डूंगरपुर. डूंगरपुर जिले के साबला थाना क्षेत्र के भोड़न का वेला गांव में बकरियां चराने गई 2 सहेलियों की भीखाभाई नहर में डूबने से मौत हो गई. एक किशोरी 12वीं की छात्रा थी. जबकि दूसरी युवती थर्ड ईयर की छात्रा थी. पुलिस ने पोस्टमार्टम के बाद दोनों के शव परिजनों को सौंप दिए हैं.
डूंगरपुर जिले के साबला थानाधिकारी राकेश कटारा ने बताया कि भोड़न का वेला निवासी 24 वर्षीय सपना पुत्री नाथू और 16 वर्षीय लक्ष्मी पुत्री मालिया दोनों शनिवार को बकरियां चराने घर से गई थीं. इस दौरान भीखाभाई नहर के पास दोनों बकरियां चरा रही थीं. अचानक लक्ष्मी का पैर फिसल गया और वह नहर में गिरने लगी. इस दौरान सपना उसे बचाने लगी. जिस पर दोनों का बैलेंस बिगड़ गया और दोनों नहर में गिर गई.
पढ़ें: नहर में नहाने गए चार बच्चे डूबे, दो की हुई मौत, 2 सेफ
नहर में डूबने से दोनों की मौत हो गई. घटना की सूचना पर मौके पर लोगों की भीड़ लग गई. वहीं साबला थाना पुलिस भी मौके पर पहुंची. पुलिस ने ग्रामीणों की मदद से दोनों शवों को नहर से बाहर निकाला. वहीं दोनों शवों को आसपुर अस्पताल की मोर्चरी में रखवाए गए. इसके बाद पुलिस ने दोनों शवों का पोस्टमार्टम करवाकर शव परिजनों को सुपुर्द कर दिया है. वहीं पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.