ETV Bharat / state

अलवर मंडी से चोरी हुए ग्वार के 200 सौ कट्टे , मामला दर्ज - theft in alwar mandi godown

अलवर शहर में चोरी की घटनाएं थमने का नाम नहीं ले रही है. आए दिन चोरी की वारदातें सामने आती है. ऐसा ही मामला अलवर शहर के एनईबी थाना अंतर्गत अनाज मंडी में देखने को मिला, जहां पर अज्ञात चोरों ने एक गोदाम को निशाना बनाया और ग्वार के 200 कट्टे चोरी कर ले गए.

200 hundred bags of Guar stolen from Alwar Mandi, case registered
अलवर मंडी से चोरी हुए ग्वार के 200 सौ कट्टे , मामला दर्ज
author img

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Apr 8, 2024, 5:55 PM IST

अलवर. शहर में रविवार रात मंडी में एक गोदाम का ताला तोड़कर चोर ग्वार के 200 कट्टे ले गए. जाते जाते चोर पुराने तालों की जगह नए ताले लगा गए, जिससे गोदाम को खोलने में परेशानी हुई. पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.

एनईबी थाना प्रभारी दिनेश ने बताया कि शहर की अनाज मंडी में ग्वार के दो सौ कट्टे चोरी होने की जानकारी आई थी. मौके पर पुलिस भेजी गई. आस पास के सीसीटीवी कैमरे चेक कर जल्द आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा. गोदाम के मालिक अशोक कुमार निवासी स्कीम दो ने बताया कि उनकी फर्म का बेयर हाउस गोदाम मंडी परिसर में स्थित है. गोदाम में ग्वार के कट्टे भरे हुए थे. इनमें से 200 कट्टे चोरी हो गए.

पढ़ें: पत्नी पर सवार था रील्स का भूत, भद्दे कमेंट्स से परेशान पति ने की खुदकुशी

चोरी की सूचना मिलते ही मुनीम को मौके पर भेजा, जहां सैकड़ों बारदाने खाली पड़े थे. उसके बाद उन्होंने अपने मालिक अशोक कुमार को सूचित किया और पूरी घटना से अवगत कराया. इसी बीच गोदाम मालिक ने मंडी के पदाधिकारी को मौका मुआयना करवाया. चोरों ने दोनों ताले तोड़कर नए लगा दिए. इससे पुरानी चाबी नहीं लग सके. गोदाम मालिक ने बताया कि उनके ग्वार के कट्टों की कीमत साढ़े छह लाख रुपए है. उन्होंने इस घटना की रिपोर्ट पुलिस में दर्ज करवाई. पुलिस पूरे मामले की जांच पड़ताल में जुटी हुई है.

अलवर. शहर में रविवार रात मंडी में एक गोदाम का ताला तोड़कर चोर ग्वार के 200 कट्टे ले गए. जाते जाते चोर पुराने तालों की जगह नए ताले लगा गए, जिससे गोदाम को खोलने में परेशानी हुई. पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.

एनईबी थाना प्रभारी दिनेश ने बताया कि शहर की अनाज मंडी में ग्वार के दो सौ कट्टे चोरी होने की जानकारी आई थी. मौके पर पुलिस भेजी गई. आस पास के सीसीटीवी कैमरे चेक कर जल्द आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा. गोदाम के मालिक अशोक कुमार निवासी स्कीम दो ने बताया कि उनकी फर्म का बेयर हाउस गोदाम मंडी परिसर में स्थित है. गोदाम में ग्वार के कट्टे भरे हुए थे. इनमें से 200 कट्टे चोरी हो गए.

पढ़ें: पत्नी पर सवार था रील्स का भूत, भद्दे कमेंट्स से परेशान पति ने की खुदकुशी

चोरी की सूचना मिलते ही मुनीम को मौके पर भेजा, जहां सैकड़ों बारदाने खाली पड़े थे. उसके बाद उन्होंने अपने मालिक अशोक कुमार को सूचित किया और पूरी घटना से अवगत कराया. इसी बीच गोदाम मालिक ने मंडी के पदाधिकारी को मौका मुआयना करवाया. चोरों ने दोनों ताले तोड़कर नए लगा दिए. इससे पुरानी चाबी नहीं लग सके. गोदाम मालिक ने बताया कि उनके ग्वार के कट्टों की कीमत साढ़े छह लाख रुपए है. उन्होंने इस घटना की रिपोर्ट पुलिस में दर्ज करवाई. पुलिस पूरे मामले की जांच पड़ताल में जुटी हुई है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.