बूंदी. जिले के कापरेन थाना क्षेत्र के मेगा हाईवे बायपास रोड के बोरदा रोड निवासी एक 20 वर्षीय युवती ने अज्ञात कारणों के चलते आत्महत्या कर ली. सूचना पर पहुंची कापरेन थाना पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर अस्पताल पहुंचाया, जहां चिकित्सक ने शव का पोस्टमार्टम करके शव को परिजनों को सुपुर्द कर दिया. पुलिस आत्महत्या के पीछे के कारण की जांच में जुट गई है.
थानाधिकारी कमल सिंह ने बताया कि उन्हें सूचना मिली थी कि थाना क्षेत्र के बोरदा रोड इलाके की एक 20 वर्षीय युवती ने शनिवार शाम को अपने कमरे में अज्ञात कारणों के चलते आत्महत्या कर ली. मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर चिकित्सालय पहुंचाया, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया. पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम कराकर शव परिजनों को सौंप दिया. घटना उस समय हुई जब युवती के पिता व भाई बाहर गए हुए थे और मां घर के बाहर बैठी थी. इस दौरान युवती ने मुख्य दरवाजे की कुंडी लगाकर अंदर जाकर आत्महत्या कर ली.
इसे भी पढ़ें : कोचिंग छात्रा के रूम में एंटी हैंगिंग डिवाइस मिला खुला , संचालक ने लगाया सुसाइड अटेंप्ट का आरोप, पुलिस का इनकार
इसे भी पढ़ें : झगड़े के बाद महिला ने गला दबाकर की थी पति की हत्या, 19 महीने के बाद ऐसे हुआ खुलासा
नर्सिंग स्टूडेंट थी युवती : थाना अधिकारी ने बताया कि घटना के पीछे के कारणों का पता नहीं चल पाया है. वह नर्सिंग की पढ़ाई कर रही थी. जानकारी के अनुसार वह पिछले कुछ समय से अवसाद में चल रही थी.