ETV Bharat / state

24वीं राष्ट्रीय वनवासी क्रीड़ा प्रतियोगिता, फुटबाल और तीरंदाजी में खिलाड़ियों का जलवा - 24TH NATIONAL VANVASI KRIDA

चार दिवसीय आयोजन में 30 राज्यों से आई टीमें हिस्सा ले रही हैं. आयोजन में पड़ोसी देश नेपाल की टीम भी शामिल है.

24th National Vanvasi Krida Competition
फुटबाल और तीरंदाजी में खिलाड़ियों का जलवा (ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Chhattisgarh Team

Published : Dec 30, 2024, 4:17 PM IST

Updated : Dec 30, 2024, 6:05 PM IST

रायपुर: 24वीं राष्ट्रीय वनवासी क्रीड़ा प्रतियोगिता का आयोजन रायपुर चल रहा है. चार दिवसीय क्रीड़ा प्रतियोगिता में 30 राज्यों के 650 से ज्यादा खिलाड़ी हिस्सा ले रहे हैं. 28 दिसंबर से शुरु हुई प्रतियोगिता में रविवार को कुल 13 मैच खेले गए. इन 13 मैचों में तीरंदाजी और फुटबाल के मैच शामिल हैं. तीरंदाजी में 30 और 40 मीटर की प्रतियोगिता हुई. फुटबॉल के 7 मैच कोटा स्टेडियम में खेले गए और 6 मैच तीरंदाजी के यूनिवर्सिटी राज्य तीरंदाजी अकादमी खेल ग्राउंड पर हुआ.

24वीं राष्ट्रीय क्रीड़ा प्रतियोगिता: आयोजन में नेपाल से आई टीम भी हिस्सा ले रही है. वनवासी विकास समिति छत्तीसगढ़ के स्वागत समिति के सचिव अमर बंसल ने बताया कि वनवासी क्रीडा प्रतियोगिता के आयोजन के दूसरे दिन रविवार को फुटबॉल का मैच हिमाचल और मध्य भारत के बीच हुआ. दूसरा मैच मिजोरम और कोंकण के बीच खेला गया. मैच में मिजोरम के खिलाड़ियों ने खेल का बेहतरीन प्रदर्शन किया. फुटबॉल खिलाड़ी तोपजी राम ने 2 गोल किया और मिजोरम ने यह मैच 7- 0 से जीता.

24वीं राष्ट्रीय वनवासी क्रीड़ा प्रतियोगिता (ETV Bharat)
FOOTBALL AND ARCHERY PLAYERS
24वीं राष्ट्रीय वनवासी क्रीड़ा प्रतियोगिता (ETV Bharat)

जशपुर ने जीता मैच: फुटबाल का तीसरा मैच जशपुर और त्रिपुरा के खिलाड़ियों के बीच खेला गया. निर्धारित समय में तीन-तीन गोल से मैच बराबर रहा और शूट आउट में जशपुर ने यह मैच 3-2 गोल से जीत लिया. दक्षिण असम और नागालैंड के रोमांचक मैच में अंत तक गहमा गहमी रही. मैच के अंत में नागालैंड ने दो गोल कर खेल को 2-0 जीता. मिजोरम ने बिहार के साथ खेले मैच को एक गोल से जीता. बिहार की टीम एक भी गोल नहीं कर सकी.

FOOTBALL AND ARCHERY PLAYERS
24वीं राष्ट्रीय वनवासी क्रीड़ा प्रतियोगिता (ETV Bharat)

छत्तीसगढ़ ने ओडिशा को हराया: ओडिशा और जशपुर के रोमांचक मैच में जशपुर की टीम पूरे मैच के दौरान ओडिसा पर हावी रही. बहुत प्रयासों के बाद भी निर्धारित समय तक खेल में कोई गोल नहीं हो पाया. अंत में खेल का फैसला शूट आउट से करने का निर्णय लिया गया. शूट आउट में जशपुर ने 5-4 गोलों के अंतर से मैच जीत लिया.

FOOTBALL AND ARCHERY PLAYERS
24वीं राष्ट्रीय वनवासी क्रीड़ा प्रतियोगिता (ETV Bharat)

रोमांचक मुकाबले में जीता मैच: महाकौशल और असम के बीच बहुत रोमांचक मैच हुआ. महाकौशल की टीम ने पेनल्टी शूटआउट में 4 - 3 से जीत हासिल की. झारखंड और अंडमान के बीच हुए मैच में झारखंड की टीम 4 - 0 से विजयी हुई. उत्तरबंग और दिल्ली के बीच हुई एकतरफा मुकाबले में उत्तर बंग की टीम 5 - 0 से जीत दर्ज की. उत्तर प्रदेश और राजस्थान के बीच हुए मैच में पेनल्टी शूटआउट में राजस्थान की टीम ने 4 - 2 जीत हासिल की.

FOOTBALL AND ARCHERY PLAYERS
24वीं राष्ट्रीय वनवासी क्रीड़ा प्रतियोगिता (ETV Bharat)

गोवा ने छत्तीसगढ़ को हराया: छत्तीसगढ़ और गोवा के बीच हुए मैच में गोवा की टीम ने 3 - 0 से जीत हासिल की. मणिपुर और संथाल परगना के बीच बहुत ही रोमांचक मैच हुआ जिसमें संथाल परगना की टीम पेनल्टी शूटआउट में 4 - 3 से जीत गई. अंत में संथाल परगना और मेघालय टीम के बीच हुए मैच में संथाल परगना ने एक तरफा मुकाबले में 5 - 0 से जीत हासिल की.

FOOTBALL AND ARCHERY PLAYERS
24वीं राष्ट्रीय वनवासी क्रीड़ा प्रतियोगिता (ETV Bharat)



तीरंदाजी में यूपी और राजस्थान का जलवा: तीरंदाजी के 40 मीटर जूनियर बालक स्पर्धा में पूर्वी उत्तर प्रदेश के आदित्य सिंह ने 322 अंक प्राप्त कर प्रथम स्थान प्राप्त किया. राजस्थान के हिमेश बरांडा 319 अंक लेकर दूसरे और मणिपुर के गाई हेमलूम हलमई 313 अंकों के साथ तीसरे स्थान पर रहे.

FOOTBALL AND ARCHERY PLAYERS
24वीं राष्ट्रीय वनवासी क्रीड़ा प्रतियोगिता (ETV Bharat)

छत्तीसगढ़ को मिला तीसरा स्थान: 40 मीटर जूनियर बालिका आर्चरी प्रतियोगिता में ओडिशा की मंजुला हेंब्रम पहले स्थान पर रही. मंजुला ने 281 अंक हासिल किए. मध्य भारत की दीपिका मूंदड़ा ने 233 अंकों के साथ दूसरा और 230 अंकों के साथ छतीसगढ़ की रामशीला नेताम तीसरे स्थान पर रही. तीरंदाज़ी के 30 मीटर सब जूनियर बालिका समूह में कर्नाटक के खिलाड़ियों ने पहले दो स्थान प्राप्त किए. 300 अंक लेकर भाग्यश्री पहले और बजरंग 282 अंकों के साथ अन्नपूर्णा दूसरे स्थान पर रहीं. राजस्थान की दर्शी डामोर ने 257 अंक अर्जित कर तीसरा स्थान प्राप्त किया.

यूपी का दिखा दबदबला: 30 मीटर सब जूनियर बालक वर्ग में पूर्वी उत्तर प्रदेश के तीरंदाज़ों का दबदबा रहा. पूर्वी उत्तर प्रदेश के तीरंदाज विशाल कुमार ने 327 अंक अर्जित कर दूसरा और दीपक ने 325 अंक लेकर तीसरा स्थान पाया. पहले स्थान पर उत्तर बंगाल के तीरंदाज सकनोन लेपचा ने 328 अंक हासिल किए.

24वीं राष्ट्रीय वनवासी क्रीड़ा प्रतियोगिता शुरू, रायपुर पहुंची 30 टीमें, नेपाल से भी आए खिलाड़ी
राष्ट्रीय वनवासी क्रीड़ा प्रतियोगिता, फुटबॉल और तीरंदाजी के प्लेयर्स का उत्साह दोगुना
राष्ट्रीय वनवासी क्रीड़ा प्रतियोगिता: देशभर के खिलाड़ियों का रायपुर पहुंचना शुरू

रायपुर: 24वीं राष्ट्रीय वनवासी क्रीड़ा प्रतियोगिता का आयोजन रायपुर चल रहा है. चार दिवसीय क्रीड़ा प्रतियोगिता में 30 राज्यों के 650 से ज्यादा खिलाड़ी हिस्सा ले रहे हैं. 28 दिसंबर से शुरु हुई प्रतियोगिता में रविवार को कुल 13 मैच खेले गए. इन 13 मैचों में तीरंदाजी और फुटबाल के मैच शामिल हैं. तीरंदाजी में 30 और 40 मीटर की प्रतियोगिता हुई. फुटबॉल के 7 मैच कोटा स्टेडियम में खेले गए और 6 मैच तीरंदाजी के यूनिवर्सिटी राज्य तीरंदाजी अकादमी खेल ग्राउंड पर हुआ.

24वीं राष्ट्रीय क्रीड़ा प्रतियोगिता: आयोजन में नेपाल से आई टीम भी हिस्सा ले रही है. वनवासी विकास समिति छत्तीसगढ़ के स्वागत समिति के सचिव अमर बंसल ने बताया कि वनवासी क्रीडा प्रतियोगिता के आयोजन के दूसरे दिन रविवार को फुटबॉल का मैच हिमाचल और मध्य भारत के बीच हुआ. दूसरा मैच मिजोरम और कोंकण के बीच खेला गया. मैच में मिजोरम के खिलाड़ियों ने खेल का बेहतरीन प्रदर्शन किया. फुटबॉल खिलाड़ी तोपजी राम ने 2 गोल किया और मिजोरम ने यह मैच 7- 0 से जीता.

24वीं राष्ट्रीय वनवासी क्रीड़ा प्रतियोगिता (ETV Bharat)
FOOTBALL AND ARCHERY PLAYERS
24वीं राष्ट्रीय वनवासी क्रीड़ा प्रतियोगिता (ETV Bharat)

जशपुर ने जीता मैच: फुटबाल का तीसरा मैच जशपुर और त्रिपुरा के खिलाड़ियों के बीच खेला गया. निर्धारित समय में तीन-तीन गोल से मैच बराबर रहा और शूट आउट में जशपुर ने यह मैच 3-2 गोल से जीत लिया. दक्षिण असम और नागालैंड के रोमांचक मैच में अंत तक गहमा गहमी रही. मैच के अंत में नागालैंड ने दो गोल कर खेल को 2-0 जीता. मिजोरम ने बिहार के साथ खेले मैच को एक गोल से जीता. बिहार की टीम एक भी गोल नहीं कर सकी.

FOOTBALL AND ARCHERY PLAYERS
24वीं राष्ट्रीय वनवासी क्रीड़ा प्रतियोगिता (ETV Bharat)

छत्तीसगढ़ ने ओडिशा को हराया: ओडिशा और जशपुर के रोमांचक मैच में जशपुर की टीम पूरे मैच के दौरान ओडिसा पर हावी रही. बहुत प्रयासों के बाद भी निर्धारित समय तक खेल में कोई गोल नहीं हो पाया. अंत में खेल का फैसला शूट आउट से करने का निर्णय लिया गया. शूट आउट में जशपुर ने 5-4 गोलों के अंतर से मैच जीत लिया.

FOOTBALL AND ARCHERY PLAYERS
24वीं राष्ट्रीय वनवासी क्रीड़ा प्रतियोगिता (ETV Bharat)

रोमांचक मुकाबले में जीता मैच: महाकौशल और असम के बीच बहुत रोमांचक मैच हुआ. महाकौशल की टीम ने पेनल्टी शूटआउट में 4 - 3 से जीत हासिल की. झारखंड और अंडमान के बीच हुए मैच में झारखंड की टीम 4 - 0 से विजयी हुई. उत्तरबंग और दिल्ली के बीच हुई एकतरफा मुकाबले में उत्तर बंग की टीम 5 - 0 से जीत दर्ज की. उत्तर प्रदेश और राजस्थान के बीच हुए मैच में पेनल्टी शूटआउट में राजस्थान की टीम ने 4 - 2 जीत हासिल की.

FOOTBALL AND ARCHERY PLAYERS
24वीं राष्ट्रीय वनवासी क्रीड़ा प्रतियोगिता (ETV Bharat)

गोवा ने छत्तीसगढ़ को हराया: छत्तीसगढ़ और गोवा के बीच हुए मैच में गोवा की टीम ने 3 - 0 से जीत हासिल की. मणिपुर और संथाल परगना के बीच बहुत ही रोमांचक मैच हुआ जिसमें संथाल परगना की टीम पेनल्टी शूटआउट में 4 - 3 से जीत गई. अंत में संथाल परगना और मेघालय टीम के बीच हुए मैच में संथाल परगना ने एक तरफा मुकाबले में 5 - 0 से जीत हासिल की.

FOOTBALL AND ARCHERY PLAYERS
24वीं राष्ट्रीय वनवासी क्रीड़ा प्रतियोगिता (ETV Bharat)



तीरंदाजी में यूपी और राजस्थान का जलवा: तीरंदाजी के 40 मीटर जूनियर बालक स्पर्धा में पूर्वी उत्तर प्रदेश के आदित्य सिंह ने 322 अंक प्राप्त कर प्रथम स्थान प्राप्त किया. राजस्थान के हिमेश बरांडा 319 अंक लेकर दूसरे और मणिपुर के गाई हेमलूम हलमई 313 अंकों के साथ तीसरे स्थान पर रहे.

FOOTBALL AND ARCHERY PLAYERS
24वीं राष्ट्रीय वनवासी क्रीड़ा प्रतियोगिता (ETV Bharat)

छत्तीसगढ़ को मिला तीसरा स्थान: 40 मीटर जूनियर बालिका आर्चरी प्रतियोगिता में ओडिशा की मंजुला हेंब्रम पहले स्थान पर रही. मंजुला ने 281 अंक हासिल किए. मध्य भारत की दीपिका मूंदड़ा ने 233 अंकों के साथ दूसरा और 230 अंकों के साथ छतीसगढ़ की रामशीला नेताम तीसरे स्थान पर रही. तीरंदाज़ी के 30 मीटर सब जूनियर बालिका समूह में कर्नाटक के खिलाड़ियों ने पहले दो स्थान प्राप्त किए. 300 अंक लेकर भाग्यश्री पहले और बजरंग 282 अंकों के साथ अन्नपूर्णा दूसरे स्थान पर रहीं. राजस्थान की दर्शी डामोर ने 257 अंक अर्जित कर तीसरा स्थान प्राप्त किया.

यूपी का दिखा दबदबला: 30 मीटर सब जूनियर बालक वर्ग में पूर्वी उत्तर प्रदेश के तीरंदाज़ों का दबदबा रहा. पूर्वी उत्तर प्रदेश के तीरंदाज विशाल कुमार ने 327 अंक अर्जित कर दूसरा और दीपक ने 325 अंक लेकर तीसरा स्थान पाया. पहले स्थान पर उत्तर बंगाल के तीरंदाज सकनोन लेपचा ने 328 अंक हासिल किए.

24वीं राष्ट्रीय वनवासी क्रीड़ा प्रतियोगिता शुरू, रायपुर पहुंची 30 टीमें, नेपाल से भी आए खिलाड़ी
राष्ट्रीय वनवासी क्रीड़ा प्रतियोगिता, फुटबॉल और तीरंदाजी के प्लेयर्स का उत्साह दोगुना
राष्ट्रीय वनवासी क्रीड़ा प्रतियोगिता: देशभर के खिलाड़ियों का रायपुर पहुंचना शुरू
Last Updated : Dec 30, 2024, 6:05 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.