डूंगरपुर : जिले के दोवड़ा थाना क्षेत्र के नेगाला गांव में बीती रात फूड प्वाइजनिंग के शिकार हुए एक परिवार में 2 लोगों की मौत हो गई. घर में रखी पुरानी छाछ पीने से हुए फूड प्वाइजनिंग के बाद दादी और पोती की मौत हुई है. वहीं, परिवार के 4 अन्य सदस्य गंभीर रूप से बीमार हैं, जिनका जिला अस्पताल में इलाज चल रहा है. स्वास्थ्य विभाग ने गांव में मेडिकल टीम भी भेजी है. इधर परिवार ने शुक्रवार सुबह पुलिस और प्रशासन को सूचना दिए बिना ही मृतक दादी और पोती का अंतिम संस्कार भी कर दिया.
एसडीएम नीरज मिश्र ने बताया कि जिले के नेगाला निवासी 45 वर्षीय मणिलाल अहारी ने बीती रात परिवार सहित अपने घर पर खाना खाया था और उसके साथ छाछ ली थी. खाना खाने के कुछ देर बाद ही परिवार के लोगों की तबीयत बिगड़ने लगी. इसके बाद देर रात मणिलाल की 8 वर्षीय पुत्री सोनल और 75 वर्षीय दादी देव की मौत हो गई. इसके बाद सुबह परिजनों और ग्रामीणों ने मिलकर मृतक दादी और पोती सोनम का अंतिम संस्कार कर दिया.
इसे भी पढ़ें- मुंडन कार्यक्रम में भोजन के बाद दो दर्जन लोग फूड प्वाइजनिंग के शिकार, सामने आई ये वजह - Food poisoning in Chittorgarh
परिजनों की हालत खतरे से बाहर : फूड प्वाइजनिंग से बीमार परिवार के अन्य लोगों को ग्रामीणों ने सुबह एंबुलेंस के जरिए जिला अस्पताल पहुंचाया, जहां मणिलाल के उसके 15 वर्षीय पुत्र हिमांशु, पत्नी लक्ष्मी और 18 वर्षीय पुत्री धनजी का इलाज जारी है. साथ ही चिकित्सा विभाग ने गांव में मेडिकल टीम भी भेजी है. फिलहाल परिवार के अन्य सदस्यों की तबीयत खतरे से बाहर है.