बाड़मेर. जिले में कोटा स्टेट ओपन की दसवीं और बाहरवीं कक्षा की परीक्षा में 20 डमी परीक्षार्थियों को पुलिस ने पकड़ा है. इनमें 9 महिलाएं जबकि अन्य पुरूष शामिल हैं. पुलिस ने शिकायत के आधार पर कार्रवाई को अंजाम दिया. फिलहाल पुलिस पूरे मामले की जांच पड़ताल में जुटी हुई है.
जिले में एक परीक्षा केंद्र पर कोटा स्टेट ओपन दसवीं और बारहवीं कक्षा की परीक्षा के दौरान दूसरे परीक्षार्थी की जगह 20 डमी परीक्षार्थी पुलिस के हत्थे चढ़े हैं. इनमें 9 महिलाएं जबकि अन्य पुरूष शामिल हैं. बताया जा रहा है कि एक सरपंच की जगह पर दूसरा युवक परीक्षा दे रहा था. ऐसे में इस मामले में कई रसूखदारों के नाम भी उजागर हो सकते हैं. महिला अनुसंधान अपराध सेल के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक नीतीश आर्य ने बताया कि धनाउ थाना इलाके में राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय आलमसर में शुक्रवार को कोटा स्टेट ओपन की दसवीं और बारहवीं कक्षा की परीक्षा का आयोजन हो रहा था.
पढ़ें: आरबीएसई दसवीं परीक्षा: रूपनगढ़ के पनेर में पकड़े गए दो डमी अभ्यर्थी, मामला दर्ज
पुलिस को सूचना मिली थी कि अलमसार परीक्षा केंद्र पर कुछ डमी परीक्षार्थी बैठे हैं. इस पर पुलिस टीम ने कार्रवाई करते हुए मूल परीक्षार्थी की जगह डमी परीक्षार्थी के रूप में परीक्षा दे रहे 20 डमी परीक्षार्थियों को डिटेन किया गया. पूछताछ के बाद इनमें से 17 को गिरफ्तार किया गया है जबकि 3 नाबालिग को पुलिस संरक्षण में लिया गया है. इनमें डमी परीक्षार्थियों में 9 महिलाएं जबकि अन्य पुरूष शामिल हैं. उन्होंने बताया कि यह डमी परीक्षार्थी किसकी जगह और क्यों परीक्षा दे रहे थे. इसको लेकर इनसे से पूछताछ की जा रही है.
पढ़ें: पेपर लीक प्रकरण : परीक्षा में डमी परीक्षार्थी बैठाने के मामले में SOG की कार्रवाई, 2 गिरफ्तार
उन्होंने बताया कि केंद्र अधीक्षक की रिपोर्ट के आधार पर मामला दर्ज कर नए कानूनों के तहत कार्रवाई की जाएगी. बताया जा रहा है कि एक सरपंच की जगह पर भी डमी परीक्षार्थी परीक्षा दे रहा था. ऐसे में इस मामले में कई रसूखदारों के नाम सामने आ सकते हैं. इधर पुलिस ने इस मामले की हर एंगल से जांच पड़ताल शुरू कर दी है. पुलिस पकड़े गए डमी परीक्षार्थियों को आज कोर्ट में पेश करेगी.