ETV Bharat / state

लक्सर में हुआ दर्दनाक हादसा, डंपर की चपेट में आने से 22 वर्षीय युवक की मौत, 2 लोग घायल - collision between two bikes

young man died in road accident in laksar लक्सर में दो बाइकों के बीच टक्कर हो गई है. जिससे मिट्टी लेकर आ रहे डंपर की चपेट में आने से 22 वर्षीय युवक की मौके पर मौत हो गई है, जबकि दो लोग घायल हो गए हैं. बहरहाल पुलिस ने डंपर को कब्जे में ले लिया है और मामले की जांच में जुट गई है.

Etv Bharat
लक्सर में हुआ दर्दनाक हादसा
author img

By ETV Bharat Uttarakhand Team

Published : Mar 13, 2024, 9:45 PM IST

Updated : Mar 13, 2024, 10:46 PM IST

लक्सर: थाना पथरी क्षेत्र के गांव इक्कडकलां के पास मिट्टी से भरे ओवरलोड डंपर की चपेट में आने से एक 22 वर्षीय युवक की दर्दनाक मौत हो गई है, जबकि दो व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गए हैं. वहीं, सूचना मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेजा.घटना की जानकारी मिलने के बाद मृतक के परिजनों में शोक की लहर है.

डंपर की चपेट में आने से एक 22 वर्षीय युवक की मौत: मिली जानकारी के अनुसार पथरी क्षेत्र के इक्कडकलां से हाईवे निर्माण के लिए मिट्टी लाने की परमिशन मिली है, इसलिए एक डंपर मिट्टी भरकर जा रहा था, तभी इक्कडकलां की ओर से जा रहे इक्कडकलां निवासी आकाश और एक अन्य व्यक्ति की सामने से आ रहे दूधवाले की बाइक से भिड़ंत हो गई. जिससे आकाश मिट्टी लेकर आ रहे डंपर के नीचे आ गया और मौके पर उसकी मौके पर मौत हो गई.

पुलिस के कब्जे में डंपर: थाना प्रभारी रविंद्र कुमार ने बताया कि इक्कडकलां के पास मिट्टी से भरे ओवरलोड डंपर की चपेट में आने से एक बाइक सवार की मौत हो गई है. टक्कर में दूधवाला और बाइक सवार अन्य व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गया. मृतक की पहचान आकाश निवासी इक्कडकलां के रूप में हुई है. उन्होंने कहा कि शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेज दिया गया है, जबकि दोनों घायलों का अस्पताल में इलाज चल रहा है. बहरहाल डंपर को कब्जे में ले लिया गया है और आगामी कार्रवाई की जा रही है.

ये भी पढ़ें-

लक्सर: थाना पथरी क्षेत्र के गांव इक्कडकलां के पास मिट्टी से भरे ओवरलोड डंपर की चपेट में आने से एक 22 वर्षीय युवक की दर्दनाक मौत हो गई है, जबकि दो व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गए हैं. वहीं, सूचना मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेजा.घटना की जानकारी मिलने के बाद मृतक के परिजनों में शोक की लहर है.

डंपर की चपेट में आने से एक 22 वर्षीय युवक की मौत: मिली जानकारी के अनुसार पथरी क्षेत्र के इक्कडकलां से हाईवे निर्माण के लिए मिट्टी लाने की परमिशन मिली है, इसलिए एक डंपर मिट्टी भरकर जा रहा था, तभी इक्कडकलां की ओर से जा रहे इक्कडकलां निवासी आकाश और एक अन्य व्यक्ति की सामने से आ रहे दूधवाले की बाइक से भिड़ंत हो गई. जिससे आकाश मिट्टी लेकर आ रहे डंपर के नीचे आ गया और मौके पर उसकी मौके पर मौत हो गई.

पुलिस के कब्जे में डंपर: थाना प्रभारी रविंद्र कुमार ने बताया कि इक्कडकलां के पास मिट्टी से भरे ओवरलोड डंपर की चपेट में आने से एक बाइक सवार की मौत हो गई है. टक्कर में दूधवाला और बाइक सवार अन्य व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गया. मृतक की पहचान आकाश निवासी इक्कडकलां के रूप में हुई है. उन्होंने कहा कि शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेज दिया गया है, जबकि दोनों घायलों का अस्पताल में इलाज चल रहा है. बहरहाल डंपर को कब्जे में ले लिया गया है और आगामी कार्रवाई की जा रही है.

ये भी पढ़ें-

Last Updated : Mar 13, 2024, 10:46 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.