ETV Bharat / state

चोरी की 11 वारदातों को अंजाम देने वाले 2 शातिर चोर गिरफ्तार, मंदिरों को बनाते थे निशाना - 2 thieves arrested in Dungarpur - 2 THIEVES ARRESTED IN DUNGARPUR

डूंगरपुर में चोरी की 11 वारदातों को अंजाम देने वाले 2 बदमाशों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. दोनों पर चोरी के 11 मामले हैं. इनमें से अधिकतर मामले मंदिरों में चोरी के हैं.

2 thieves arrested in Dungarpur
2 शातिर चोर गिरफ्तार (ETV Bharat Dungarpur)
author img

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : May 21, 2024, 3:50 PM IST

डूंगरपुर. दोवड़ा थाना पुलिस ने दोवड़ा और आसपुर सर्किल में चोरी की 11 वारदातों को अंजाम देने वाले 2 शातिर चोरों को पकड़ा है. इनमें से 9 वारदातें अकेले मंदिरों में चोरी की है. दोनों आरोपी मंदिरों में दानपेटी और भगवान का श्रृंगार चुराकर ले जाते थे. सबसे पहले एक लोहे की औजार वाली दुकान में चोरी की. इसके बाद उन्हीं औजारों से दूसरी चोरियां की.

वारदातों के बाद शातिर चोर नाम बदलकर गुजरात में एक व्यापारी के यहां नौकरी करता था. उसके घर में भी चोरी की योजना बना ली. लेकिन पुलिस के हत्थे चढ़ गया. दोवड़ा थानाधिकारी मदनलाल ने बताया कि दोवड़ा और आसपुर सर्किल में चोरी की वारदाते बढ़ रही थीं. 26 अप्रैल को दामड़ी के व्यास आश्रम की पहाड़ी पर स्थित संकट मोचन हनुमान मंदिर का ताला तोड़कर चोरी की वारदात हुई थी. इसके बाद से मामले में केस दर्ज करते हुए चोरों की तलाश की जा रही थी.

पढ़ें: ग्राहक बनकर आई युवती ने ज्वेलरी शॉप से उड़ाए 13 लाख के आभूषण - Theft In Jewellery Shop

थानाधिकारी मदनलाल के साथ हेड कांस्टेबल सुशील कुमार, आसूचना अधिकारी पुष्पेंद्र सिंह, रविन्द्र सिंह, महेश पाटीदार, रविशंकर, साइबर सेल हेमेंद्र सिंह, राहुल की टीम ने छानबीन की. पुलिस को चोरी के मुख्य आरोपी मोहन के बारे में पता लगा. आरोपी मोहन गुजरात के उस्मानपुरा में नाम बदलकर एक व्यापारी के घर नौकरी कर रहा था. 2 दिन तक पुलिस ने गुजरात में रहकर आरोपी की हरकतों का पता लगाया और उसे दबोच लिया. पुलिस ने चोरी के आरोपी मोहन (24) पुत्र जयंतीलाल कलासुआ मीणा, नरेश (19) पुत्र रमेश अहारी मीणा को गिरफ्तार कर लिया. पुलिस पूछताछ में आरोपियों ने आसपुर और दोवड़ा क्षेत्र में चोरी की 11 वारदातें कबूल कर ली.

पढ़ें: फैक्ट्री से कच्चे माल की चोरी का खुलासा, खरीददार सहित तीन आरोपी गिरफ्तार - Theft From Factory In Udaipur

ये वारदातें कबूली:

  1. गणेशपुर में एक घर के आंगन से बाइक चोरी.
  2. दामडी व्यास आश्रम स्थित हनुमान मन्दिर का ताला तोड़कर चोरी.
  3. दामडी स्थित शिव मंदिर से 2 शिखर चोरी.
  4. हथोंड गातरोडजी मंदिर से नगदी, स्पीकर, एंप्लिफायर चोरी.
  5. भचड़िया गांव के माताजी मंदिर में चोरी.
  6. फलोज गांव में स्थित माताजी मंदिर में चोरी.
  7. आसपुर थाना क्षेत्र के वाड़ा कुंडली स्थित हनुमान जी मंदिर में चोरी.
  8. खेरमाल स्थित जामबूखंड मंदिर से नगदी चोरी.
  9. रामगढ़ में पंक्चर की दुकान से औजार चोरी.
  10. धताणा गांव के बाबा रामदेवजी मंदिर से चोरी.
  11. सकानी गांव के पहाड़ी पर स्थित नाग बावड़ी मंदिर से नगदी करीब 16 हजार रुपए की चोरी.

2 दिन करते रेकी: दोनों आरोपी बहुत ही शातिर हैं. दोनों ने सबसे पहले एक औजार वाली पंक्चर की दुकान में चोरी की. वहां से औजार चुराए. इसके बाद गणेशपुर से एक बाइक चुराई. उसी बाइक से रेकी करते. 2 दिन तक चोरी वाली जगह की रेकी करने के बाद वारदात को अंजाम देकर फरार हो जाते. चोरी की नगदी और सामान को बेचकर आपस में बराबर बांट लेते थे. उसे दोनों आरोपी शराब और मौजमस्ती पर खर्च करते थे.

पढ़ें: जिला कलेक्टर आवास के बाहर से बाइक चोरी, संयम लोढ़ा ने सरकार पर कसा तंज - Bike Stolen In Sirohi

आरोपी मोहन चोरी की वारदातों के बाद अहमदाबाद के उस्मानपुर में एक व्यापारी के घर काम करने लगा. वहां उसने अपना नाम बदल दिया. ताकि पुलिस या कोई और उसे पकड़ नहीं सके. इसके बाद आरोपी मोहन ने उसी व्यापारी के घर में भी चोरी की योजना बना ली. लेकिन चोरी की वारदात को अंजाम देता, उससे पहले पकड़ा गया. पुलिस पूछताछ में आरोपी से और भी खुलासे की संभावना है.

डूंगरपुर. दोवड़ा थाना पुलिस ने दोवड़ा और आसपुर सर्किल में चोरी की 11 वारदातों को अंजाम देने वाले 2 शातिर चोरों को पकड़ा है. इनमें से 9 वारदातें अकेले मंदिरों में चोरी की है. दोनों आरोपी मंदिरों में दानपेटी और भगवान का श्रृंगार चुराकर ले जाते थे. सबसे पहले एक लोहे की औजार वाली दुकान में चोरी की. इसके बाद उन्हीं औजारों से दूसरी चोरियां की.

वारदातों के बाद शातिर चोर नाम बदलकर गुजरात में एक व्यापारी के यहां नौकरी करता था. उसके घर में भी चोरी की योजना बना ली. लेकिन पुलिस के हत्थे चढ़ गया. दोवड़ा थानाधिकारी मदनलाल ने बताया कि दोवड़ा और आसपुर सर्किल में चोरी की वारदाते बढ़ रही थीं. 26 अप्रैल को दामड़ी के व्यास आश्रम की पहाड़ी पर स्थित संकट मोचन हनुमान मंदिर का ताला तोड़कर चोरी की वारदात हुई थी. इसके बाद से मामले में केस दर्ज करते हुए चोरों की तलाश की जा रही थी.

पढ़ें: ग्राहक बनकर आई युवती ने ज्वेलरी शॉप से उड़ाए 13 लाख के आभूषण - Theft In Jewellery Shop

थानाधिकारी मदनलाल के साथ हेड कांस्टेबल सुशील कुमार, आसूचना अधिकारी पुष्पेंद्र सिंह, रविन्द्र सिंह, महेश पाटीदार, रविशंकर, साइबर सेल हेमेंद्र सिंह, राहुल की टीम ने छानबीन की. पुलिस को चोरी के मुख्य आरोपी मोहन के बारे में पता लगा. आरोपी मोहन गुजरात के उस्मानपुरा में नाम बदलकर एक व्यापारी के घर नौकरी कर रहा था. 2 दिन तक पुलिस ने गुजरात में रहकर आरोपी की हरकतों का पता लगाया और उसे दबोच लिया. पुलिस ने चोरी के आरोपी मोहन (24) पुत्र जयंतीलाल कलासुआ मीणा, नरेश (19) पुत्र रमेश अहारी मीणा को गिरफ्तार कर लिया. पुलिस पूछताछ में आरोपियों ने आसपुर और दोवड़ा क्षेत्र में चोरी की 11 वारदातें कबूल कर ली.

पढ़ें: फैक्ट्री से कच्चे माल की चोरी का खुलासा, खरीददार सहित तीन आरोपी गिरफ्तार - Theft From Factory In Udaipur

ये वारदातें कबूली:

  1. गणेशपुर में एक घर के आंगन से बाइक चोरी.
  2. दामडी व्यास आश्रम स्थित हनुमान मन्दिर का ताला तोड़कर चोरी.
  3. दामडी स्थित शिव मंदिर से 2 शिखर चोरी.
  4. हथोंड गातरोडजी मंदिर से नगदी, स्पीकर, एंप्लिफायर चोरी.
  5. भचड़िया गांव के माताजी मंदिर में चोरी.
  6. फलोज गांव में स्थित माताजी मंदिर में चोरी.
  7. आसपुर थाना क्षेत्र के वाड़ा कुंडली स्थित हनुमान जी मंदिर में चोरी.
  8. खेरमाल स्थित जामबूखंड मंदिर से नगदी चोरी.
  9. रामगढ़ में पंक्चर की दुकान से औजार चोरी.
  10. धताणा गांव के बाबा रामदेवजी मंदिर से चोरी.
  11. सकानी गांव के पहाड़ी पर स्थित नाग बावड़ी मंदिर से नगदी करीब 16 हजार रुपए की चोरी.

2 दिन करते रेकी: दोनों आरोपी बहुत ही शातिर हैं. दोनों ने सबसे पहले एक औजार वाली पंक्चर की दुकान में चोरी की. वहां से औजार चुराए. इसके बाद गणेशपुर से एक बाइक चुराई. उसी बाइक से रेकी करते. 2 दिन तक चोरी वाली जगह की रेकी करने के बाद वारदात को अंजाम देकर फरार हो जाते. चोरी की नगदी और सामान को बेचकर आपस में बराबर बांट लेते थे. उसे दोनों आरोपी शराब और मौजमस्ती पर खर्च करते थे.

पढ़ें: जिला कलेक्टर आवास के बाहर से बाइक चोरी, संयम लोढ़ा ने सरकार पर कसा तंज - Bike Stolen In Sirohi

आरोपी मोहन चोरी की वारदातों के बाद अहमदाबाद के उस्मानपुर में एक व्यापारी के घर काम करने लगा. वहां उसने अपना नाम बदल दिया. ताकि पुलिस या कोई और उसे पकड़ नहीं सके. इसके बाद आरोपी मोहन ने उसी व्यापारी के घर में भी चोरी की योजना बना ली. लेकिन चोरी की वारदात को अंजाम देता, उससे पहले पकड़ा गया. पुलिस पूछताछ में आरोपी से और भी खुलासे की संभावना है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.