डूंगरपुर: जिले के चितरी थाना क्षेत्र के बडगी गांव में जमीनी विवाद में दो पक्ष आपस में भीड़ गए. इस दौरान एक पक्ष के युवक ने दूसरे पक्ष के बुजुर्ग की लाठी से पीट-पीट कर हत्या कर दी. दोनों पक्षों के बीच हुए विवाद का सीसीटीवी फुटेज भी सामने आया है. जिसमे दोनों पक्षों के आपस में भिड़ने व बुजुर्ग पर हमले की घटना कैद हुई है. फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुटी है.
जिले के चितरी थाने के थानाधिकारी परमेश्वर पाटीदार ने बताया कि बडगी निवासी संगीता पाटीदार ने रिपोर्ट दी है. रिपोर्ट में बताया कि कल उनके पट्टेशुदा जमीन पर बडगी निवासी उनके पड़ोसी सिराग पाटीदार, वंशिका पाटीदार, गीता, प्रियंका और धापू पाटीदार निर्माण कार्य करवा रहे थे. जिस पर उसने और उसके 72 वर्षीय ससुर मानजी पाटीदार ने निर्माण कार्य करने के लिए मना किया और उन्हें रोकने की कोशिश की. जिस पर सिराग पाटीदार सहित अन्य लोगों ने उनके साथ मारपीट शुरू कर दी.
पढ़ें: मामूली से विवाद में दो पक्षों में जमकर हुआ पथराव, बाजार में मची अफरा-तफरी - Stone pelting in dholpur
इस बीच संगीता के ससुर मानजी पाटीदार भी बीच-बचाव के लिए आए. इस दौरान सिराग ने उन पर लाठी से हमला कर दिया. जिस पर उनके सिर व शरीर पर गहरी चोट लगी, जिससे वह गंभीर घायल हो गए. जिन्हें सागवाडा के एक निजी अस्पताल में भर्ती करवाया गया. वहीं आज सुबह उपचार के दौरान मानजी की मौत हो गई. सूचना पर पुलिस अस्पताल पहुंची और शव को सागवाडा अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया.