अयोध्या: राम मंदिर में 200 से अधिक नामचीन जादूगर एक साथ प्रदर्शन कर वर्ल्ड रिकॉर्ड स्थापित करेंगे. 14 जुलाई को सुबह 6:00 बजे भगवान रामलीला की श्रृंगार आरती के बाद सभी जादूगर एक साथ राम नाम लिखा पोस्ट अपने हाथों से चमत्कारिक रूप से प्रकट करेंगे. इसमें बांग्लादेश, श्रीलंका और नेपाल के भी जादूगर हिस्सा लेने के लिए पहुंच रहे हैं. भारतीय जादू कला ट्रस्ट के तत्वावधान रामनगरी अयोध्या में जादूगरों का समागम 13 और 14 जुलाई को रामघाट क्षेत्र स्थित मन्त्राप मंडपम में आयोजित होगा.
गौरतलब है कि इस जादू शो का मुख्य उद्देश्य भारत को विकसित करना, समाज में फैले जादू के विषयक अन्धविश्वास को दूर करना है. कार्यक्रम की जानकारी देते हुए जादूगर कुमार ने कहा कि भारत सरकार से निवेदन है कि इस जादू कला को भी अन्य कलाओं की तरह ललित कला का स्तर प्रदान करें. ताकि समय-समय पर कलाकारों को मिलने वाले प्रोत्साहन व योजनाओं से जादूगर वंचित न रहें. कुमार ने बताया कि हमारे सत्य सनातन संस्कृति को जीवंत करने की दिशा में देश भर के जादूगर एक साथ 14 जुलाई को प्रातः 6 बजे श्री रामलला के दर्शन बाद वहीं पर चमत्कारिक रूप से जादू के माध्यम से श्री रामलला का बैनर प्रकट करेंगे.
कुमार ने बताया कि मुम्बई से इंटरनेशनल टेलेन्ट जीनियस वल्ड रिकार्ड की टीम भी इस दौरान मौजूद रहेगी. कार्यक्रम की अध्यक्षता महंत वैदेही बल्लभ शरण करेंगे. जादूगर जुगनू , जादूगर सुनील शर्मा, जादूगर वी. सम्राट, जादूगर अनुभव, जादूगर अंकुश, जादूगर विशु शाहिद दर्जनों की संख्या में जादूगर अयोध्या पहुंच चुके हैं.
राम मंदिर में रामलला के सामने एक साथ दुनियाभर के 200 जादूगर दिखाएंगे जादू, बनेगा विश्व रिकॉर्ड - AYODHYA RAM MANDIR
रामनगरी में एक और विश्व रिकॉर्ड बनाने की कवायद चल रही है. इस बार जादू का विश्व रिकॉर्ड बनेगा. जिसके लिए कई देशों के जादूगर रामनगरी पहुंचने शुरू हो गए हैं.
By ETV Bharat Uttar Pradesh Team
Published : Jul 12, 2024, 4:15 PM IST
अयोध्या: राम मंदिर में 200 से अधिक नामचीन जादूगर एक साथ प्रदर्शन कर वर्ल्ड रिकॉर्ड स्थापित करेंगे. 14 जुलाई को सुबह 6:00 बजे भगवान रामलीला की श्रृंगार आरती के बाद सभी जादूगर एक साथ राम नाम लिखा पोस्ट अपने हाथों से चमत्कारिक रूप से प्रकट करेंगे. इसमें बांग्लादेश, श्रीलंका और नेपाल के भी जादूगर हिस्सा लेने के लिए पहुंच रहे हैं. भारतीय जादू कला ट्रस्ट के तत्वावधान रामनगरी अयोध्या में जादूगरों का समागम 13 और 14 जुलाई को रामघाट क्षेत्र स्थित मन्त्राप मंडपम में आयोजित होगा.
गौरतलब है कि इस जादू शो का मुख्य उद्देश्य भारत को विकसित करना, समाज में फैले जादू के विषयक अन्धविश्वास को दूर करना है. कार्यक्रम की जानकारी देते हुए जादूगर कुमार ने कहा कि भारत सरकार से निवेदन है कि इस जादू कला को भी अन्य कलाओं की तरह ललित कला का स्तर प्रदान करें. ताकि समय-समय पर कलाकारों को मिलने वाले प्रोत्साहन व योजनाओं से जादूगर वंचित न रहें. कुमार ने बताया कि हमारे सत्य सनातन संस्कृति को जीवंत करने की दिशा में देश भर के जादूगर एक साथ 14 जुलाई को प्रातः 6 बजे श्री रामलला के दर्शन बाद वहीं पर चमत्कारिक रूप से जादू के माध्यम से श्री रामलला का बैनर प्रकट करेंगे.
कुमार ने बताया कि मुम्बई से इंटरनेशनल टेलेन्ट जीनियस वल्ड रिकार्ड की टीम भी इस दौरान मौजूद रहेगी. कार्यक्रम की अध्यक्षता महंत वैदेही बल्लभ शरण करेंगे. जादूगर जुगनू , जादूगर सुनील शर्मा, जादूगर वी. सम्राट, जादूगर अनुभव, जादूगर अंकुश, जादूगर विशु शाहिद दर्जनों की संख्या में जादूगर अयोध्या पहुंच चुके हैं.