ETV Bharat / state

समेज गांव से लापता दो और शवों की हुई शिनाख्त, DNA रिपोर्ट में हुआ खुलासा - Samej village Disaster - SAMEJ VILLAGE DISASTER

Samej village Disaster: समेज गांव से लापता दो और शवों की DNA रिपोर्ट से शिनाख्त की गई है. ये दो शव बीते 9 अगस्त को सतलुज नदी के किनारे मिले थे.

समेज गांव से लापता दो और शवों की हुई शिनाख्त
समेज गांव से लापता दो और शवों की हुई शिनाख्त (कॉन्सेप्ट इमेज)
author img

By ETV Bharat Himachal Pradesh Team

Published : Aug 20, 2024, 10:47 PM IST

रामपुर: शिमला जिला के तहत पड़ने वाले समेज गांव से लापता हुए कुछ लोगों का 20 दिन बीत जाने के बाद भी कोई सुराग नहीं लग पाया है. प्रशासन का सर्च ऑपरेशन लगातार जारी है लेकिन अभी तक भी कई लोग लापता हैं.

मंगलवार को शिमला के आईजीएमसी अस्पताल में दो शवों की शिनाख्त डीएनए से हुई है. दोनों लोग समेज गांव से लापता हुए थे. इनमें से एक महिला का शव है और दूसरा शव पुरुष का है.

महिला की पहचान अनीता पत्नी अशोक कुमार गांव कंदराड उम्र 40 साल के तौर पर हुई है. वहीं, पुरुष की पहचान सूरत राम उम्र 58 साल के तौर पर हुई है. दोनों शवों को पुलिस चौकी नीहरी थाना सुंदरनगर जिला मंडी के दोगरी नामक स्थान से सतलुज नदी के किनारे से बीते 9 अगस्त को बरामद किया गया था. जिनकी आईजीएमसी शिमला में डीएनए के बाद शिनाख्त हुई है.

बता दें कि बीते 31 जुलाई को बादल फटने से रामपुर के समेज गांव में बाढ़ आई थी. इस त्रास्दी में गांव के 36 लोग बाढ़ में बह गए थे. यह हादसा रात को हुआ था. हादसे के वक्त लोग घरों में सो रहे थे. यही कारण था कि जान-माल का इतना नुकसान हुआ. बता दें कि समेज गांव से लापता हुए 9 लोगों के शव अब तक मिल चुके हैं और अभी भी 27 लोगों का कोई सुराग नहीं लगा है.

ये भी पढ़ें: हिमाचल में असिस्टेंट मैनेजर ने किया करोड़ों का बैंक घोटाला, कई ग्राहकों का बैलेंस हुआ शून्य

ये भी पढ़ें: कल से शुरू हो जाएंगी OPD, डॉक्टरों को सीएम ने दिया आश्वासन

रामपुर: शिमला जिला के तहत पड़ने वाले समेज गांव से लापता हुए कुछ लोगों का 20 दिन बीत जाने के बाद भी कोई सुराग नहीं लग पाया है. प्रशासन का सर्च ऑपरेशन लगातार जारी है लेकिन अभी तक भी कई लोग लापता हैं.

मंगलवार को शिमला के आईजीएमसी अस्पताल में दो शवों की शिनाख्त डीएनए से हुई है. दोनों लोग समेज गांव से लापता हुए थे. इनमें से एक महिला का शव है और दूसरा शव पुरुष का है.

महिला की पहचान अनीता पत्नी अशोक कुमार गांव कंदराड उम्र 40 साल के तौर पर हुई है. वहीं, पुरुष की पहचान सूरत राम उम्र 58 साल के तौर पर हुई है. दोनों शवों को पुलिस चौकी नीहरी थाना सुंदरनगर जिला मंडी के दोगरी नामक स्थान से सतलुज नदी के किनारे से बीते 9 अगस्त को बरामद किया गया था. जिनकी आईजीएमसी शिमला में डीएनए के बाद शिनाख्त हुई है.

बता दें कि बीते 31 जुलाई को बादल फटने से रामपुर के समेज गांव में बाढ़ आई थी. इस त्रास्दी में गांव के 36 लोग बाढ़ में बह गए थे. यह हादसा रात को हुआ था. हादसे के वक्त लोग घरों में सो रहे थे. यही कारण था कि जान-माल का इतना नुकसान हुआ. बता दें कि समेज गांव से लापता हुए 9 लोगों के शव अब तक मिल चुके हैं और अभी भी 27 लोगों का कोई सुराग नहीं लगा है.

ये भी पढ़ें: हिमाचल में असिस्टेंट मैनेजर ने किया करोड़ों का बैंक घोटाला, कई ग्राहकों का बैलेंस हुआ शून्य

ये भी पढ़ें: कल से शुरू हो जाएंगी OPD, डॉक्टरों को सीएम ने दिया आश्वासन

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.