टोंक: जिले से गुजरते नेशनल हाइवे पर तेज रफ्तार ट्रैक्टर-ट्रॉली ने बाइक को टक्कर मार दी. इस हादसे में दो युवकों की मौत हो गई, जबकि एक गंभीर घायल हो गया. हादसे की सूचना पर ऊर्जा मंत्री हीरालाल नगर अस्पताल पहुंचे.
दरअसल, बरौनी थाना थानांतर्गत हाइवे बनास पुलिया से पहले तेज रफ्तार ट्रैक्टर-ट्रॉली ने मोटरसाइकिल को टक्कर मार दी. इससे उस पर सवार दो युवकों की मौके पर ही मौत हो गई. वहीं बाइक पर सवार तीसरा गंभीर रूप से घायल हो गया. तीनों को अस्पताल पहुंचाया गया. जहां बारां निवासी इंद्रराज (30) पुत्र सत्यनारायण पांचाल और दुर्गाशंकर (32) पुत्र रमेश चंद पांचाल को मृत घोषित कर दिया गया. वहीं घायल बलता रोड कोटा निवासी सूरज पुत्र सुरेश मेघवाल को दोनों हाथों व पैर में फैक्चर है.
पढ़ें: अनियंत्रित कार बाइक को टक्कर मारकर ट्रैक्टर से भिड़ी, एक की मौत, 5 गंभीर घायल
वहीं जयपुर से कोटा जा रहे प्रदेश के ऊर्जा मंत्री और टोंक जिला प्रभारी हीरालाल नागर को जब घटना के बारे में जानकारी मिली, तो वह भी अस्पताल पहुंचे और घायल से मुलाकात की. हादसे में घायल व मृतक जयपुर विद्युत भवन में कारपेंटर का काम कर रहे थे. वे अपनी मोटरसाइकिल से जयपुर से कोटा जा रहे थे, लेकिन बनास पुलिया के पास नेशनल हाइवे 52 चिरोंज कट पर वैष्णो देवी मंदिर के सामने तेज रफ्तार ट्रैक्टर-ट्रॉली की चपेट में आ गए. ट्रैक्टर-ट्रॉली की रफ्तार इतनी तेज थी कि मोटरसाइकिल को टक्कर मारने के बाद वह भी पलट गई.
पढ़ें: तेज रफ्तार ट्रैक्टर ने मारी बाइक को टक्कर, एक की मौत, 3 घायल
बता दें कि मंत्री हीरालाल नागर जयपुर से कोटा की तरफ जा रहे थे. निवाई के पास से गुजरने के दौरान उन्हें हादसे की जानकारी मिली. तीनों युवक जयपुर विद्युत भवन में काम कर रहे थे और उनके विभाग का मामला होने के कारण मंत्री खुद अस्पताल पहुंचे. जहां मौजूद चिकित्सा अधिकारियों को घायल का समुचित उपचार और पुलिस अधिकारी को अन्य विधिक कार्रवाई के निर्देश दिए. बरौनी थाना एसआई नूर मोहम्मद ने बताया कि हादसे में दो की मौत हो गई. एक गंभीर घायल हो गया. ट्रैक्टर-ट्रॉली को जब्त कर लिया गया है.