चंडीगढ़: गैंगस्टर गोल्डी बराड़ और लॉरेंस बिश्नोई के इशारे पर गैंगस्टर भुप्पी राणा की हत्या करने की प्लानिंग कर रहे दो शूटरों को चंडीगढ़ से गिरफ्तार किया गया है. दिल्ली काउंटर इंटेलिजेंस, चंडीगढ़ पुलिस और क्राइम ब्रांच की संयुक्त कार्रवाई में ये सफलता मिली है. गिरफ्तार किए गए शूटरों में सनी उमंग और कैलाश चौहान शामिल हैं.
बताया जा रहा है कि पकड़े गये शूटर गैंगस्टर भुप्पी राणा की अदालत में पेशी के दौरान हत्या करने की प्लानिंग कर रहे थे. शूटर पिछले करीब 10 दिन से इसके लिए रेकी कर रहे थे. शूटरों को लॉरेंस बिश्नोई और गोल्डी बराड़ के जरिए मदद की जा रही थी. आरोपियों ने रेकी के साथ ही वकीलों की ड्रेस भी खरीद ली थी. जिसमें एक लड़की और एक लड़के की वकील ड्रेस ली गई थी. भुप्पी राणा की पेशी पंचकूला, मोहाली या फिर चंडीगढ़ में कहीं भी होने पर उसकी हत्या की जा सकती थी.
गिरफ्तार किए गए शूटरों के पास से 2 पिस्तौल, 6 कारतूस कार्टेज और वकीलों की 2 ड्रेस बरामद की गई है. इंस्टाग्राम के जरिए ये लोग बात करते थे. वहीं सिग्नल ऐप के जरिए ये गोल्डी बराड़ के साथ जुड़े हुए थे. बताया जा रहा है कि गोल्डी बराड़ ही इन्हे पूरा निर्देश देर रहा था. इनके रुकने और पैसे का पूरा इंतजाम भी उसी के आदमी कर रहे थे.
एसपी केतन बंसल ने बताया कि इन्हे निर्देश मिले थे कि ट्राई सिटी में कोर्ट की रेकी करें. जिसके बाद इन्होंने वकील ड्रेस भी खरीदी ली थी. जिसमे 45 हजार की 2 ड्रेस है. इसमें एक पुरुष और एक महिला की ड्रेस है. उनके साथ एक लड़की भी हत्या की इस प्लानिंग में शामिल है. शूटर उसी से गोली चलवाने वाले थे. एक विक्की नाम का शख्स इनको पैसे भेज रहा था.
ये भी पढ़ें: