ETV Bharat / state

नोएडा: आचार संहिता के बीच कार में मिली ढाई लाख की नकदी, पुलिस ने हिरासत में लिया - Noida Police begins action - NOIDA POLICE BEGINS ACTION

नोएडा में स्टेटिक सर्विलांस टीम ने चेकिंग के दौरान एक कार से ढाई लाख रुपए बरामद किया है. पुलिस ने आयकर विभाग और चुनाव पर्यवेक्षक सहित अन्य विभागों को इसकी जानकारी दे दी है.

आचार संहिता के बीच कार में मिली ढाई लाख की नकदी
आचार संहिता के बीच कार में मिली ढाई लाख की नकदी
author img

By ETV Bharat Delhi Team

Published : Apr 3, 2024, 10:50 PM IST

नई दिल्ली/नोएडा: लोकसभा चुनाव को ध्यान में रखते हुए गठित की गई स्टेटिक सर्विलांस टीम ने मंगलवार देर रात चेकिंग के दौरान नोएडा में एक कार से ढाई लाख रुपए बरामद किया. रकम एक बिल्डर की बताई जा रही है. चुनाव को देखते हुए महज 50 हजार रुपए कैश लेकर चलने की अनुमति है. अगर इससे ज्यादा रकम मिलती है तो पूरा ब्यौरा और दस्तावेज साथ रखना होगा.

बुधवार को सेक्टर-126 थाना प्रभारी ने बताया कि महामाया फ्लाईओवर के पास मंगलवार रात 11 बजकर 45 मिनट पर एक कार से ढाई लाख रुपए बरामद हुए. रकम को सील कर दिया गया है. आयकर विभाग और चुनाव पर्यवेक्षक सहित अन्य विभागों को इसकी जानकारी दे दी गई है. कार मालिक का कहना है कि वह मजदूरों को भुगतान करने के लिए कैश लेकर जा रहा था.

ऑटो सवार युवती का आईफोन लूटा: सेक्टर-71 स्थित मेट्रो अपार्टमेंट के पास बाइक सवार बदमाशों ने ऑटो सवार युवती का आईफोन लूट लिया. मीडियाकर्मी युवती ने मामले की शिकायत बुधवार को फेज तीन पुलिस से की है. शिकायत में दिल्ली निवासी मानवी सिंह ने बताया कि बीते दिनों वह मास्टर्स की प्रवेश परीक्षा देने के लिए सेक्टर-62 जा रही थी. वह जैसे ही सेक्टर-71 के पास पहुंची पीछे से आए बाइक सवार बदमाशों ने झपट्टा मारकर युवती का आईफोन लूट लिया. पुलिस ने अज्ञात बदमाशों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है.

नोफा की सचिव से बैग लूटने का प्रयास: सेक्टर-50 में नोफा की सचिव से बैग लूट का प्रयास किया गया. गनीमत रही कि बैग जमीन पर गिर गया और इस दौरान बदमाश फरार हो गए. रमिता चोपड़ा तनरेजा एसोसिएशन की सचिव हैं. मंगलवार शाम सात बजे वह अपनी महिला मित्र के साथ बाजार जा रही थीं. जैसे ही वह सेक्टर-50 के एफ ब्लाक में मदर डेयरी के पास पहुंचीं तो बाइक सवार बदमाशों ने उनका बैग छीनने का प्रयास किया.

नई दिल्ली/नोएडा: लोकसभा चुनाव को ध्यान में रखते हुए गठित की गई स्टेटिक सर्विलांस टीम ने मंगलवार देर रात चेकिंग के दौरान नोएडा में एक कार से ढाई लाख रुपए बरामद किया. रकम एक बिल्डर की बताई जा रही है. चुनाव को देखते हुए महज 50 हजार रुपए कैश लेकर चलने की अनुमति है. अगर इससे ज्यादा रकम मिलती है तो पूरा ब्यौरा और दस्तावेज साथ रखना होगा.

बुधवार को सेक्टर-126 थाना प्रभारी ने बताया कि महामाया फ्लाईओवर के पास मंगलवार रात 11 बजकर 45 मिनट पर एक कार से ढाई लाख रुपए बरामद हुए. रकम को सील कर दिया गया है. आयकर विभाग और चुनाव पर्यवेक्षक सहित अन्य विभागों को इसकी जानकारी दे दी गई है. कार मालिक का कहना है कि वह मजदूरों को भुगतान करने के लिए कैश लेकर जा रहा था.

ऑटो सवार युवती का आईफोन लूटा: सेक्टर-71 स्थित मेट्रो अपार्टमेंट के पास बाइक सवार बदमाशों ने ऑटो सवार युवती का आईफोन लूट लिया. मीडियाकर्मी युवती ने मामले की शिकायत बुधवार को फेज तीन पुलिस से की है. शिकायत में दिल्ली निवासी मानवी सिंह ने बताया कि बीते दिनों वह मास्टर्स की प्रवेश परीक्षा देने के लिए सेक्टर-62 जा रही थी. वह जैसे ही सेक्टर-71 के पास पहुंची पीछे से आए बाइक सवार बदमाशों ने झपट्टा मारकर युवती का आईफोन लूट लिया. पुलिस ने अज्ञात बदमाशों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है.

नोफा की सचिव से बैग लूटने का प्रयास: सेक्टर-50 में नोफा की सचिव से बैग लूट का प्रयास किया गया. गनीमत रही कि बैग जमीन पर गिर गया और इस दौरान बदमाश फरार हो गए. रमिता चोपड़ा तनरेजा एसोसिएशन की सचिव हैं. मंगलवार शाम सात बजे वह अपनी महिला मित्र के साथ बाजार जा रही थीं. जैसे ही वह सेक्टर-50 के एफ ब्लाक में मदर डेयरी के पास पहुंचीं तो बाइक सवार बदमाशों ने उनका बैग छीनने का प्रयास किया.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.