ETV Bharat / state

लाहौल घाटी से 2 मरीजों को किया एयरलिफ्ट, कुल्लू अस्पताल में करवाया भर्ती

author img

By ETV Bharat Himachal Pradesh Team

Published : Mar 9, 2024, 1:27 PM IST

2 Patient Airlift in Lahaul Valley to Kullu: लाहौल स्पीति में भारी बर्फबारी के चलते रास्ते बंद हो गई हैं. जिससे चलते यहां गाड़ियों की आवाजाही बिल्कुल ठप पड़ गई है. जिसके बाद लाहौल घाटी से दो मरीजों को एयरलिफ्ट कर कुल्लू पहुंचाया गया. दोनों मरीजों का ढालपुर अस्पताल में इलाज चल रहा है.

2 Patient Airlift in Lahaul Valley to Kullu
2 Patient Airlift in Lahaul Valley to Kullu

कुल्लू: लाहौल स्पीति में भारी बर्फबारी के बाद अभी तक हालात सामान्य नहीं हो पाए हैं. लाहौल घाटी में बर्फबारी के चलते सड़कें गाड़ियों की आवाजाही के लिए बंद हैं. जिसके चलते लोगों की दिक्कतें बढ़ गई हैं. वहीं, दो मरीजों को लाहौल घाटी से एयरलिफ्ट कर कुल्लू लाया गया, क्योंकि बर्फबारी के चलते सड़कें अवरुद्ध हो गई हैं और वाहनों की आवाजाही पूरी तरह से बंद पड़ी हुई है.

एयरलिफ्ट कर ढालपुर अस्पताल में करवाया एडमिट

ऐसे में दोनों मरीजों को लाहौल घाटी से एयरलिफ्ट कर भुंतर हवाई अड्डा लाया गया. भुंतर हवाई अड्डा से एंबुलेंस के माध्यम से दोनों मरीजों को अब ढालपुर अस्पताल में भर्ती किया गया है. जहां पर उनका इलाज किया जा रहा है. मिली जानकारी के अनुसार लाहौल घाटी के रहने वाले दोरजे (उम्र 64 साल) हृदय रोग से पीड़ित हैं. वहीं, दूसरा मरीज मारी राम सिंह (उम्र 46 वर्ष) भी कुछ दिन से बीमार चल रहे थे. डॉक्टर के द्वारा उन्हें ढालपुर अस्पताल के लिए रेफर किया गया था, लेकिन बर्फबारी के चलते वह कुल्लू नहीं आ पा रहे थे.

2 Patient Airlift in Lahaul Valley to Kullu
लाहौल घाटी से एयरलिफ्ट किए मरीज

परिजनों ने प्रदेश सरकार का जताया आभार

ऐसे में जिला प्रशासन के माध्यम से प्रदेश सरकार से संपर्क किया गया और सरकार ने अपना हेलीकॉप्टर स्टिंगरी हेलीपेड भेजा. जहां से अब दोनों मरीजों को एयरलिफ्ट कर ढालपुर लाया गया है. लाहौल घाटी के स्थानीय निवासी छेरिंग ने बताया कि उनके ससुर दोरजे काफी समय से बीमार थे और उन्हें काफी दिक्कत हो रही थी. सरकार द्वारा हेलीकॉप्टर की सुविधा मरीजों के लिए मुहैया करवाई गई. जिसके लिए वे अब प्रदेश सरकार का आभार व्यक्त कर रहे हैं. वहीं, उन्होंने जिला प्रशासन से भी आग्रह किया कि वह सड़कों से बर्फ हटाने का काम तेज गति से करें, ताकि अन्य लोगों को भी गाड़ियों के जरिए कुल्लू आने की सुविधा मिल सके.

ये भी पढे़ं: हिमाचल में 10 मार्च से मौसम बदलेगा करवट, 11 से 13 मार्च तक तूफान को लेकर येलो अलर्ट

कुल्लू: लाहौल स्पीति में भारी बर्फबारी के बाद अभी तक हालात सामान्य नहीं हो पाए हैं. लाहौल घाटी में बर्फबारी के चलते सड़कें गाड़ियों की आवाजाही के लिए बंद हैं. जिसके चलते लोगों की दिक्कतें बढ़ गई हैं. वहीं, दो मरीजों को लाहौल घाटी से एयरलिफ्ट कर कुल्लू लाया गया, क्योंकि बर्फबारी के चलते सड़कें अवरुद्ध हो गई हैं और वाहनों की आवाजाही पूरी तरह से बंद पड़ी हुई है.

एयरलिफ्ट कर ढालपुर अस्पताल में करवाया एडमिट

ऐसे में दोनों मरीजों को लाहौल घाटी से एयरलिफ्ट कर भुंतर हवाई अड्डा लाया गया. भुंतर हवाई अड्डा से एंबुलेंस के माध्यम से दोनों मरीजों को अब ढालपुर अस्पताल में भर्ती किया गया है. जहां पर उनका इलाज किया जा रहा है. मिली जानकारी के अनुसार लाहौल घाटी के रहने वाले दोरजे (उम्र 64 साल) हृदय रोग से पीड़ित हैं. वहीं, दूसरा मरीज मारी राम सिंह (उम्र 46 वर्ष) भी कुछ दिन से बीमार चल रहे थे. डॉक्टर के द्वारा उन्हें ढालपुर अस्पताल के लिए रेफर किया गया था, लेकिन बर्फबारी के चलते वह कुल्लू नहीं आ पा रहे थे.

2 Patient Airlift in Lahaul Valley to Kullu
लाहौल घाटी से एयरलिफ्ट किए मरीज

परिजनों ने प्रदेश सरकार का जताया आभार

ऐसे में जिला प्रशासन के माध्यम से प्रदेश सरकार से संपर्क किया गया और सरकार ने अपना हेलीकॉप्टर स्टिंगरी हेलीपेड भेजा. जहां से अब दोनों मरीजों को एयरलिफ्ट कर ढालपुर लाया गया है. लाहौल घाटी के स्थानीय निवासी छेरिंग ने बताया कि उनके ससुर दोरजे काफी समय से बीमार थे और उन्हें काफी दिक्कत हो रही थी. सरकार द्वारा हेलीकॉप्टर की सुविधा मरीजों के लिए मुहैया करवाई गई. जिसके लिए वे अब प्रदेश सरकार का आभार व्यक्त कर रहे हैं. वहीं, उन्होंने जिला प्रशासन से भी आग्रह किया कि वह सड़कों से बर्फ हटाने का काम तेज गति से करें, ताकि अन्य लोगों को भी गाड़ियों के जरिए कुल्लू आने की सुविधा मिल सके.

ये भी पढे़ं: हिमाचल में 10 मार्च से मौसम बदलेगा करवट, 11 से 13 मार्च तक तूफान को लेकर येलो अलर्ट

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.