ETV Bharat / state

नोएडा के एक घर में सीवर साफ करने के दौरान दो मजदूरों की मौत, जहरीली गैस की चपेट में आए - 2 Laborers died In sewer tank - 2 LABORERS DIED IN SEWER TANK

2 Laborers died In sewer tank: नोएडा में सीवर की सफाई के दौरान दो मजदूरों की मौत हो गई. बताया जा रहा है कि एक शख्स ने इन दोनों को अपने घर पर सीवर टैंक की सफाई के लिए बुलाया था. सीवर में घुसते ही गैस की चपेट में आने से दोनों की जान चली गई.

घर में सीवर सफाई के दौरान दो मजदूरों की मौत,
घर में सीवर सफाई के दौरान दो मजदूरों की मौत (Source: Etv Bharat Noida Reporter)
author img

By ETV Bharat Delhi Team

Published : May 4, 2024, 10:42 AM IST

Updated : May 4, 2024, 11:01 AM IST

नई दिल्ली/नोएडा: नोएडा के थाना सेक्टर 20 क्षेत्र के सेक्टर 26 में सीवर सफाई के दौरान दो मजदूरों की जान चली गई. दरअसल एक शख्स ने सीवर सफाई के लिए इन मजदूरों को अपने घर बुलाया था. मजदूर सीवर की सफाई करने के लिए जैसे ही अंदर गये. वहां जहरीली गैस की चपेट में आने से दोनों बेहोश हो गए. जिन्हें आनन फानन में नजदीक के निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया. जहां इलाज के दौरान दोनों की मौत हो गई.

घटना की जानकारी होने पर आज शनिवार को पुलिस मौके पर पहुंची और दोनों शव को कब्जे में लेकर पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए भेजा. वहीं इस घटना में परिजनों ने हत्या का आरोप लगाया है.

सीवर की सफाई करते समय दो मजदूरों की मौत

थाना सेक्टर 20 के प्रभारी निरीक्षक डीपी शुक्ला ने बताया कि सुमित चावला, पुत्र प्रदीप कुमार चावला निवासी A94 सेक्टर 26 नोएडा ने नूनी मंडल(मजदूर) जो ग्राम भूचली पश्चिम बंगाल का रहने वाला है और नोएडा सेक्टर 9 की झुग्गी थाना फेस 1 में रहता है साथ ही तपन मंडल(मजदूर) पुत्र नानी मंडल निवासी ग्राम कालीबाड़ी थाना भूचली मालदा पश्चिम बंगाल जो सेक्टर 9 थाना फेस 1 का रहने वाला है, को अपने घर में बने सेफ्टी टैंक की सफाई के लिए बुलाया गया था. दोनों सफाई के लिए सेफ्टी टैंक में घुस गए. जहरीली गैस से दोनों बेहोश हो गए. जिन्हें निकलवा कर कैलाश हॉस्पिटल सेक्टर 27 में भेजा गया. जहां दोनों की मौत हो गई है. दोनो मृतकों के परिजनों को सूचना दे दी गई है. पुलिस मामले में कानूनी कार्रवाई कर रही है.

पुलिस का बयान
सेफ्टी टैंक में दो मजदूरों की हुई मौत के संबंध में पुलिस का कहना है कि पीड़ित पक्ष द्वारा किसी प्रकार की कोई तहरीर फिलहाल नहीं दी गई है. घर वालों के तरफ से तहरीर प्राप्त होने के बाद अग्रिम विधि कार्रवाई की जाएगी. इस मामले में मजदूरों को बुलाने वाले मकान मालिक सहित अन्य लोगों से पूछताछ की जा रही है. सभी पहलुओं को ध्यान में रखते हुए मामले की जांच की जाएगी.

ये भी पढ़ें- विदेश में नौकरी के नाम पर करोड़ों की ठगी करने वाले 2 आरोपी गिरफ्तार, हरियाणा से राजस्थान तक फैला था जाल - Fraud In The Name Of Abroad Jobs

ये भी पढ़ें- लखनऊ में सीवरलाइन साफ करने उतरे दो सफाई कर्मचारियों की मौत, लापरवाही के चलते इंजीनियर सस्पेंड

ये भी पढ़ें- दिल्ली में नालियों, सीवर और सेप्टिक टैंक की बंद होगी मैनुअल सफाई, जानिए क्या होगी व्यवस्था

नई दिल्ली/नोएडा: नोएडा के थाना सेक्टर 20 क्षेत्र के सेक्टर 26 में सीवर सफाई के दौरान दो मजदूरों की जान चली गई. दरअसल एक शख्स ने सीवर सफाई के लिए इन मजदूरों को अपने घर बुलाया था. मजदूर सीवर की सफाई करने के लिए जैसे ही अंदर गये. वहां जहरीली गैस की चपेट में आने से दोनों बेहोश हो गए. जिन्हें आनन फानन में नजदीक के निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया. जहां इलाज के दौरान दोनों की मौत हो गई.

घटना की जानकारी होने पर आज शनिवार को पुलिस मौके पर पहुंची और दोनों शव को कब्जे में लेकर पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए भेजा. वहीं इस घटना में परिजनों ने हत्या का आरोप लगाया है.

सीवर की सफाई करते समय दो मजदूरों की मौत

थाना सेक्टर 20 के प्रभारी निरीक्षक डीपी शुक्ला ने बताया कि सुमित चावला, पुत्र प्रदीप कुमार चावला निवासी A94 सेक्टर 26 नोएडा ने नूनी मंडल(मजदूर) जो ग्राम भूचली पश्चिम बंगाल का रहने वाला है और नोएडा सेक्टर 9 की झुग्गी थाना फेस 1 में रहता है साथ ही तपन मंडल(मजदूर) पुत्र नानी मंडल निवासी ग्राम कालीबाड़ी थाना भूचली मालदा पश्चिम बंगाल जो सेक्टर 9 थाना फेस 1 का रहने वाला है, को अपने घर में बने सेफ्टी टैंक की सफाई के लिए बुलाया गया था. दोनों सफाई के लिए सेफ्टी टैंक में घुस गए. जहरीली गैस से दोनों बेहोश हो गए. जिन्हें निकलवा कर कैलाश हॉस्पिटल सेक्टर 27 में भेजा गया. जहां दोनों की मौत हो गई है. दोनो मृतकों के परिजनों को सूचना दे दी गई है. पुलिस मामले में कानूनी कार्रवाई कर रही है.

पुलिस का बयान
सेफ्टी टैंक में दो मजदूरों की हुई मौत के संबंध में पुलिस का कहना है कि पीड़ित पक्ष द्वारा किसी प्रकार की कोई तहरीर फिलहाल नहीं दी गई है. घर वालों के तरफ से तहरीर प्राप्त होने के बाद अग्रिम विधि कार्रवाई की जाएगी. इस मामले में मजदूरों को बुलाने वाले मकान मालिक सहित अन्य लोगों से पूछताछ की जा रही है. सभी पहलुओं को ध्यान में रखते हुए मामले की जांच की जाएगी.

ये भी पढ़ें- विदेश में नौकरी के नाम पर करोड़ों की ठगी करने वाले 2 आरोपी गिरफ्तार, हरियाणा से राजस्थान तक फैला था जाल - Fraud In The Name Of Abroad Jobs

ये भी पढ़ें- लखनऊ में सीवरलाइन साफ करने उतरे दो सफाई कर्मचारियों की मौत, लापरवाही के चलते इंजीनियर सस्पेंड

ये भी पढ़ें- दिल्ली में नालियों, सीवर और सेप्टिक टैंक की बंद होगी मैनुअल सफाई, जानिए क्या होगी व्यवस्था

Last Updated : May 4, 2024, 11:01 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.