हल्द्वानी: बनभूलपुरा थाना क्षेत्र अंतर्गत 8 फरवरी को 'मलिक के बगीचे' में सरकारी भूमि पर बने नमाज स्थल और मदरसा हटाने के दौरान हुई हिंसा में पुलिस अभी तक 94 उपद्रवियों को गिरफ्तार कर जेल भेज चुकी है. पुलिस ने बुधवार को 2 अन्य आरोपियों को गिरफ्तार किया. गिरफ्तार दोनों आरोपी बनभूलपुरा हिंसा के दौरान आगजनी और फायरिंग में शामिल थे. पकड़े गए आरोपी हिंसा में फायरिंग करने के दौरान घायल भी हुए थे. दोनों छिपकर इलाज करवा रहे थे.
नैनीताल वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक प्रहलाद नारायण मीणा ने बताया कि पकड़े गए दोनों आरोपी हिंसा के दौरान बनभूलपुरा थाने में आगजनी और फायरिंग के घटना में शामिल रहे हैं. पकड़े गए आरोपियों का नाम फैजान पुत्र जाबिर और शाहनवाज उर्फ सानू पुत्र वशीफ अहमद निवासी शनि बाजार है. बनभूलपुरा में हुई हिंसा में पुलिस अब कुल 94 उपद्रवियों को गिरफ्तार कर भेज जेल चुकी है.
ये है घटना: बनभूलपुरा क्षेत्र के 'मलिक के बगीचे' में सरकारी भूमि पर अतिक्रमण हटाने के दौरान उपद्रवियों ने पुलिस, प्रशासन, नगर निगम और मीडिया कर्मियों पर पथराव किया था. उपद्रवियों ने आगजनी भी की थी. हिंसक घटना के संबंध में हल्द्वानी और बनभूलपुरा थाने में अलग-अलग मामले पंजीकृत हैं.
हिंसा के संबंध में कई नामजद आरोपियों के ही करीब पांच हजार से अधिक अज्ञात उपद्रवियों के खिलाफ मुकदमा पंजीकृत किया गयाहै. वीडियो, फोटो और सीसीटीवी कैमरों की मदद से अज्ञात आरोपियों की तलाश की जा रही है. एसएसपी ने बताया नामजद सभी आरोपियों को पहले ही गिरफ्तार कर जेल भेजा जा चुका है. हिंसा के कई आरोपी अभी भी फरार चल रहे हैं. जिनकी धर पकड़ के लिए पुलिस की टीम में गठित की गई है.
ये भी पढ़ें: हल्द्वानी हिंसा: अब्दुल मलिक के ड्राइवर समेत तीन गिरफ्तार, अभी तक 92 लोग अरेस्ट