गोंडा: जिले में मनकापुर कोतवाली क्षेत्र के मछली बाजार के पास एक दुखद घटना सामने आई है. 22 वर्षीय कावंरिया पिंटू वर्मा अयोध्या से सरयू नदी से पवित्र जल लेकर करोहानाथ मंदिर पर जल अभिषेक करने जा रहा था. रास्ते में तबीयत बिगड़ने से उसकी मौत हो गई है. लेकिन युवक के पिता ने उसकी हत्या करने का आरोप लगाया है. पुलिस इस मामले में जांच कर वैधानिक कार्रवाई में जुट गई है.
बताते चले, कि कावंरिया पिंटू वर्मा देर रात अयोध्या से सरयू नदी से जल लेकर अपने साथियों के साथ पैदल मनकापुर करोहनाथ मंदिर की ओर बढ़ रहे था. मछली बाजार के पास पहुंचते ही पिंटू की तबीयत अचानक खराब हो गई. स्थानीय लोगों ने पिंटू को मनकापुर स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया. लेकिन डॉक्टर ने पिंटू को मृत घोषित कर दिया.
इसे भी पढ़े-कावड़ियों से भरी डीसीएम अनियंत्रित होकर खाई में गिरी, 1 की मौत और कई घायल
मनकापुर कोतवाल संतोष कुमार मिश्रा ने बताया, कि पिंटू वर्मा की मौत संदिग्ध परिस्थितियों में हुई है. पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के कारण का पता चलेगा. वही पिता गंगाराम वर्मा ने आरोप लगाया है, कि उसके बेटे पिंटू वर्मा की हत्या की गई है. पुलिस इस मामले में जांच कर रही है. परिजनों की तहरीर के आधार पर कार्रवाई की जाएगी.
यह भी पढ़े-हरिद्वार जल लेने जा रहे एक कांवड़िये की सड़क हादसे में मौत, सात घायल