाई ब्रेकर में दक्षिण बंगाल को एक गोल से हराया.

केरल और नागालैंड ने जीते मैच: दूसरे मैच में मध्य भारत और नागालैंड के बीच बेहद रोमांचक मैच हुआ. जिसमें नागालैंड के विनाश ने एकमात्र गोलकर अपनी टीम को विजय दिलाई. जशपुर और मिजोरम के मैच में टोपजी राम ने 2 गोल कर जशपुर को 2-1 से हराया और सेमीफाइनल में अपनी जगह बनाई. केरल और नागालैंड के मैच में भारी गहमा गहमी रही. केरल ने मैच को 2-1 से जीत कर सेमीफाइनल में प्रवेश किया. कोटा स्टेडियम पर आज 5 मैच खेले गए.

झारखंड की टीम पहुंची सेमीफाइनल में: झारखंड और उत्तर बंगाल के मैच में झारखंड में एक गोल से जीत हासिल की. मैच में उत्तर बंगाल की टीम कोई गोल नहीं कर सकी. गोवा की टीम ने राजस्थान को 4-0 से शिकस्त दी. वही झारखंड और महाकौशल के बीच हुए मैच में झारखंड ने 3 गोल किए महाकौशल केवल एक ही गोल कर पाया. झारखंड ने मैच जीत कर सेमीफाइनल में जगह बनाई. गोवा और संथाल परगना का मैच काफी रोमांचक रहा मैच टाई ब्रेकर तक पहुंचा. टाई ब्रेकर में संथाल परगना ने गोवा को 4 - 2 से शिकस्त दी और सेमीफाइनल में प्रवेश किया.

केरल और मिजोरम की टक्कर: पहले सेमीफाइनल में केरल और मिजोरम के बीच हुए मैच में दोनों टीमें छाई रही. दोनों टीमों के खिलाड़ी निर्धारित समय तक कोई गोल नहीं कर सके. टाई ब्रेकर में केरल के खिलाड़ियों ने अपना वर्चस्व बनाए रखा और 4 गोल किए. मिजोरम की टीम केवल 3 गोली कर सकी. इस प्रकार केरल ने 4 - 3 से मैच जीत कर फाइनल में जगह बनाई. दूसरे सेमीफाइनल मैच में संथाल परगना और झारखंड के बीच हाई वोल्टेज मैच हुआ. मैच में कोई भी टीम निर्धारित समय में गोल नहीं कर सकी. सडन डेथ में झारखंड ने 4 गोल किए लेकिन संथाल परगना ने बेहतर खेल दिखाया और 5 गोलकर फाइनल में प्रवेश किया. फुटबॉल प्रतियोगिता का फाइनल मैच मंगलवार की सुबह 9:00 बजे से कोटा स्टेडियम में केरल और संथाल परगना के बीच खेला जाएगा.

तीरंदाजी में ओडिशा ने दिखाया दम: राज्य तीरंदाजी अकादमी मैदान पर आज 24वीं राष्ट्रीय वनवासी क्रीड़ा प्रतियोगिता के तहत तीरंदाजी के जूनियर और बालक / बालिका के 40 और 30 मीटर के मैच खेले गए. तीरंदाजी के बालिका जूनियर वर्ग में ओडिशा के तीरंदाजों का दबदबा रहा. ओडिशा की मंजू लता ने 563 अंक प्राप्त कर पहला स्थान प्राप्त किया. छत्तीसगढ़ की रामशिला नेताम ने 493 अंकों के साथ दूसरे स्थान पर रही. ओडिशा की मीना त्रिया 460 अंक लेकर तीसरे स्थान पर रही. जूनियर बालक वर्ग में पूर्वी उत्तर प्रदेश के तीरंदाजों ने कमाल दिखाया दूसरे और तीसरे स्थान पर पूर्वी उत्तर प्रदेश के तीरंदाज रहे. राजस्थान के हिमेश बरांडा ने 643 अंकों के साथ पहला स्थान प्राप्त किया. पूर्वी उत्तर प्रदेश के आदित्य सिंह ने 637 अंकों के साथ दूसरा और हीरा सिंह ने 626 अंकों के साथ तीसरा स्थान प्राप्त किया.

24वीं राष्ट्रीय वनवासी क्रीड़ा प्रतियोगिता, फुटबाल और तीरंदाजी में खिलाड़ियों का जलवा
24वीं राष्ट्रीय वनवासी क्रीड़ा प्रतियोगिता शुरू, रायपुर पहुंची 30 टीमें, नेपाल से भी आए खिलाड़ी
24वें राष्ट्रीय वनवासी क्रीड़ा प्रतियोगिता, देशभर के हजारों खिलाड़ी होंगे शामिल
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.